Mohd Qasim Amrohvi

Mohd Qasim Amrohvi ایک شخص کی ہی تو بات تھی مولا
پوری کائنات کس نے مانگی تھی

💐💐किसी के जिस्म को कपड़ा तक नहीं हांसिल...किसी के खिड़कियों के परदे भी मखमल के होते हैं!!💐💐
23/12/2024

💐💐किसी के जिस्म को कपड़ा तक नहीं हांसिल...किसी के खिड़कियों के परदे भी मखमल के होते हैं!!💐💐

बेशक मुश्किल के साथ आसानी है.✍️अल कुरान.❤️
05/07/2024

बेशक मुश्किल के साथ आसानी है.✍️

अल कुरान.❤️

🍁🍂दिल लगाने से बेहतर है, पेड़ लगाए, वो घाव नहीं कम से कम, छाँव तो देंगे !🍁🍂
01/06/2024

🍁🍂दिल लगाने से बेहतर है, पेड़ लगाए, वो घाव नहीं कम से कम, छाँव तो देंगे !🍁🍂

🍁🍂जिंदा हैं, तो जिंदा मालूम पड़ना चाहिए।।।।🍁🍂शुक्रियावरुण धवनसोनाक्षी सिन्हाकरीना कपूरसोनम कपूरआप लोगों ने इंसानियत की मि...
30/05/2024

🍁🍂जिंदा हैं, तो जिंदा मालूम पड़ना चाहिए।।।।🍁🍂
शुक्रिया
वरुण धवन
सोनाक्षी सिन्हा
करीना कपूर
सोनम कपूर
आप लोगों ने इंसानियत की मिसाल पेश की है।

🍁🍂ईरान के राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत विदेश मंत्री समेत 9 सवार भी मारे गए।🍁🍂😢अल्लाह सभी मर्द ए मुजाहिद क...
20/05/2024

🍁🍂ईरान के राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत विदेश मंत्री समेत 9 सवार भी मारे गए।🍁🍂

😢अल्लाह सभी मर्द ए मुजाहिद को जन्नत नसीब करे. आमीन

बस इसी लिए ये बंदा अच्छा लगता है बहुत दिल चाहिए इतना आम होना
14/05/2024

बस इसी लिए ये बंदा अच्छा लगता है बहुत दिल चाहिए इतना आम होना

🍁🍂पुरषों के प्रेम पर तो एक पूरी किताब लिखी जानी थी,ज़माने ने तो बस जिस्म का आशिक लिख कर छोड़ दिया..🍁🍂
02/05/2024

🍁🍂पुरषों के प्रेम पर तो एक पूरी किताब लिखी जानी थी,
ज़माने ने तो बस जिस्म का आशिक लिख कर छोड़ दिया..🍁🍂

01/05/2024

🍁🍂सीधी बात.... नो बकवास.. 🍁🍂__विद्या बालन
01/05/2024

🍁🍂सीधी बात.... नो बकवास.. 🍁🍂
__विद्या बालन

🍂🍁— लियोनार्डो दा विंची 🍁🍂
25/04/2024

🍂🍁— लियोनार्डो दा विंची 🍁🍂

🍂🍂इतनी दौलत शोरत होने के बाद भी सलमान खान को घमंड नहीं है वह सभी के बीच नीचे जमीन पर बैठे हुए हैं इसे पता चलता है कि सलम...
25/04/2024

🍂🍂इतनी दौलत शोरत होने के बाद भी सलमान खान को घमंड नहीं है वह सभी के बीच नीचे जमीन पर बैठे हुए हैं इसे पता चलता है कि सलमान खान जमीन से जुडे हुए व्यक्ति है🍂🍂

,🍂🍁हमें सुनाई भी दे रहा है, दिखाई भी दे रहा है और आपको अंजना मैम ?आजतक चैनल ने अपने प्राइम टाइम शो राजतिलक में हेलीकॉप्ट...
15/04/2024

,🍂🍁हमें सुनाई भी दे रहा है, दिखाई भी दे रहा है और आपको अंजना मैम ?

आजतक चैनल ने अपने प्राइम टाइम शो राजतिलक में हेलीकॉप्टर जोड़ा है. इसके जरिए एंकर सौ लोकसभा सीटों से रिपोर्टिंग करेंगे जिसे वो हवाई कवरेज हता रहे हैं. कार्यक्रम की एंकर अंजना ओम कश्यप जोर से हम दर्शकों से पूछती हैं- सुनाई दे रहा है न आपको ? उन्हें जोर से इसलिए बोलना पड़ रहा है कि सामने खड़े हैलिकॉप्टर की आवाज़ से उनकी आवाज़ दब न जाय. लेकिन

हम दर्शकों को न केवल ठीक-ठीक सुनाई दे रहा है बल्कि दिखाई भी दे रहा है. सुनाई हमें यह दे रहा है कि हमारे आगे तुम पैदल-ओटो-रिक्शा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में चलनेवाले की औक़ात क्या है और दिखाई ये दे रहा है कि डीडी मेट्रो पर 20-22 मिनट के एक शो से शुरु हुआ आजतक आज कैसे करोड़ों का कारोबार कर रहा है ? उसके पास दिखाने के लिए बहुत कुछ है लेकिन दर्शक के पास देखने के लिए कुछ बचा नहीं.

आजतक के दर्शक जिस पृष्ठभूमि और समझ से आते हैं, चैनल को पता है कि हऊआ पैदा करने से वो कंटेंट के बारे में सोचना छोड़,इस अंदाज़ से ही आक्रांत हो जाएंगे. ठीक वैसे ही जैसे मोहल्ले का लफुआ अपनी नयी बाईक चमकाकर पूरे मोहल्ले का दादा बनने की कोशिश में लगा होता है. आजतक ने इस मानसिकता को ठीक-ठीक पकड़ा है. उसका मुक़ाबला किसी मीडिया चैनल से नहीं, सीधे बॉलीबुड की फ़िल्मों से है जहां लार्जर दैन लाइफ इमेज ही प्रोडक्ट है. आजतक को ऐसे लोग इन हाऊस मिल जा रहे हैं और एंकर की भी बॉलीबुड में न दाने की कुंठा थोड़ी कम हो जा रही है. संभवतः भारतीय टेलिविजन के दर्शक यही डिजर्ब भी करते हों.🤣😂

Address

Amroha

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mohd Qasim Amrohvi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share