Saurabh Litt.

Saurabh Litt. ✈️ ज़िन्दगी को जीने का अपना अंदाज़ है |
📹 Daily life Vlog | Travel | Masti |Reels
📍 Follow for real & raw vlogs

19/07/2025

पायती कला में जिला अमरोहा में रात चोर आ गये ऐसी अफवाह से सावधान रहें रात में कुत्ता-बिल्ली गाय-बछड़ा कुछ भी हो खेत में कोई बस बोल दे चोर है बस 50-50 लोग एक दम चल पड़ते हैं ऐसी स्थिति में बिना सोचे समझे नहीं जाये कोई कहीं भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दे

18/07/2025

अमरोहा मे आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। संभल-हसनपुर मार्ग पर स्कूली वैन और पिकअप गाड़ी मे टक्कर हो गई। इस हादसे में एक 5 साल की मासूम बच्ची समेत एक टीचर की मौत हो गई। जबकि 15 बच्चे 3 टीचर गंभीर रूप से घायल है। जिनको अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
वही वैन पर न तो पीला रंग था और ना ही स्कूल का नाम लिखा था। स्कूल प्रबंधन की और यातायात नियमों का कोई पालन नहीं किया जा रहा था। चश्मदीदों के अनुसार वैन चालक गलत दिशा मे ड्राइव कर रहा था। जिस वजह से ये हादसा हुआ।यानी कि स्कूल की और से नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़क पर ऐसी वैन दौड़ रही है। फिर इन हादसों मे मासूम बच्चों की मौत होती है। परिवहन विभाग भी लगातार वैन को सीज कर रहा है समझा रहा है बावजूद इसके स्कूलो की ये हालत है

Address

Amroha

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saurabh Litt. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share