Bedhadak news

Bedhadak news सच्ची खबर आप तक

30/05/2023

अंबिकापुर @ गंगा दशहरा के मौके पर शंकर घाट सेवा समिति, अंबिकापुर द्वारा शंकर घाट, बांक नदी तट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया। श्रद्धालु अपने-अपने घर से दीप लेकर आए और पंक्ति बनाकर दीपमालाओं से घाट को सजाया। समिति के सदस्यों व नगर वासियों द्वारा मां गंगा की भव्य आरती की गई।

29/05/2023

अंबिकापुर. के्रडा विभाग एवं इसके ठेकेदार की लापरवाही से एक बालक की जान चली गई। गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रनपुरकला स्थित प्राथमिक शाला माझापारा में क्रेडा विभाग द्वारा सौर्य ऊर्जा का प्लेट लगाने के लिए गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं। इस गड्ढे में रविवार को दो बालक गिर गए। परिजन द्वारा दोनों को बाहर निकाला गया और गंभीर एक बालक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दी।
जानकारी के अनुसार अर्णव राजवाड़े पिता ताराचंद राजवाड़े उम्र ५ वर्ष गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मेन्ड्राखुर्द का रहने वाला था। वह पिछले ५ वर्ष से अपनी मां के साथ अपने नाना-नानी के घर अंबिकापुर-राजपुर मार्ग पर शहर से लगे ग्राम रनपुरकला में रह रहा था। वहीं रनपुरकला स्थित प्राथमिक शाला माझापारा में क्रेडा विभाग के ठेकेदार द्वारा सौर ऊर्जा का प्लेट लगाने के लिए गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं। पिछले दिनों बारिश होने के कारण सभी गड्ढों में पानी भर गया है। रविवार की दोपहर अर्णव अपने ममेरे भाई प्रिंस के साथ स्कूल के पास खेल रहा था। इस दौरान खेल-खेल में दोनों बालक क्रेडा विभाग के ठेकेदार द्वारा खोदकर छोड़े गए गड्ढे में जा गिरे। कुछ देर बाद जब दोनों बच्चे दिखाई नहीं दिए तो परिजन खोजते हुए स्कूल के पास पहुंचे। वहां एक गड्ढे में एक बच्चे का हाथ दिखाई दे रहा था। यह देख अर्णव के मामा खेलावन राजवाड़े ने दोनों बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला। अर्णव की स्थिति गंभीर होने पर उसे तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
७-८ माह से खोद कर छोड़ दिए गए हैं गड्ढे
ग्राम रनपुरकला स्थित प्राथमिक शाला माझापारा में क्रेडा विभाग के ठेकेदार द्वारा सौर ऊर्जा का प्लेट लगाने के लिए ७ से ८ माह से गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं। वहीं गड्ढे की गहराई ७ से ८ फिट है। बारिश होने के कारण गड्ढों में पानी भर गया था। इसमें मासूम अर्णव की डूब जाने से मौत हो गई। अर्णव की मां हीरामणि राजवाड़े ने के्रेडा विभाग व उसके ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायत गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

27/05/2023

चलती ऑटो पर गिरा विशाल पेड़, बाल-बाल बचा चालक
अंबिकापुर. शनिवार की दोपहर से अंबिकापुर सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश के दौरान शाम को शहर के संजय पार्क से लगे पेट्रोल पंप के पास चलती ऑटो पर अचानक एक विशाल पेड़ गिर गया। हादसे में चालक नीचे दब गया। वह ऑटो में ही फंस गया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन भारी-भरकम पेड़ होने के कारण वहां मौजूद लोग और एसडीआरएफ की टीम पेड़ को नहीं हटा पाई। करीब आधे घंटे के बाद क्रेन की मदद से आटो पर गिरे पेड़ को हटाकर दबे चालक को बाहर निकाला गया। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। आनन-फानन में उसे डायल 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय ऑटो में चालक के परिवार के लोग ही सवार थे। हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। शाम को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश में शहर व इससे लगे कई इलाकों में पेड़ गिरने की भी खबर है।

27/05/2023

भालू ने ग्रामीण पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती

Address

Ambikapur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bedhadak news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share