Surguja Times

Surguja Times News & Media

https://surgujatimes.in/?p=1261
29/01/2023

https://surgujatimes.in/?p=1261

News Mainpart प्रभारी कलेक्टर श्री विश्वदीप ने कल शनिवार को मैनपाट महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने टेंट मुख.....

अम्बिकापुर -सुरगुजा  टाइम्स अपराध कर वाहन से भागने का प्रयास किया तो पकड़े जाएंगे अबवाहनों का नंबर रीडिंग करने वाले हाईट...
29/11/2022

अम्बिकापुर -सुरगुजा टाइम्स अपराध कर वाहन से भागने का प्रयास किया तो पकड़े जाएंगे अब

वाहनों का नंबर रीडिंग करने वाले हाईटेक कैमरे भी लग गए शहर में,24 घण्टे निगरानी भी सड़क सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस की ओर से पूरा प्रयास जारी है। सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी प्रक्रियाओं की भी जानकारी दी जा रही है।

अंबिकापुर। अंबिकापुर शहर की निगरानी अब हाइटेक तरीके से होने वाली है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों को आप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है। पुलिस कंट्रोल रूम में बड़ी एलइडी लगाई गई है। सभी कैमरों की तस्वीर यहां आ रही है। कर्मचारी लगातार इन तस्वीरों की निगरानी कर रहे हैं। संदिग्ध वाहनों की पहचान करने में मदद मिलेगी, साथ ही असामाजिक और अपराधिक घटनाओं में शामिल लोगों की पहचान में भी ये मददगार साबित होंगे।

सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि सड़क सुरक्षा के अलावा शहर सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए हम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक निगरानी केंद्र बना रहे हैं। शहर में 100 से भी अधिक कैमरे को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़कर पुलिस कंट्रोल रूम में इसका लाइव प्रसारण देख रहे हैं। शहर में तेज गति से वाहन चलाने और नियमों की अनदेखी करने वाले भी इस व्यवस्था से पकड़ में आएंगे। प्रमुख चौक—चौराहों पर ऐसे कैमरे लगाए जा रहे हैं जिससे वाहनों का नंबर प्लेट भी कैमरे में आ जाएगा।

हिट एंड रन के केस में भी यह अत्याधुनिक केंद्र आरोपित की पहचान सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगा। इससे अपराधी और असामाजिक तत्वों में भी मनोविज्ञानी दबाव बना रहेगा। तेज गति से वाहन चलाने वाले भी सतर्क होंगे। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को भी आसानी से पकड़ा जा सकेगा। इससे सड़क सुरक्षा को बल मिलेगा और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।उन्होंने बताया कि एक-दो माह के भीतर यह व्यवस्था पूर्ण हो जाएगी। इसके पूर्व जिले में हुई कई अपराधिक घटनाओं में सांलिप्त आरोपितों की पहचान सीसी कैमरों के माध्यम से ही हुई थी।

Ambikapur News: एसईसीएल की चोपड़ा कालोनी में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाने के कारण, करीब दो करोड़ लागत से निर्मित डोमेस्टि...
23/11/2022

Ambikapur News: एसईसीएल की चोपड़ा कालोनी में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाने के कारण, करीब दो करोड़ लागत से निर्मित डोमेस्टिक इनफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट शुरू होते ही ध्वस्त हो गया था। अब एक बार फिर ट्रीटमेंट प्लांट का नवीनीकरण करने की तैयारी चल रही है।

SURESH GAIN (PRIME TIME TODAY)

एसईसीएल की बिश्रामपुर स्थित श्रमिक कालोनियों के 23 आवासों समेत केंद्रीय चिकित्सालय, महाप्रबंधक कार्यालय एवं कंपनी के अन्य भवनों के शौचालयों के अपशिष्ट को पाइप लाइन के जरिए सीवरेज प्लांट ले जाकर उसका परिशोधन कर स्वच्छ जल को नदी नालों में छोड़ने के उद्देश्य से ही दो दशक पूर्व चोपड़ा कालोनी में डोमेस्टिक इंफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट प्रारंभ कराया गया था। एक करोड़ 91 लाख रुपये लागत से निर्मित किए गए डोमेस्टिक ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ साल 2000 में किया गया था। ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य का ठेका हैदराबाद आंध्रप्रदेश की कंपनी मेसर्स रामकी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था। करीब दो करोड़ रुपये लागत से निर्मित उक्त ट्रीटमेंट प्लांट शुरूआती दौर से ही फ्लाप साबित हो गया था। दो करोड़ की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाने पर श्रमिक संगठनों ने इसकी कई बार शिकायत भी की थी।जांच में गड़बड़ी भी मिली थी, लेकिन कार्रवाई के बजाय मामले को फिर रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया था।

