19/11/2022
जिले के दूरस्थ बिहारपुर नवाटोला मुख्य मार्ग की खस्ताहाल स्थिति से क्षेत्र के लोग नाराज हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा के महीनों बाद भी इसमें कोई सुधार नहीं किया गया है। क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील सड़क मार्ग में आवागमन करने मजबूर होना पड़ रहा है।
सूरजपुर (Prime Time Today)। जिले के दूरस्थ बिहारपुर नवाटोला मुख्य मार्ग की खस्ताहाल स्थिति से क्षेत्र के लोग नाराज हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा के महीनों बाद भी इसमें कोई सुधार नहीं किया गया है। क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील सड़क मार्ग में आवागमन करने मजबूर होना पड़ रहा है। बता दें कि बिहारपुर ओड़गी क्षेत्र जिले का दूरस्थ क्षेत्र है। यहां के ग्रामीण सरकार के तमाम दावों के बावजूद आज पर्यंत सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं के मोहताज है। पूरे क्षेत्र के अधिकांश सड़क मार्गों की स्थिति दयनीय है और सड़कों की खस्ताहाल स्थिति के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
बिहारपुर-नवाटोला मार्ग की लंबाई 34.25 किलोमीटर है। तत्कालीन भाजपा सरकार के कार्यकाल में साल 2008 में इसी मार्ग में बिहारपुर से रसौकी तक पीएमजीएसवाई के अंतर्गत ठेकेदार के माध्यम से 23 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करोड़ों रुपए लागत से कराया गया था, किंतु गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य के कारण चार साल में ही जगह-जगह से सड़क उखड़ गई और सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। सड़क मार्ग में निर्माणाधीन पुल पुलियों की स्थिति भी दयनीय हो गई है। यह कार्य भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के वित्तीय सहायता से क्रियान्यवित परियोजना से कराया गया था।
उड़ती धूल व गड्ढे परेशानी का कारण
इस मार्ग सरहदी जिले कोरिया से जोड़ने वाला मार्ग है। इस मार्ग से जिले के सुदूरवर्ती ग्राम बैजनपाठ, खोइर, लुल्ह, अवन्तिकापुर, कोलुहा, महौली, चोंगा, करौंटी, खैरा, कछवारी, मुड़वनिया, उमझर, रामगढ़, रसौकी जैसे अनेकों गांव के ग्रामीण बमुश्किल आना जाना करते हैं। खस्ताहाल मार्ग में उड़ती धूल और गड्ढों के कारण लोग परेशान हैं। सड़क नवीनीकरण की मांग भी लंबे समय से की जा रही है।
शिलान्यास के डेढ़ साल बाद भी कार्य शुरू नहीं
डेढ़ साल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिहारपुर से रसौकी तक 23.90 किलोमीटर लंबी सड़क के तीन करोड़ 37 लाख की लागत से नवीनीकरण संधारण कार्य का वर्चुअल शिलान्यास 16 जून 2021 को किया था। यह मार्ग पीएमजीएसवाई के अधीन है। शिलान्यास के डेढ़ साल बाद भी निविदा प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने से आज पर्यंत कार्य शुरू नही हो सका। बता दें कि बिहारपुर से रसौकी तक सड़क निर्माण के लिए 20 करोड़ का अनपुरक बजट वर्ष 2022 - 23 में पेश किया गया। विगत सात मई को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बिहारपुर में मुख्यमंत्री बघेल ने उक्त सड़क निर्माण की घोषणा भी की थी। इसके बावजूद कार्य शुरू नही हो सका।
#मुख्यमंत्रीकीघोषणाकेमहीनोंबादभीइसमेंकोईसुधारनहीं