Bollywood Live News

Bollywood Live News video reporter
(1)

सलमान खान ने ही सोनाक्षी के होने वाले पति जहिर को बॉलीवुड में एंट्री करवाई थी।
21/06/2024

सलमान खान ने ही सोनाक्षी के होने वाले पति जहिर को बॉलीवुड में एंट्री करवाई थी।

हेमा मालिनी की शादी एक शादीशुदा आदमी से हुई हैश्रीदेवी की शादी एक शादीशुदा आदमी से हुई हैरवीना टंडन की शादी एक शादीशुदा ...
21/06/2024

हेमा मालिनी की शादी एक शादीशुदा आदमी से हुई है

श्रीदेवी की शादी एक शादीशुदा आदमी से हुई है

रवीना टंडन की शादी एक शादीशुदा आदमी से हुई है

करिश्मा कपूर ने एक शादीशुदा आदमी से की शादी

करीना कपूर ने एक शादीशुदा आदमी से की शादी

जूही चावला की शादी एक शादीशुदा आदमी से हुई है

विद्या बालन की शादी एक शादीशुदा आदमी से हुई है

सोनम कपूर ने एक शादीशुदा आदमी से की शादी

लारा दत्त की शादी एक शादीशुदा आदमी से हुई है

शिल्पा सेठी की शादी एक शादीशुदा आदमी से हुई है

महिमा चौधरी की शादी एक शादीशुदा आदमी से हुई है

अमृता अरोड़ा की शादी एक शादीशुदा आदमी से हुई है

रानी मुखर्जी की शादी एक शादीशुदा आदमी से हुई है

सारिका की शादी एक शादीशुदा आदमी से हुई है

सबाना आज़मी की शादी एक शादीशुदा आदमी से हुई है

संगीता बिजलानी की शादी एक शादीशुदा आदमी से हुई है

सूची बहुत लंबी है।

शादीशुदा पुरुष सेकंड हैंड नहीं होते, पुरुष भावनाओं से भरे होते हैं,

शादीशुदा पुरुषों की मांग बाजार में बहुत अधिक है।

तो, प्रिय शादीशुदा पुरुषों, आप अभी भी एक खुशहाल जीवन बिताएं। आपकी खुशी की संभावना अभी खत्म नहीं हुई है। ❣️💞

हैप्पी इंटरनेशनल
विवाहित पुरुष दिवस 🎈❤️

महिलाएं बहुत मुश्किल होती हैं; हमेशा अपना दिमाग बदल रही हैं।
18 साल की उम्र में, वे सुंदर पुरुष चाहते हैं।
25 साल की उम्र में, वे परिपक्व पुरुष चाहते हैं।
30 की उम्र में, वे सफल पुरुष चाहते हैं।
40 की उम्र में, वे स्थापित पुरुष चाहते हैं।
50 की उम्र में, वे वफादार पुरुष चाहते हैं। 60 की उम्र में, वे मददगार पुरुषों चाहते हैं।
पुरुष बहुत सरल होते हैं; वे अपने जीवन में किसी भी बदलती स्थिति के लिए अपना स्वाद कभी नहीं बदलते।
18 की उम्र में, वे सुंदर महिलाओं को पसंद करते हैं।
25 की उम्र में, वे सुंदर महिलाओं को पसंद करते हैं।
30 की उम्र में, वे सुंदर महिलाओं को पसंद करते हैं।
40 की उम्र में, वे सुंदर महिलाओं को पसंद करते हैं।
50 की उम्र में, वे अभी भी सुंदर महिलाओं को पसंद करते हैं 60 की उम्र में, फिर भी वे सुंदर महिलाओं को पसंद
70 और 80 की उम्र में भी जब वे मुश्किल से हिल सकते हैं, वे अभी भी सुंदर महिलाओं को पसंद करते हैं।
उनके अनुशासित व्यवहार के लिए सभी पुरुषों को समर्पित। ✍️👏

क्या आपको भी लगता है की यह लोग जानभुजकर दिखाती है ?आलिया भट्ट के साथ कई बार ऐसा हुआ है कि वे कैमरे के सामने 'Oops' मोमें...
20/06/2024

क्या आपको भी लगता है की यह लोग जानभुजकर दिखाती है ?
आलिया भट्ट के साथ कई बार ऐसा हुआ है कि वे कैमरे के सामने 'Oops' मोमेंट में फंस गई हैं 😅📸। एक बार इवेंट के दौरान, उनकी ड्रेस ने उन्हें थोड़ी परेशानी में डाल दिया था, लेकिन आलिया ने इसे बड़े ही ग्रेसफुल तरीके से संभाल लिया 🌟। सोशल मीडिया पर भी उनके फैंस ने इस मोमेंट पर काफी चर्चा की और उनकी तारीफ की कि उन्होंने कितनी अच्छी तरह से स्थिति को संभाला 👏। इस तरह के मोमेंट्स सितारों के जीवन का हिस्सा होते हैं और आलिया भट्ट ने हमेशा उन्हें सकारात्मकता के साथ लिया है 😊✨।

56 साल की उम्र में माधुरी दीक्षित ने तोड़े सारे रिकॉर्ड अपनी हॉट अदाओं से सोशल मीडिया पर लगाई आग 🔥😘🤩
18/06/2024

56 साल की उम्र में माधुरी दीक्षित ने तोड़े सारे रिकॉर्ड अपनी हॉट अदाओं से सोशल मीडिया पर लगाई आग 🔥😘🤩

आमिर खान और युसूफ पठान
16/06/2024

आमिर खान और युसूफ पठान

15/06/2024
उन्होंने जितनी शोहरत अपनी अदाकारी से हासिल की, उससे ज्यादा सुर्खियों में वह निजी जिंदगी को लेकर रहे. बात हो रही है साउथ ...
15/06/2024

उन्होंने जितनी शोहरत अपनी अदाकारी से हासिल की, उससे ज्यादा सुर्खियों में वह निजी जिंदगी को लेकर रहे. बात हो रही है साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर पुनीत राजकुमार की, जो असल जिंदगी में भी हीरो थे. पुनीत साल 2021 के दौरान आज ही के दिन यानी 29 अक्टूबर को इस दुनिया का साथ छोड़कर चले गए थे. ऐसे में हम आपको पुनीत की जिंदगी के चंद किस्सों से आपको रूबरू करा रहे हैं.

