GG News

GG News जुड़िये दैनिक घटती - घटना न्यूज़ के साथ..'बेबाक और बेखौफ' निर्भीक एवं निरपेक्ष जनहित में बेबाक राय...
(1)

29/10/2025

छत्तीसगढ़ के CM के स्वागत में बवाल — अम्बिकापुर में कार्यकर्ताओं के बीच झड़प!

29/10/2025
29/10/2025
29/10/2025

सूरजपुर के Green Valley School का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें छात्रों द्वारा आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग दिखा है। इस बीच एक अहम सवाल उभर कर आया है — क्या स्कूल परिसर में बच्चों को मोबाइल फोन लाने और उपयोग करने की अनुमति दी जाती है?


DISCLAIMER

इस विडियो में बयान/राय/विचार आदि के लिए वक्ता (Speaker, Public, Panelist) खुद जिम्मेदार है। चैनल का इससे कोई सरोकार नहीं है। इस विडियो में लोगो के द्वारा बोले गए तथ्यों की पुष्टि 'GG News' नहीं करता है।

27/10/2025

आस्था और श्रद्धा का महापर्व छठ पूजा आज पूरे उल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है। हजारों श्रद्धालु घाटों पर पहुँचकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित कर रहे हैं और छठी मइया से अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे है

26/10/2025

आस्था बनाम प्रशासन! छठ पर्व पर गड्ढों ने रोकी श्रद्धा की राह"

"छठ महापर्व के बीच सड़क बनी मुसीबत! सरगुजा में फूटा आक्रोश"
सरगुजा में सड़क पर आस्था की परीक्षा — विरोध का ये नया अंदाज़!"
#सरगुजा

25/10/2025

🚨 ड्राइवरों की चेतावनी — अगर माँगें नहीं मानी गईं तो सड़कों पर नहीं चलेगी कोई गाड़ी!
#

25/10/2025

छत्तीसगढ़ में 25 अक्टूबर 2025 से अनिश्चितकालीन चक्का जाम की घोषणा की गई है। यह आंदोलन छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ के तत्वाधान में होगा। महासंघ ने अपनी 10 प्रमुख माँगों को लेकर यह कदम उठाया है।

25/10/2025

छत्तीसगढ़ के सभी ड्राइवर एकजुट होकर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे हैं। महासंघ ने राज्य सरकार से 10 अहम माँगें रखी हैं, जिनमें प्रमुख माँगें हैं —
1. पूरे छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाए।
2. राज्य में ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का गठन किया जाए।
3. ड्राइवरों की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा कानून बनाया जाए।
4. सड़क दुर्घटना में ड्राइवर की मृत्यु होने पर परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाए।
5. दुर्घटना में घायल ड्राइवर के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा मिले।
6. 1 सितंबर को ड्राइवर दिवस घोषित किया जाए और ड्राइवरों के बच्चों की शिक्षा का प्रबंध हो।
7. ड्राइवरों के लिए हेल्थ कार्ड और पेंशन सुविधा शुरू की जाए।
8. 55 वर्ष से ऊपर के ड्राइवरों को पेंशन राशि दी जाए।
9. BNS की धारा 105 जिसमें 10 साल की सज़ा का प्रावधान है, उसे रद्द किया जाए।

महासंघ का कहना है कि जब तक उनकी माँगें पूरी नहीं होतीं, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

📰 जनता की आवाज़ ने बनाई इतिहास — GG News  की खबर पहुँची 15 लाख से ज़्यादा लोगों तक!✊ एक सवाल जिसने हिला दी कानून, ईमानदा...
23/10/2025

📰 जनता की आवाज़ ने बनाई इतिहास — GG News की खबर पहुँची 15 लाख से ज़्यादा लोगों तक!

✊ एक सवाल जिसने हिला दी कानून, ईमानदारी और सिस्टम की नींव!
https://www.instagram.com/reel/DQBU3yCk6bA/?igsh=MTRucndqdXJodzMzbA==

एक बड़ा सवाल कानून, ईमानदारी और सिस्टम की साख पर!
https://www.facebook.com/share/r/1asYsgY4ZU/
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻

आप सभी का सहयोग और साथ यूं बना रहे।

इसका शानदार प्रभावशाली आर्टिकल बनाकर भेजें

सच की ताकत तब दिखती है जब आवाज जनता की बन जाती है!
GG NEWS चैनल पर प्रसारित खबर —
“एक बड़ा सवाल: कानून, ईमानदारी और सिस्टम की साख पर!”
ने जनमानस में ऐसी गूंज पैदा की कि यह खबर 1.5 मिलियन (15 लाख) दर्शकों तक पहुँच गई!

सैकड़ों साथियों ने इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया,
और आज यही आवाज़ — GG NEWS अख़बार के एक पूरे पेज पर स्थान पाकर
जनजागरण का प्रतीक बन गई है।

यह उपलब्धि सिर्फ़ एक चैनल की नहीं, बल्कि हर उस नागरिक की जीत है जो सच, ईमानदारी और न्याय पर भरोसा रखता है।
यह साबित करता है कि जब जनता एकजुट होकर बोलती है, तो व्यवस्था को भी अपने आईने में झाँकना पड़ता है।

🙏 GG NEWS परिवार उन सभी साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करता है
जिन्होंने इस सच्चाई की लड़ाई में साथ दिया, खबर को शेयर किया,
और लोकतंत्र की आवाज़ को मज़बूत किया।

💬 आइए, इस मिशन को और आगे बढ़ाएँ —
क्योंकि सच की गूंज तभी तक जीवित रहती है, जब हम सब मिलकर उसे आवाज़ देते हैं!

Address

Ambikapur
497001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GG News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to GG News:

Share