Social Affairs

Social Affairs Social Affairs those affect us directly or indirectly.

17/07/2024

Online Tution available for competitive exams and academic maths.

22/05/2024

साइक्लोन आने के 48 घंटे पहले वैसे तो हमें प्रशासन की ओर से नोटिस मिल गया था कि भुवनेश्वर के स्थानीय लोगों को छोड़ अन्य बाहर के लोग अपने-अपने घरों को चले जाएं। बाध्यता नहीं थी, बस कहा गया कि बेहतर हो कि असुविधा से बचने के लिए अपने घर चले जाएं। अधिकांशतः चले भी गये, हम रूक गये, बस यह सोचकर कि इतने लोग तो हैं, हम भी रूक जाते हैं। उन 48 घंटों में मोबाइल दुकानों में पाॅवरबैंक लेने के लिए भयंकर भीड़ लगी थी, ये छोटी-छोटी चीजें इसलिए बता रहा हूं क्योंकि साइक्लोन के दिन से ही हम सबका फोन डेड हो चुका था।

पूरी कहानी कमेन्ट बक्से में -

15/05/2024

पार्किन्संस का नाम सुनते ही कई तरह की छवियां हमारी आँखों के सामने तैर जाती हैं। अधिकांश में एक असहाय वृद्धा या वृद्ध होता है जो चल नहीं पा रहा, खा नहीं पा रहा या मानसिक संतुलन खो जाने के कारण अजीब हरकतें कर रहा हैं। इन आधी-अधूरी छवियों के अलावा हमको आमतौर पर पार्किन्संस के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता। इस बीमारी के बारे में जानकारी का अभाव आम लोगों में तो है ही, कई बार चिकित्सा विषेशज्ञों में भी बहुआयामी एप्रोच और संवेदनशीलता का अभाव होने के कारण मरीज के जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना कर पाना उनके और उनके परिवारजनों के लिए बहुत ही कठिन हो जाता है। रही-सही कसर सपोर्ट सिस्टम का अभाव पूरा कर देता है; संस्थाएं सरकारी हों या गैर सरकारी, कहीं से भी प्रभावी सहयोग मिल पाना आसान नहीं होता।

पूरी जानकारी -

https://indiasocialjournal.com/parkinson-disease/

Happy brain chemical 😊
30/11/2023

Happy brain chemical 😊

15/08/2023
09/08/2023

If anybody need NCERT books in hindi. Please leave your email id in comment box. Book will be mailed with in two days.
Thanks

09/08/2023

जिन्हें जिन्हे एनसीईआरटी हिंदी किताबों की जरूरत हो वह कमेंट में अपने ईमेल एड्रेस दे दे।
9th to 12th की सोशल साइंस वाली किताबे एक से दो दिन में आपको मेल कर दी जाएंगी।
जिन्हें कमेंट में मेल देने में परेशानी हो वो इनबॉक्स कर सकते।

09/08/2023

आप यदि देश प्रेमी है तो संविधान प्रेमी भी होंगे ही। कानून का मान सम्मान करेंगे ही।
लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के माध्यम से ही अपने विरोध आदि जाहिर करेंगे।
आप यदि अपने धर्म के प्रति लगाव रखते है तो अपने धर्म के वंचित लोगो का आर्थिक, राजनैतिक, शैक्षणिक विकास चाहेंगे ही।
उसके लिए आरक्षण, लोक हित वाली योजनाओं का समर्थन करेंगे ही करेंगे।
यदि कोई ऐसा नहीं करता तो उसका देश प्रेम, धार्मिक प्रेम संदिग्ध है।

ब्रॉड का अलविदा।यह कम ही होता है जब कोई क्रिकेटर अपने पीक पर क्रिकेट को अलविदा कहता है।
01/08/2023

ब्रॉड का अलविदा।
यह कम ही होता है जब कोई क्रिकेटर अपने पीक पर क्रिकेट को अलविदा कहता है।

15/07/2023

गलती बताने वाले पिछले प्रश्न का जवाब -

वह कथन सावरकर का है न कि महात्मा गांधी का।

Address

Amroha

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Social Affairs posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share