Singrauli District Bureau Chief & media In-Charge

Singrauli District Bureau Chief & media  In-Charge BNN news private limited ambikapur

नई दिशा,नई उषा बिएनएन और सिएनएन का जमिनी तौर पर तथा चौतरफा समाज जागृती अभियानसमाज को नई दिशा देने का हमारा संकल्पनई उषा ...
30/05/2022

नई दिशा,नई उषा

बिएनएन और सिएनएन का जमिनी तौर पर तथा चौतरफा समाज जागृती अभियान

समाज को नई दिशा देने का हमारा संकल्प
नई उषा का आरंभ

चलो नये समाज निर्माण की ओर

हम सब का एक ही नारा, अश्लीलता मुक्त हो भारत हमारा

यह अभियान अश्लीलता मुक्त से संबंधित है।
भारतीय संस्कृति से सभी धर्म, संप्रदाय सभी धार्मिक संगठन हमारे भारतीय संस्कृति से जुड़ने के लिए हम सभी देशवासियों को आवाहन करते है।

नवसमाज निर्माण के लिए,
उच्च विचार धारा के लोगों के समर्थन और उनके तेजस्वी विचारों की आवश्यकता,
अश्लिलता मुक्त समाज को अपेक्षित तथा अतिआवश्यक है।

इसिलिए अब हम सरकार को नम्र निवेदन करते है की, अश्लीलता पर बैन लगायें ।और इसके लिए सख्त कानून तुरंत बनाये। जिससे महिलाओं के प्रति होनेवाले अपराध रुक सके। और वह सुरक्षित रहे।

हमारी संस्कृति हमारी विरासत,लेकर आये है... बीएनएन और सीएनएन के संग।

साथीयों,
मंजिल भी जिद्दी है ,रास्ते भी जिद्दी है।
हौसले भी जिद्दी है ।
देखते हैं कल क्या होगा ?

हमारे पत्रकार साथियों, अपने आप से प्यार करते हो तो घर पर बैठो,
और अगर अपने भारत देश से प्यार करते हो अपने समाज से प्यार करते हो तो डरो मत
घर से निकलो ।
और...
हमारे समाज जागृती अभियान में जुड जावो।

अश्लिलता मुक्त भारतीय संस्कृति के निर्माण के लिए, तेजस्वी बनकर,
तलवार की धार जैसा तेज बनकर,
समाज सेवक बनकर...

समाज से अश्लीलता को जड़ से उखाड़ फेंको।

पत्रकार साथियों अब आप लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं है।
बीएनएन न्यूज अश्लीलता मुक्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अभियान में हमारे देश के सभी धर्म, जाति, संप्रदाय व उच्च पदों पर बैठे सभी अधिकारी, कर्मचारी, महिलाओं व पुरुषों का आशीर्वाद व समर्थन तथा सहयोग से तेजस्वी युग का निर्माण हो रहा है।

बीएनएन न्यूज अश्लीलता मुक्त भारत चाहता है ।

सरकार को अश्लील फिल्म, अश्लील पोस्टर ,अश्लील वेबसाइट पूर्ण रूप से बंद कर देना चाहिए, जिससे भारतीय संस्कृति का पुनर्निर्माण तथा बच्चों के उज्वल भविष्य का निर्माण हो सके।

बीएनएन और सीएनएन न्यूज मीडिया हाउस व परिवार संपूर्ण भारत वासियों को आभार व्यक्त करता है...
जो की आप लोगों ने सफलतापूर्वक सहयोग व समर्थन प्रदान करने का संकल्प किया है।

तो चलो साथियों,
नवसमाज निर्माण की ओर।

बीएनएन सबसे पहले...
एक ही नाम।
बीएनएन न्यूज ...आवो चले,
करते है,
आगामी कवरेज की सबसे बड़ी तैयारी!
सबसे मजबूत टीम के साथ,
सबसे पहले कदम!
सबसे पहले भारत में हम!

नये भारत की करो तैयारी,
आ रही है समाज परिवर्तन के लिए,बिएनएन और सिएनएन की टीम सारी।

आगे आगे देखिए,
होता है क्या ...?

जबरदस्त नियोजन के साथ,
नवसमाज निर्माण के लिए आ रहे है...
हमारे,
भारत सरकार द्वारा रजिस्टर,

दो न्यूज चैनल

बिएनएन...
सिएनएन...
न्यूज चैनल और परिवार...।

जय हिंद जय भारत...

आप सभी के,
प्रखर राष्ट्र प्रेमी तथा राष्ट्राभिमानी,

डायरेक्टर,
अजयकुमार पांडेय

एडिटर ओफ चिफ,
विनोदकुमार महाजन

*जीवन में अपना व्यक्तित्व शून्य रखिये ....... ताकि कोई उसमें कुछ भी घटा न सके*              *परंतु...* *जिसके साथ खड़े ह...
30/05/2022

*जीवन में अपना व्यक्तित्व शून्य रखिये ....... ताकि कोई उसमें कुछ भी घटा न सके*

*परंतु...*
*जिसके साथ खड़े हो जाएं ...... उसकी कीमत दस गुना बढ़ जाये*

*Good Morning*

Address

Ambikapur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Singrauli District Bureau Chief & media In-Charge posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category