महज छह साल की उम्र में करने लगे थे एक्टिंग
17 मार्च 1975 के दिन चेन्नई में जन्मे पुनीत राजकुमार को एक्टिंग विरासत में मिली थी. दरअसल, उनके पिता राजकुमार जाने-माने अभिनेता थे, जबकि मां पर्वतम्मा राजकुमार फिल्म निर्माता थीं. फिल्मी बैकग्राउंड की वजह से पुनीत का रुझान एक्टिंग की तरफ हो गया और वह छह साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करने लगे. हालांकि, पढ़ाई-लिखाई के मामले में भी पुनीत पीछे नहीं रहे. उन्होंने कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया था.

ऐसा रहा पुनीत का फिल्मी करियर
पुनीत राजकुमार ने बचपन से ही फिल्मों में काम शुरू कर दिया था. फिल्म बेट्टादा हुवु के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. गौर करने वाली बात यह है कि पुनीत राजकुमार बेहतरीन अभिनेता के साथ-साथ बैकग्राउंड सिंगर भी थे. उन्होंने कई कन्नड़ फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड सिंगर गाने गाए थे.

रियल जिंदगी में भी हीरो थे पुनीत
पुनीत राजकुमार उन कलाकारों में शुमार थे, जो जरूरतमंदों की मदद के लिए हर वक्त तैयार रहते थे. उन्होंने 1800 अनाथ बच्चों को गोद ले रखा था, जिनकी पढ़ाई का खर्च भी वह खुद उठाते थे. इसके अलावा बुजुर्गों की सेवा करने में भी वह किसी से पीछे नहीं रहते थे. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पुनीत राजकुमार 46 अनाथ आश्रम, 26 अनाथालय, 16 वृद्धाश्रम और 19 गौशालाओं का संचालन कर रहे थे, जिसकी देखरेख अब उनका परिवार कर रहा है.

फिटनेस के चक्कर में सांसों ने छोड़ दिया साथ
पुनीत राजकुमार 21 अक्टूबर 2021 के दिन इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. दरअसल, वह जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे, उस दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़े. पुनीत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों का कहना था कि पुनीत को हार्ट अटैक आया था. पुनीत के निधन ने पूरे कर्नाटक को झकझोर दिया था

मकान को 2 फिट आगे बढ़ाने की  जगह 2 पेड़ लगा दोगे तोआने वाली पीढ़ी को 5 से 10 फिट की छाया मिलेगी, मकान ठंडा भी रहेगा । पर्या...
15/06/2024

मकान को 2 फिट आगे बढ़ाने की जगह 2 पेड़ लगा दोगे तो
आने वाली पीढ़ी को 5 से 10 फिट की छाया मिलेगी, मकान ठंडा भी रहेगा । पर्यावरण शुद्ध होगा । वायुमण्डल में ऑक्सीजन की वृद्धि होगी । सैकड़ों अनगिनत फायदे होंगें ।
बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए
आने वाले सालो में.......
एक प्रयास एवं एक पहल......

🙏एक निवेदन🌳🌳🌳🌳🌳

SONAKSHI SINHA
14/06/2024

SONAKSHI SINHA

तारक मेहता की बबीता जी का सा’लों बाद छ’लका द’र्द, बोली- उसका हा’थ मे’री पें’ट में था और फिर…
07/05/2023

तारक मेहता की बबीता जी का सा’लों बाद छ’लका द’र्द, बोली- उसका हा’थ मे’री पें’ट में था और फिर…

तारक मेहता में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्टोरी में जेठालाल और बबिता जी हैं। आपस में इन दोनों के बीच चल रही आशिक...

खुद को कुंवारा कहने वाले सलमान की असल में दुबई में है पत्नी और 17 साल की बेटी? अपने ही भाई के…
06/05/2023

खुद को कुंवारा कहने वाले सलमान की असल में दुबई में है पत्नी और 17 साल की बेटी? अपने ही भाई के…

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान को कौन नहीं जनता है सलमान खान ने बॉलीवुड को कई सारी हिट फिल्मे दी है सलमान खान ने कई सा....

एक पहलवान ने अपनी बेटी की शादी पहलवान से कर दी, कुछ दिन बे’टी रोती हुई वापस आई, पूछने पर बताया कि वो कमर…
06/05/2023

एक पहलवान ने अपनी बेटी की शादी पहलवान से कर दी, कुछ दिन बे’टी रोती हुई वापस आई, पूछने पर बताया कि वो कमर…

किसी गांव में एक पहलवान रहता था वह अपने इलाके का बहुत मशहूर हो जाना माना पहलवान था उसकी एक ही बेटी थी उसने बहुत लॉर्.....

Address

Mohalla Mahal Village Dhakka
Amroha
244242

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bollywood Live News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bollywood Live News:

Share