23/05/2021
जिला सूरजपुर के कलेक्टर रणबीर शर्मा के खिलाफ आवेदक राजेश गुप्ता के पुत्र साहिल गुप्ता (पीड़ित) 13 वर्ष नाबालिक के पिता ने सूरजपुर थाने मे कराया FIR दर्ज |
जिला सूरजपुर के थाने मे आवेदक राजेश गुप्ता के नाबालिक पुत्र पीड़ित साहिल गुप्ता के साथ अनावेदक (जिला सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा) द्वारा अपने गॉर्ड से डण्डा लेकर गाली-गलौज करते हुए मार-पीट किये जाने के संबंध में FIR दर्ज कराया है। आवेदक राजेश गुप्ता के पुत्र साहिल गुप्ता जो 13 वर्ष का नाबालिक है, वह दिनांक 22/5/2021 दिन शनिवार को दोपहर लगभग 12 बजे, सूरजपुर के मेन रोड मेडिकल दुकान में आवेदक राजेश गुप्ता के लिए दवाई लेने गया था, दवाई लेकर जैसे ही वह घर आने को किया की वहीं कलेक्टर सूरजपुर रणबीर शर्मा अपने पुलिस अमले व अन्य प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ घूम रहे थे, कलेक्टर द्वारा आवेदक राजेश गुप्ता के पुत्र को अपने पास बुलाये पुछ-ताछ किये कि तुम कहां आये हो - तब आवेदक के पुत्र साहिल गुप्ता ने बताया कि सर मैं अपने पिता के लिए दवाई लेने आया हूँ तब फिर जिला कलेक्टर के द्वारा यह कहते हुए कि लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से घूम रहे हो और दवाई लेने का बहाना बना रहे हो, जब आवेदक राजेश गुप्ता का पुत्र बताया कि सर मैं झूठ नहीं बोल रहा हूँ, तब कलेक्टर अपने सुरक्षा गार्ड के हाथ में रखे डण्डे को लेकर स्वयं आवेदक के पुत्र के साथ मार-पीट करने लगे व कहने लगे कि तुम जानते नहीं हो मैं यहां का कलेक्टर हूँ और मूझसे बहसबाजी करते हो। कलेक्टर के द्वारा डण्डा मारने से आवेदक साहिल गुप्ता के बायें पैर के ऐड़ी के पास चोट लगी है, जो उसका पैर सूज गया है वह ठीक ढंग से चल फिर नहीं पा रहा है। चूंकि मार-पीट करने वाले जिले के कलेक्टर के पद पर है जिसके डर से आवेदक राजेश गुप्ता ने घटना की तत्काल रिपोर्ट नहीं की थी। आज इसकी रिपोर्ट कराई। उपरोक्त घटना को लेकर कलेक्टर सूरजपुर रणबीर शर्मा के विरूद्व
प्रथम सूचना पत्र दर्ज करते हुए उचित कार्यवाही किये जाने की मांग कि गई है तथा FIR दर्ज कराया गया है |