Samajwadi Sathi

Samajwadi Sathi समाजवादी समर्थक
(1)

17/09/2025
06/09/2025

जिसके पिता 3 बार मुख्यमंत्री यूपी भारत सरकार मे रक्षामंत्री रहे हो जो खुद मुख्यमंत्री रहा हो उस पर टोटी का आरोप लगाना सिर्फ जातीय नफरत और छवि खराब करना ही उद्देश्य है.

04/09/2025

बेटा PET के लिए पढ़ रहा है और बाप TET के लिए, गजब संयोग है🤣
उत्तर प्रदेश ✍️

02/09/2025

परिवार वाद सिर्फ सपा और राजद में है,

अमित शाह, गडकरी और राजनाथ सिंह के लड़के तो भट्टे पर मजदूरी करते हैं..!!!

02/09/2025

चौकीदार.......है !

खाली जगह भरें

आज  #बिहार, आरा के पास   #भोजपुर में चार लड़के काली कमीज पहन कर राहुल गांधी को काले झंडे दिखा रहे थे।  ये थे युवा मोर्चा...
30/08/2025

आज #बिहार, आरा के पास #भोजपुर में चार लड़के काली कमीज पहन कर राहुल गांधी को काले झंडे दिखा रहे थे।
ये थे युवा मोर्चा के विभु जैन, जिला उपाध्यक्ष हर्ष राज मंगलम, जिला महामंत्री आदित्य सिंह, महाराणा प्रताप और विकास तिवारी (जिला मंत्री) ।
राहुल जी ने जीप रोकी और उन्हें बुलाया, संघी भीरू पूंछ दबा कर भागने लगे - एक लड़का पकड़ में आया , राहुल जी ने उसे जीप पर ऊपर चढ़ाया और उससे पूछा कि वह क्यों नाराज है? तब नेता जी का गला सूख गया, कंठ से आवाज़ नहीं निकली। कहने लगा पीएम की मां को गाली दीया गया । राहुल जी ने पूछा क्या मैंने दी? मेरी उपस्थिति में दी? मेरे किसी नेता ने दी?? कोई जवाब नहीं था।
राहुल ने अपना मुद्दा समझाया, पानी पिलाया चॉकलेट दी। किराए का संघी आंख नीची कर चला गया।

राहुल ने साफ कहा कि कोई इनके साथ मारापीटी औऱ दुर्व्यवहार नहीं करेगा।
हालांकि भाड़े के चैनलों को मसाला मिल गया कि राहुल गांधी का जबरदस्त विरोध!!
चार थे बस।
कल कोलकाता और पटना में उपद्रव करने वाले संघी लम्पटों! यह है गांधी का तरीका। तुम डंडे, उत्पात, पुलिस से देश कों हाँकना चाहते हो। गांधी आपकी समस्या सुनता है। विचार करता है।

UP वाला भैया, बिहार में भी सिस्टम हैंग कर दिया...🙏जय समाजवाद
29/08/2025

UP वाला भैया, बिहार में भी सिस्टम हैंग कर दिया...🙏

जय समाजवाद

Address

Ambedkar Nagar
224125

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samajwadi Sathi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samajwadi Sathi:

Share