Amritsar News Headline

Amritsar News Headline Amritsar News Headlines is a public interest and live update page, We share the filtered news which

10/09/2025

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन (कारखाना मंडल, अमृतसर) का त्रिवार्षिक आम बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न

अमृतसर,नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन (कारखाना मंडल, अमृतसर) की वार्षिक आम बैठक (AGM) आज पिशवरी हॉल, अमृतसर में उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या लखनऊ, जगाधरी, कालका व अमृतसर सहित पूरे कारखाना मंडल के पदाधिकारी, सदस्य एवं प्रतिनिधि शामिल हुए।इस अवसर पर ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (AIRF) के महामंत्री, कॉम. शिव गोपाल मिश्रा, केंद्रीय अध्यक्ष कॉम. एस. के. त्यागी, कॉम. परवीन, डिवीजनल सेक्रेटरी (वर्कशॉप डिवीजन) कॉम. अनूप बाजपेई, डिवीजनल प्रेसिडेंट (वर्कशॉप डिवीजन) कॉम. कृष्ण कुमार, केंद्रीय कोषाध्यक्ष कॉम. हरजीत सिंह, केंद्रीय उपाध्यक्ष कॉम. परवीन, फिरोज़पुर डिवीजनल सेक्रेटरी कॉम. शिव दत्त ने अधिवेशन को संबोधित किया।
कॉम. अनूप बाजपेई तथा कॉम. कृष्ण कुमार को सर्वसम्मति से क्रमशः वर्कशॉप डिवीजन के डिविजनल सेक्रेटरी एवं डिविजनल प्रेसिडेंट के रूप में निर्वाचित किया गया। कॉम. शिव गोपाल मिश्रा ने अपने उद्बोधन में युवाओं की यूनियन में भागीदारी पर विशेष बल दिया और कहा कि समय की मांग है कि अधिक से अधिक युवा अपने अधिकारों के लिए ट्रेड यूनियन आंदोलन में भाग लें। उन्होंने अमृतसर वर्कशॉप के ब्रांच सचिव कॉम. राजीव शर्मा के नेतृत्व में संपूर्ण टीम को अत्यंत व्यवस्थित ढंग से अधिवेशन आयोजित करने के लिए विशेष रूप से सराहा।इस मौके पर यूनियन की मजबूती, संगठन की एकजुटता, रेल कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान व उनकी बेहतरी के लिए चल रहे संघर्षों और उपलब्धियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। अधिवेशन में बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे और नए नेतृत्व को अपना समर्थन दिया। यूनियन की ओर से सभी कार्यकर्ताओं और सदस्यों का सफल आयोजन में सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया गया।
केंद्रीय अध्यक्ष कॉम. एस.के. त्यागी ने अधिवेशन में उपस्थित सभी साथियों को जुड़े रहने और यूनियन की मजबूती के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज चुनौतियां भले ही बड़ी हैं, लेकिन हमारा संगठन और हमारी एकता हर मुश्किल का सामना कर सकती है। उन्होंने रेल कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा, सेवा शर्तों में सुधार, और नए कर्मचारी हितैषी नीतियों की मांगों को पुरजोर तरीके से केंद्र सरकार व रेलवे बोर्ड तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया।त्यागी ने अपने संबोधन में इस बात पर भी जोर दिया कि मौजूदा समय में ट्रेड यूनियन आंदोलन को और अधिक एकजुटता और सक्रियता की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं, महिलाओं और नए साथियों के संगठन में बढ़ते योगदान की सराहना की और यूनियन के वरिष्ठ नेताओं से आग्रह किया कि वे अनुभव और मार्गदर्शन देकर ‘यंग ब्रिगेड’ को आगे बढ़ने का अवसर दें। उन्होंने यह भी कहा कि पुरुष और महिला दोनों कर्मचारियों को संगठन में बराबर की भूमिका निभानी चाहिए और उनकी आवाज हर स्तर पर सुनी जानी चाहिए।
अंत में, उन्होंने अमृतसर वर्कशॉप यूनियन की टीम को बधाई देते हुए उनके सफल आयोजन, अनुशासन और एकता की मिसाल को पूरे देश में अनुकरणीय बताया तथा सभी उपस्थित सदस्यों से आगे भी इसी समर्पण और एकजुटता के साथ संगठन को मजबूत करने की अपील की।

15/08/2025

ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਬਾਰ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਦੇ ਸੀਨੀਅਰ ਐਡੋਕੇਟ ਤੇ ਐਡਜੇਕਟਿਵ ਮੈਂਬਰ ਸ਼੍ਰੀ ਗਗਨ ਭਾਟੀਆ ਨੇ ਅਜ਼ਾਦੀ ਦਿਹਾੜੇ ਦੇ ਮੌਕੇ ਤੇ ਸਾਰੇ ਅਮ੍ਰਿਤਸਰ ਬਾਰ ਐੋਸੀਏਸ਼ਨ ਦੇ ਮੈਂਬਰਾਂ ਅਤੇ ਸ਼ਹਿਰ ਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ ਦਿੱਤੀ ਵਧਾਈ।

Address

Amritsar

Telephone

+919653549004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amritsar News Headline posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Amritsar News Headline:

Share