लाखों के कलपुर्जे गायब

प्रबंधकीय उदासीनता के कारण प्लांट खंडहर में तब्दील हो गया है। शुरुआती तीन चार माह के बाद से ही अनुपयोगी पड़े प्लांट से लाखों रुपये लागत के मशीनी कलपुर्जो के गायब होने के साथ ही खिड़की दरवाजे तक चोरी हो गए हैं। उसके बाद भी प्रबंधन को प्लांट से कोई सरोकार नहीं है।

कुमदा कालोनी में सीवरेज प्लांट तैयार

इधर क्षेत्र की कुमदा कालोनी में कंपनी के 11 सौ आवासी सहित कंपनी के अन्य भवन का अपशिष्ट लाइन के जरिए टीटमेंट प्लांट से जाकर उसका परिशोधन के स्वच्छ जल तैयार करने चार करोड़ से अधिक लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार हो गया है। इससका सोमवार को क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने विधिवत उद्घाटन भी कर दिया है। वही रेहर कालोनी में भी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य जारी है।
@खर्चहोंगेदोकरोड़रुपये #खर्चहोंगेदोकरोड़रुपये

जिले के दूरस्थ बिहारपुर नवाटोला मुख्य मार्ग की खस्ताहाल स्थिति से क्षेत्र के लोग नाराज हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा के महीन...
19/11/2022

जिले के दूरस्थ बिहारपुर नवाटोला मुख्य मार्ग की खस्ताहाल स्थिति से क्षेत्र के लोग नाराज हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा के महीनों बाद भी इसमें कोई सुधार नहीं किया गया है। क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील सड़क मार्ग में आवागमन करने मजबूर होना पड़ रहा है।

सूरजपुर (Prime Time Today)। जिले के दूरस्थ बिहारपुर नवाटोला मुख्य मार्ग की खस्ताहाल स्थिति से क्षेत्र के लोग नाराज हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा के महीनों बाद भी इसमें कोई सुधार नहीं किया गया है। क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील सड़क मार्ग में आवागमन करने मजबूर होना पड़ रहा है। बता दें कि बिहारपुर ओड़गी क्षेत्र जिले का दूरस्थ क्षेत्र है। यहां के ग्रामीण सरकार के तमाम दावों के बावजूद आज पर्यंत सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं के मोहताज है। पूरे क्षेत्र के अधिकांश सड़क मार्गों की स्थिति दयनीय है और सड़कों की खस्ताहाल स्थिति के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

बिहारपुर-नवाटोला मार्ग की लंबाई 34.25 किलोमीटर है। तत्कालीन भाजपा सरकार के कार्यकाल में साल 2008 में इसी मार्ग में बिहारपुर से रसौकी तक पीएमजीएसवाई के अंतर्गत ठेकेदार के माध्यम से 23 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करोड़ों रुपए लागत से कराया गया था, किंतु गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य के कारण चार साल में ही जगह-जगह से सड़क उखड़ गई और सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। सड़क मार्ग में निर्माणाधीन पुल पुलियों की स्थिति भी दयनीय हो गई है। यह कार्य भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के वित्तीय सहायता से क्रियान्यवित परियोजना से कराया गया था।

उड़ती धूल व गड्ढे परेशानी का कारण

इस मार्ग सरहदी जिले कोरिया से जोड़ने वाला मार्ग है। इस मार्ग से जिले के सुदूरवर्ती ग्राम बैजनपाठ, खोइर, लुल्ह, अवन्तिकापुर, कोलुहा, महौली, चोंगा, करौंटी, खैरा, कछवारी, मुड़वनिया, उमझर, रामगढ़, रसौकी जैसे अनेकों गांव के ग्रामीण बमुश्किल आना जाना करते हैं। खस्ताहाल मार्ग में उड़ती धूल और गड्ढों के कारण लोग परेशान हैं। सड़क नवीनीकरण की मांग भी लंबे समय से की जा रही है।

