28/07/2025
*जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा नौवी & ग्यारहवीं में प्रवेश हेतु सूचना*
*जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 9 & 11 में प्रवेश हेतु 23 सितंबर 2025 तक के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया चालू है।* कुछ महत्वपूर्ण जानकारी निम्नलिखित है-
1. सत्र 2025-26 में कक्षा 8वीं और 10वीं में अध्ययन विद्यार्थी फाॅर्म भर सकते है।
2.अबकी बार आवेदन ऑनलाइन किए गए है।
3.केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे ।
4. चयन लिखित परीक्षा में नम्बर/मेरिट के आधार पर होगा ।
5. ऑनलाइन फाॅर्म में निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड होंगे -
●विद्यार्थी का फोटो और हस्ताक्षर ( फोटो के आकार 10 केबी से 100 केबी )
●आधार कार्ड
●विद्यार्थी के पिता के हस्ताक्षर ( फोटो के आकार 10 केबी से 100 केबी )
6. कक्षा नौवीं के विद्यार्थी की जन्म तिथि 01.05.2011 से 31.07.2013 तक होनी चाहिए ( दोनों तिथि भी शामिल )।
6. B - कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थी की जन्म तिथि 01.06.2009 से 31.07.2011 तक होनी चाहिए ( दोनों तिथि भी शामिल )।
7.आवेदन की अंतिम तिथि 23.09.2025 है।चुंकि यह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया है इसलिए अंतिम दिनों में सर्वर इत्यादि की समस्या हो सकती है इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करें ।
☆📚अपने प्रतिभावान बच्चों के सर्वांगीण विकास व उज्ज्वल भविष्य के लिए नवोदय की प्रवेश परीक्षा में प्रविष्ट करवाकर उसे प्रवेश का अवसर प्रदान करें !
*कक्षा नौवीं के ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिंक जारी* 👇👇
https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9/
*कक्षा ग्यारवीं के ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिंक जारी* 👇👇
https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11/
👉 *फॉर्म मे गलती हो गई है उसे ठीक करने का लिंक शुरू हो गया है आप क्या ठीक कर सकते हो। सुधार की अनुमति केवल लिंग, श्रेणी (जनरल/ओबीसी/एससी/एसटी), क्षेत्र (ग्रामीण/शहरी), परीक्षा और विकलांगता के माध्यम" सुधार खिड़की अंतिम तिथि खत्म होने के बाद दो दिन के लिए खोली जाएगी है।*
*परीक्षा की तिथि*- 07-02-2026 समय 11:00 AM से 1:30 PM