12/12/2025
अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रतिनिधिमंडल किरेन रिजिजू से मिला, उमीद पोर्टल पर वक़्फ़ संपत्तियों की डेडलाइन बढ़ाने की मांग
नई दिल्ली / SHER E HIND NEWS:
अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के महासचिव मौलाना फजल-उर-रहीम मुजादीदी की अगुवाई में सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरैंन रिजिजू से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने उमीद पोर्टल पर वक़्फ़ संपत्तियों के पंजीकरण की समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध किया, ताकि देशभर की वक़्फ़ संपत्तियों का रिकॉर्ड सुचारू रूप से अपडेट हो सके।
इस मुलाक़ात में कई प्रमुख नेता मौजूद रहे, जिनमें—
*असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM सुप्रीमो एवं हैदराबाद सांसद*
*आगा सैयद रुहुल्लाह मेहंदी, सांसद*
*चंद्रशेखर आज़ाद रावण*
*मोहम्मद जावेद, सांसद*
*सैयद सदातुल्ला हुसैनी, अध्यक्ष, जमात-ए-इस्लामी हिंद*
—सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वक़्फ़ संपत्तियों के दस्तावेज़ों और पंजीकरण प्रक्रियाओं में समय लगता है, इसलिए समय सीमा बढ़ाना ज़रूरी है।