Smart Amroha

Smart Amroha social service imran Malik amroha 9711775718

05/08/2025

उत्तर काशी की घटना 5 अगस्त 2025

05/08/2025

फ़िलिस्तीन के साथ खड़ा होना इंसानियत की शर्त है #फ़िलिस्तीन Palestine

05/08/2025

दर्दनाक सड़क हादसे मे युवक की मौत

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नल का रहने वाला है मृतक युवक

पुलिस मौके पर पहुंची, शव कबजे मे लिया

मृतक के परिवार मे पत्नी और तीन बच्चे

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

जेएस डिग्री कालेज के पास का मामला

01/08/2025

Instagram पर अश्लील कॉन्टेन बनाने वाले की शामत आ गई हैं amjad 9211 पुलिस की गिरफ्त में

31/07/2025

संगम बैण्ड अमरोहा “Sangam Band Amroha

30/07/2025

साजिद राशिद के जड़ा थप्पड़

26/07/2025

MINI IPL tournament Amroha “ क्रिकेट टूर्नामेंट अमरोहा में बहुत जल्द

25/07/2025

मुरादाबाद के पाकबड़ा के रहने वाले यूट्यूबर अमीर TRT पुलिस की गिरफ्त मे
अमीर TRT जो एक यूट्यूबर है और अपनी गली ग़लौच वीडियो बनाकर फ़ेमस हैं
अब हुए गिरफ्तार
ये प्रशाशन का सराहने काम है क्योंकि इस तरह के गाली गलौच के कॉन्टन से समाज में बुराई फैला रहे थे अब इनकी गिरफ़्तारी के बाद और लोगों को भी अकल आई गई

इनके साथ ये सही हुआ या ग़लत कमेंट कर के बता सकते हैं

अमरोहा अहमद नगर वार्ड नंबर 6 में सड़क निर्माण कार्य हुआ इस सड़क की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी इस सड़क के निर...
24/07/2025

अमरोहा अहमद नगर वार्ड नंबर 6 में सड़क निर्माण कार्य हुआ इस सड़क की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी इस सड़क के निर्माण के बाद लोगों ने राहत की सांस ली इस सड़क के निर्माण कार्य करने में वार्ड मेम्बर की काफ़ी मेहनत लगी जिसकी वजह से रुका हुवे काम को गति मिली वार्ड में काफ़ी अच्छे से लोगों का काम हो रहा हैं और उम्मीद है आगे भी होता रहेगा,,,,,,,,,,,,

23/07/2025

Barfi javed 🤫🤫🤫🙊🙊

22/07/2025

Gym time “ पेट कैसे कम करे

आज  21/7/2025 को अमरोहा के इस्लामनगर ईदगाह रोड स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर बाल विकास विभाग की नगरीय बाल विकास योजना (अर्बन...
21/07/2025

आज 21/7/2025 को अमरोहा के इस्लामनगर ईदगाह रोड स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर बाल विकास विभाग की नगरीय बाल विकास योजना (अर्बन चाइल्ड डेवलपमेंट स्कीम) के अंतर्गत सरदार हमीदी तालीमी व समाजी मिशन अमरोहा के अध्यक्ष डॉ इफ्तिखार अनीस सिद्दीकी, डॉ गुरु चंद्र, डॉ सोनू और सुश्री रेहाना इफ्तिखार क़ी उपस्थिती में, सुश्री शबाना द्वारा पोषाहार वितरित किया गया। जिसमें स्तनपान कराने वाली माताओं, गर्भवती महिलाओं और 0 से 5 तक के बच्चों को अतिरिक्त पोषक तत्व वितरित किए गए। जिसमें 06 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों को दाल और तेल दिया गया। और 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को दाल और तेल दिया गया और गर्भवती महिलाओं को दाल और तेल दिया गया। इसके साथ ही सभी आवश्यक टीके लगाए गए। इस अवसर पर सुश्री रेहाना इफ्तिखार ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को अपने और गर्भस्थ शिशु के अच्छे स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्ती के लिए पर्याप्त आहार लेना चाहिए, लेकिन अधिकांश महिलाएं मातृ आहार के मामले में सावधानी नहीं बरततीं, जिसका गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य एवं विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
आंगनवाड़ी सुश्री शबाना ने बताया कि सरकार द्वारा प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर प्रतिमाह यह अतिरिक्त आहार निःशुल्क वितरित किया जाता है।
आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती अनवर फातिमा, आशा श्रीमती चांदनी ने अतिरिक्त आहार वितरित किया; सुश्री आरज़ू का सहयोग रहा।

Address

Amroha
244221

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Smart Amroha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Smart Amroha:

Share