18/07/2025
अमरोहा मे आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। संभल-हसनपुर मार्ग पर स्कूली वैन और पिकअप गाड़ी मे टक्कर हो गई। इस हादसे में एक 5 साल की मासूम बच्ची समेत एक टीचर की मौत हो गई। जबकि 15 बच्चे 3 टीचर गंभीर रूप से घायल है। जिनको अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
वही वैन पर न तो पीला रंग था और ना ही स्कूल का नाम लिखा था। स्कूल प्रबंधन की और यातायात नियमों का कोई पालन नहीं किया जा रहा था। चश्मदीदों के अनुसार वैन चालक गलत दिशा मे ड्राइव कर रहा था। जिस वजह से ये हादसा हुआ।यानी कि स्कूल की और से नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़क पर ऐसी वैन दौड़ रही है। फिर इन हादसों मे मासूम बच्चों की मौत होती है। परिवहन विभाग भी लगातार वैन को सीज कर रहा है समझा रहा है बावजूद इसके स्कूलो की ये हालत है