शिलान्यास के डेढ़ साल बाद भी कार्य शुरू नहीं

डेढ़ साल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिहारपुर से रसौकी तक 23.90 किलोमीटर लंबी सड़क के तीन करोड़ 37 लाख की लागत से नवीनीकरण संधारण कार्य का वर्चुअल शिलान्यास 16 जून 2021 को किया था। यह मार्ग पीएमजीएसवाई के अधीन है। शिलान्यास के डेढ़ साल बाद भी निविदा प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने से आज पर्यंत कार्य शुरू नही हो सका। बता दें कि बिहारपुर से रसौकी तक सड़क निर्माण के लिए 20 करोड़ का अनपुरक बजट वर्ष 2022 - 23 में पेश किया गया। विगत सात मई को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बिहारपुर में मुख्यमंत्री बघेल ने उक्त सड़क निर्माण की घोषणा भी की थी। इसके बावजूद कार्य शुरू नही हो सका।
#मुख्यमंत्रीकीघोषणाकेमहीनोंबादभीइसमेंकोईसुधारनहीं

SURESH GAIN (Prime Time Today)अंबिकापुर शहर के सबसे पुराने शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र को एक दिन का...
18/11/2022

SURESH GAIN (Prime Time Today)

अंबिकापुर शहर के सबसे पुराने शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र को एक दिन का महापौर बनाया गया है। अंबिकापुर नगर निगम के महापौर अजय तिर्की ने छात्र को महापौर की कुर्सी पर बिठाया। महापौर ने कहा कि बच्चे ने उनसे उनकी कुर्सी पर बैठने की इच्छा जाहिर की थी।

छात्र साहित्य सिंह महापौर की कुर्सी पर बैठे हुए।

छात्र साहित्य सिंह केदारपुर शासकीय स्कूल में कक्षा 8वीं में पढ़ता है। केदारपुर शासकीय स्कूल के टीचर्स उसे लेकर शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचे। यहां महापौर अजय तिर्की ने उससे कई सवाल-जवाब भी किए। जिसका बच्चे ने बहुत अच्छे से जवाब दिया। इससे महापौर भी काफी प्रभावित हुए। उन्होंने इसके बाद बच्चे को महापौर की कुर्सी एक दिन के लिए सौंपी। इस दौरान बच्चे के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। इस मौके पर अजय तिर्की ने उसके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की।
#आठवींकक्षाकाछात्रबनाएकदिनकामहापौर

श्रद्धा को आफताब ने साल 2020 में पीटा था. इसकी एक तस्वीर सामने आई थी. अबएक वाट्सऐप चैट भी मिली है. इसमें श्रद्धा ने अपने...
18/11/2022

श्रद्धा को आफताब ने साल 2020 में पीटा था. इसकी एक तस्वीर सामने आई थी. अबएक वाट्सऐप चैट भी मिली है. इसमें श्रद्धा ने अपने टीम लीडर को पिटाई की बात बताईथी. उसने कहा था कि मारपीट की वजह से उसका बदन दुख रहा है.

श्रद्धा और आफताब के रिश्ते में बीते दो सालों से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था, इसके सबूतलगातार सामने आ रहे हैं. अब एक वाट्सऐप चैट सामने आई है, जिसमें श्रद्धा ने अपने टीमलीडर को बताया है कि आफताब ने उसे पीटा था. इससे पहले श्रद्धा की एक तस्वीर भी सामनेआई थी, जिसमें उसके चेहरे पर चोट के निशान साफ दिख रहे थ

अब जो चैट सामने आई है उसमें श्रद्धा अपने पूर्व टीम लीडर करण भक्की से बात कर रही है.यह चैट 24 नवंबर 2020 की है. इसमें वह तबियत ठीक ना होने की बात बता रही है. ये वहीवक्त था जब आफताब ने उसे पीटा था.

वाट्सऐप चैट जिसे श्रद्धा और उसके टीम लीडर की बातचीत बताया जा रहा है. उसमें श्रद्धाकहती है अब उसके (आफताब) घर जाने से सब ठीक हो गया है. अब वह (आफताब) बाहर जारहा है.श्रद्धा आगे लिखती है, 'मैं आज काम नहीं कर पाऊंगी क्योंकिक्यों कल हुई मारपीट की वजह सेशायद मेरा बीपी गिरा हुआ है और शरीर में दर्द हो रहा है. एनर्जी नहीं बची है बेड से उठने की.मुझे यह भी देखना है कि वह आज चला जाए.'
#श्रद्धाकोआफताबनेसाल2020मेंपीटाथा

बलौदाबाजार। CG News  आज सुबह देवपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पकरीद विश्रामगृह से 100 मीटर अंदर गिधपुरी मार्ग पर हाथी की ला...
08/11/2022

बलौदाबाजार। CG News आज सुबह देवपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पकरीद विश्रामगृह से 100 मीटर अंदर गिधपुरी मार्ग पर हाथी की लाश मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गई। मौके पर पहुंची वन विभाग को ग्रामीणों ने बताया कि पास में तार पड़ा है, जिससे करंट लगने से हाथी की मौत की आशंका जताई गई है।

