17/12/2023
विद्यार्थियों संग खुद भी नाची नृत्यांगना रूबी मंडल। 17 दिसंबर 2023 रविवार को आसनसोल गुजराती भवन में आयोजित नृत्य कार्यक्रम का समापन भी बहुत शानदार तरीके से हुआ जिसमें मैजिकल मूव्स की निर्देशिका रूबी मंडल स्वयं अपने सभी विद्यार्थियों के साथ स्टेज पर आ गई और जमकर नाची और विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।