Mohd Qasim Amrohvi

Mohd Qasim Amrohvi ایک شخص کی ہی تو بات تھی مولا
پوری کائنات کس نے مانگی تھی

29/08/2025

🍁🍁तुम 'रज़ा' बन के मुसलमान जो काफ़िर ही रहे,,
तुम से बेहतर है वो काफ़िर जो मुसलमाँ न हुआ🍁🍁

03/08/2025

02/08/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

🍁🍁छत छीनकर कंबल बांटना..!!✍️💯💯😎Read more.......
29/07/2025

🍁🍁छत छीनकर कंबल बांटना..!!✍️💯💯😎
Read more.......

🍁🍁आइना देख क्या में गलत कहता हूंतूने खुद से भी कोई बात छुपा रखी है 🍁🍁
28/07/2025

🍁🍁आइना देख क्या में गलत कहता हूं
तूने खुद से भी कोई बात छुपा रखी है 🍁🍁

🍁🍁मिस्र से समुद्र के रास्ते बोतल गाजा पहुँची है, बोतल में एक पर्ची पर लिखा है, ए हमारे भाइयों, हमें माफ़ कर देना, हम बस ...
28/07/2025

🍁🍁मिस्र से समुद्र के रास्ते बोतल गाजा पहुँची है,
बोतल में एक पर्ची पर लिखा है, ए हमारे भाइयों, हमें माफ़ कर देना, हम बस इतना ही कर सकते हैं।🍁🍁

बहुत ही मार्मिक 😔दुनिया के तमाम मुस्लिम हुकमरानों को बस इतना ही कहना है कि क़यामत ख़ुद बताएगी कि क़यामत क्यों ज़रूरी थी ...
27/07/2025

बहुत ही मार्मिक 😔
दुनिया के तमाम मुस्लिम हुकमरानों को बस इतना ही कहना है कि
क़यामत ख़ुद बताएगी कि क़यामत क्यों ज़रूरी थी

दिल को दहला देने वाला मंज़र है
जब सब रास्ते बंद हो चुके हों,
जब ज़मीन पर कोई दरवाज़ा न खुल रहा हो,

तो बंदा आसमान की तरफ़ देखकर अल्लाह पर भरोसा करता है,
और फिर... दिल से वही आवाज़ निकलती है जो अल्लाह ने
हज़रत मूसा (अलैहिस्सलाम) की मां को सिखाई थी:

"فألقيه فى اليم"
तो उसे दरिया में डाल दे।"
(सूरह ताहा, आयत 39)
मिस्र के लोगों ने अनोखे अन्दाज़ में ग़ाज़ा के लोगों की मदद का रास्ता निकाला है,
आंटा,दाल,चावल पानी की बाटल में डाल कर समुन्दर में डाल दे रहे हैं, दिल को दहला देने वाला मंज़र है
जब सब रास्ते बंद हो चुके हों,
जब ज़मीन पर कोई दरवाज़ा न खुल रहा हो,

तो बंदा आसमान की तरफ़ देखकर अल्लाह पर भरोसा करता है,
और फिर... दिल से वही आवाज़ निकलती है जो अल्लाह ने
हज़रत मूसा (अलैहिस्सलाम) की मां को सिखाई थी:

"فألقيه فى اليم"
तो उसे दरिया में डाल दे।"
(सूरह ताहा, आयत 39)
मिस्र के लोगों ने अनोखे अन्दाज़ में ग़ाज़ा के लोगों की मदद का रास्ता निकाला है,
आंटा,दाल,चावल पानी की बाटल में डाल कर समुन्दर में डाल दे रहे हैं,

🍁🍁प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा लंबे समय ...
27/07/2025

🍁🍁प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा लंबे समय तक लगातार पीएम रहने वाले दूसरे नेता बनने वाले हैं. PMO में 4 हजार 78 दिन पूरे कर लिए हैं. जिसके बाद उन्होंने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी पीछे छोड़ दिया है. इंदिरा गांधी 4077 दिनों तक प्रधानमंत्री रही थीं और प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए आज नरेंद्र मोदी अपने 4078 दिन पूरे कर रहे हैं।🍁🍁
Narendra Modi

मर्द सिर्फ इज़्ज़त देते हुए अच्छे लगते है.पैसा, गाडी, बगला...ये औरत का अपना नसीब है.
21/07/2025

मर्द सिर्फ इज़्ज़त देते हुए अच्छे लगते है.
पैसा, गाडी, बगला...ये औरत का अपना नसीब है.

💐💐किसी के जिस्म को कपड़ा तक नहीं हांसिल...किसी के खिड़कियों के परदे भी मखमल के होते हैं!!💐💐
23/12/2024

💐💐किसी के जिस्म को कपड़ा तक नहीं हांसिल...किसी के खिड़कियों के परदे भी मखमल के होते हैं!!💐💐

बेशक मुश्किल के साथ आसानी है.✍️अल कुरान.❤️
05/07/2024

बेशक मुश्किल के साथ आसानी है.✍️

अल कुरान.❤️

Address

Amroha

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mohd Qasim Amrohvi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share