22/09/2025
अमरोहा में मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक समिति ने अमरोहा चेयरमैन को ज्ञापन सौंप कर सरकार द्वारा लगाए जा रहे टैक्स को खत्म करने की मांग की मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष कमर नकवी के नेतृत्व में रविवार को अमरोहा चेयरमैन शशि जैन जी से मिलने पहुंचे स्कूल संचालकों ने कहा कि हम सब छोटे छोटे स्कूल चलाते हैं हमारे स्कूलों में मध्यम वर्ग के परिवार वालों के बच्चे पड़ते है अगर सरकार हमारे स्कूलों पर टैक्स लगाती है तो हमें भी फीस में बढ़ोतरी करनी पड़ेगी और अभिभावक इतनी फीस नहीं दे पाएंगे हमारे काफी स्कूल पहले ही या तो बंद हो चुके हैं या बंद होने की कगार पर हैं सरकार के टैक्स लगा देने से बहुत से स्कूलों पर फर्क पड़ेगा स्कूल संचालकों ने सभी स्कूलों के पास सड़क व नाली निर्माण अच्छी सफाई व्यवस्था और पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था कराए जाने की मांग रखी। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी डॉ बृजेश कुमार जी भी मौजूद रहे। बाद में चेयरमैन शशि जैन जी ने सभी स्कूल संचालकों को अपनी ओर से हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया इस मौके पर जिला अध्यक्ष कमर नकवी आसिम सिद्दीकी कमर आलम शाहज़ेब उद्दीन निरंजन सिंह हाजी शबी ख़ान नईम उद्दीन सैफ सिद्दीक़ी सचिन रस्तोगी दिनेश यादव फ़राज़ अहमद आबाद अहमद मोहम्मद शहजाद फ़ज़ील अहमद मोहम्मद यासिर जहाज़ैब आदि स्कूल प्रबंधक मौजूद रहे