Anant Vikram Singh

Anant Vikram Singh 9455118004 सत्य परेशान हो सकता लेकिन पराजित नही

23/04/2025

खाना बनाते समय लगी छप्पर में आग हुई विकराल, मां सहित दो मासूम बच्चियां की जलकर मौत त्रिलोकपुर, बाराबंकी - खाना बनाते समय छपपरनुमा मकान मे लगी आग से 35 वर्षीय महिला सहित दो अबोध बच्चियों की जलकर मौत हो गयी तथा मकान मालिक सहित दो वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे एम्बूलैंस से जिला अस्पताल मे रेफर किया गया है तथा मौके पर पहुंची फायर विग्रेड की गाडी ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया।
मंगलवार की देर शाम मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम पूरेजबर निवासी राजमल विश्वकर्मा की 35 वर्षीय पत्नी पिंकी मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अपने छप्परनूमा मकान मे छोटे गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी कि अचानक सिलेंडर से आग लग गयी और देखते ही देखते पूरा छप्पर आग का गोला बन गया। आग के बींच फंसी पिंकी अपनी 4 वर्षीय पुत्री शिवानी व 8 माह की बच्ची प्रियांशी को लेकर बाहर निकल पाती इससे पहले छप्पर गिरने से उसके नीचे दबकर पिंकी व उसकी दोनो पुत्रियों की जलकर मौत हो गयी। बच्चो एव पत्नी को फंसा देख पति राजमल भी घर मे घुस गया। जान पर खेल कर पिता ने अपने 2 वर्षीय बेटे ओमकार को बचाने में कामयाब रहा। हालांकि उसके दोनों हाथ जल गए।
इस दौरान राजमल व पुत्र ओमकार भी बुरी तरह झुलस गए। जिन्हे एम्बूलैंस से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। वहीं ग्रामीणों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास कर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तीन हंसती खेलती जिन्दगियां अग्निकांड ने लील ली।
मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम पवन कुमार, क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया।

विशेष सूचना-आज दिनाँक 23/04/2025 को  #पत्रकार_प्रेस_महासंघ_राष्ट्रीय_सचिव_श्री_सरवेन्द्र_चौहानजी के निर्देशानुसार उत्तर ...
23/04/2025

विशेष सूचना-आज दिनाँक 23/04/2025 को #पत्रकार_प्रेस_महासंघ_राष्ट्रीय_सचिव_श्री_सरवेन्द्र_चौहानजी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के #बाराबंकी जिले से पत्रकारिता क्षेत्र मे कार्यरत #संवाददाता "जन सन्देश टाइम्स" श्री राजेश कुमार शर्मा(राजेश भट्ट "बाबा पत्रकार ") जी को उनके द्वारा किए हुए सराहनीय कार्यों को देखते हुए "अयोध्या मंडल का मंडल अध्यक्ष" मनोनीत किया गया है। हमें आशा एवं विश्वास है आपके द्वारा संगठन को समय-समय पर सहयोग प्राप्त होता रहेगा आपको हार्दिक बधाई। 💐💐
भवदीय
#अनन्त_विक्रम_सिंह
#प्रदेश_उपाध्यक्ष_उत्तर_प्रदेश
#पत्रकार_प्रेस_महासंघ_PPM

18/04/2025

विशेष सूचना-आज दिनाँक24/02/2025 को #पत्रकार_प्रेस_महासंघ_राष्ट्रीय_सचिव_श्री_सरवेन्द्र_चौहानजी के निर्देशानुसार #बिहार_प्रदेश के #पूर्णिया जिले से पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत #संवाददाता__NA_न्यूज़, #श्री_मनीष_कुमार_जी को उनके द्वारा किए हुए सराहनीय कार्यों को देखते हुए #पूर्णिया का #जिला_मीडिया_प्रभारी मनोनीत किया गया है। हमें आशा एवं विश्वास है आपके द्वारा संगठन को समय-समय पर सहयोग प्राप्त होता रहेगा आपको हार्दिक बधाई। 💐💐
भवदीय
#अनन्त_विक्रम_सिंह
#प्रदेश_उपाध्यक्ष_उत्तर_प्रदेश
#बिहार_राज्य_अतिरिक्त_प्रभार
#पत्रकार_प्रेस_महासंघ_PPM

शोक संदेश सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के तेज तर्रार अवधनामा के जिला संवाददाता पत्रकार प्रेस महास...
19/10/2023

शोक संदेश

सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के तेज तर्रार अवधनामा के जिला संवाददाता पत्रकार प्रेस महासंघ के जिला अध्यक्ष आदिल तन्हा(35) पुत्र हाजी सलीम
का मंगलवार-बुधवार रात्रि करीब 03 बजे आकस्मिक निधन हो गया। पत्रकार प्रेस महासंघ PPM के प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा यह निर्णय लिया गया है की उत्तर प्रदेश के पत्रकार पर महासंघ की सभी जिला इकाई व तहसील इकाई में तीन दिवसीय शोक अवकाश रहेगा व बाराबंकी जिले में सात दिवसीय शोक अवकाश रहेगा।

अनंत विक्रम सिंह
प्रदेश अध्यक्ष
पत्रकार प्रेस महासंघ उत्तर प्रदेश

Address

Gauriganj
Amethi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anant Vikram Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anant Vikram Singh:

Share