बता दें कि देवपुर से करीब 1 किलोमीटर दूर ग्राम पकरीद के विश्राम गृह से 100 मीटर अंदर गिधपुरी मार्ग पर एक हाथी मृत देखा गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में शिकारियों के हौसले इतने बुलंद है कि अब वे शिकार के लिए जंगल कम ही जाते है और अपने ग्राम के आसपास ही करंट युक्त फंदा लगाकर जंगली सुअर एवं चीतल का शिकार आसानी से कर लेते हैं, परन्तु इस बार जिस जगह हाथी मारा गया है, वहीं करंट युक्त फंदे से चिपकने के कारण ही हाथी की मौत होने की आशंका है।
#2022प्राइमटाइमटुडे #देवपुरवनपरिक्षेत्रमेंमिलीहाथीकीलाश

अम्बिकापुर न्यूज- सुरेश गाईन (Prime Time Today) प्रैक्टिस की अनुमति देने की मांगऐसे झुंड बनाकर डांस करती दिखी महिलाएं और...
08/11/2022

अम्बिकापुर न्यूज- सुरेश गाईन (Prime Time Today) प्रैक्टिस की अनुमति देने की मांग

ऐसे झुंड बनाकर डांस करती दिखी महिलाएं और युवतियां

अंबिकापुर में प्रशासन का एक फैसले का अनोखा विरोध देखने को मिला। यहां महिलाएं और लड़कियां पारंपरिक उरांव नृत्य करते करते कलेक्ट्रेट पहुंची और फैसले का विरोध जताया। इसके अलावा उन्होंने उरांव नृत्य के अभ्यास के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी। उधर, आस-पास के लोग भी महिलाओं के इस अनोखे विरोध प्रदर्शन को देखते रह गए।

दरअसल, शहर में ईसाई आदिवासी महासभा की तरफ से 8 नवंबर को उरांव नृत्य के जरिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का आयोजन किया जाना था। मगर इसे लेकर मूल आदिवासी समाज ने आपत्ति जता दी। जिसके बाद प्रशासन ने इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था। फैसला हुआ कि आने वाले समय में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। उसे लेकर अभी फैसला लेना बाकी है।

इधर, इसी बात को लेकर ईसाई आदिवासी महासभा नाराजगी है। इसलिए सोमवार को बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं-युवती और पुरुष रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। उस दौरान महिलाएं पारंपरिक कपड़ों में उरांव नृत्य करती दिखीं। सभी झुंड बनाकर एक साथ डांस कर रही थीं।

ऐसे डांस करके रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं

इसके बाद सभी कलेक्ट्रेट में जमा हुए और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि जब तक प्रशासन इस कार्यक्रम की डेट डिसाइड नहीं कर लेता तब तक हमें प्रैक्टिस करने की ही अनुमति दी जाए। वहीं समाज के लोगों ने भी कहा कि मूल आदिवासी समाज ने जो आपत्ति दर्ज कराई है वो ठीक नहीं है। करीब आधे घंटे के प्रदर्शन के बाद समाज के लोग ज्ञापन सौंपकर वापस लौट गए।
#2022प्राइमटाइमटुडे ेक्टरअमृतलालध्रुव

रायपुर। Raipur News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है और...
08/11/2022

रायपुर। Raipur News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है और सभी नागरिकों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। बघेल ने कहा कि हिन्दू धर्म में पूर्णिमा का दिन विशेष महत्व रखता है, इनमें कार्तिक की पूर्णिमा सबसे बड़ी पूर्णिमा मानी गई है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों, सरोवरों में स्नान, दीप दान, हवन, यज्ञ करने से पुण्यलाभ होता है।

बघेल ने गुरु नानक जयंती की शुभकामना संदेश में कहा है कि सिख धर्म के पहले गुरू नानक देव जी की जयंती को गुरू परब और प्रकाश पर्व के रूप में उल्लास के साथ मनाया जाता है। देशभर के गुरूद्वारों में इस दिन गुरूवाणी, अरदास, कीर्तन, लंगर, और सेवाभाव का अनुपम समन्वय दिखाई देता है। गुरू नानक जी ने विश्व को प्रेम, एकता, समानता और भाई-चारे का संदेश दिया है। उनके उपदेश आज भी प्रासंगिक है और लोगों को प्रेम और सद्भाव के साथ सेवाभाव से जीवन जीने को प्रेरित करते हैं।
#2022प्राइमटाइमटुडे

Address

Town
Ambikapur
497001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Surguja Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Surguja Times:

Share