News365

News365 देश और दुनिया की आवाज

10/05/2023
लोगो को नही भाई आनी मेले की संस्कृति संध्याएं
10/05/2023

लोगो को नही भाई आनी मेले की संस्कृति संध्याएं

31/03/2023

competent Automobile Co Ltd (Barad) Anni
Job Requirement SALES EXECUTIVE LOCATION CHHTRI, KUNGASH, NITHAR, NIRMAND Experience in Automobile and Sales and marking field fresher Graduate with (Driving Licence)
Contact📞 82196-34441, 98167-56120, 94186-99356

31/03/2023

सुक्खू सरकार की व्यवस्था परिवर्तन खोखली, आउटसोर्सिंग पर पहले भी ठेकेदार को कमीशन खिला रहे थे और अब भी कमीशन खिला रहे है,कैसा व्यवस्था परिवर्तन है ये-

विशेष सूचनाकल यानि 24/01/2023 को गोरा त्रिया त्यौहार आनी क्षेत्र  में मनाया जाएगा।
23/01/2023

विशेष सूचना
कल यानि 24/01/2023 को गोरा त्रिया त्यौहार आनी क्षेत्र में मनाया जाएगा।

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में कुल्लू की टोपी ,शॉल रही लोगो के आकर्षण का केंद्र●युवा कृति में देश भर से आये हुए 90 स्टॉल्स म...
17/01/2023

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में कुल्लू की टोपी ,शॉल रही लोगो के आकर्षण का केंद्र

●युवा कृति में देश भर से आये हुए 90 स्टॉल्स में से नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के स्टॉल ने हासिल किया तीसरा स्थान

26वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन इस बार कर्नाटक के हुब्बली धारवाड़ में हुआ ,जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 12 जनवरी को किया गया वही युवा कृति का शुभारंभ शुक्रवार 13 जनवरी को हुआ।
जिसमे कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में भूमिका निभाई । युवा महोत्सव में देश के 8500 से अधिक युवाओ ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया । वही युवा कृति में नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू का प्रतिनिधित्व संजय छोटू और राकेश कुमार ने किया । युवा कृति में देश के 90 स्टॉलो में से नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू तृतीय स्थान पर रहा । जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कुल्लू ने बताया की युवा कृति में देश के सभी जिलो से अपने अपने जिले में बनाये जाने वाले बेहतरीन उत्पादों के स्टॉल्स लगाये जाते हैं,जिसमें कुल्लू जिले से कुलवी टोपी एवं मफलर का स्टाल लगाया गया साथ ही इस बार के युवा कृति में थीम्स रखी गई थी जिसमें कुल्लू के स्टाल में आपदा न्युनीकरण के बारे में पोस्टर एवं चित्रों के द्वारा
प्रस्तुति दी गई जोकी जिला आपदा प्राधिकरण कुल्लू द्वारा जुआरे कार्यक्रम में स्कूल के छात्रो द्वारा बनाये गये थे ।इसके लिए उन्होंने जिला आपदा प्राधिकरण के कार्यक्रम समन्वयक प्रशांत जी का धन्यवाद किया साथ ही राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन श्री सेमसन मसीह जी, मध्य प्रदेश के राज्य निर्देशक प्रकाश मनुराई, नरेंद्र डांगर, पवन कुमार,राजेन्द्र जाखड़, शुभम शर्मा आदि का कुल्लू जिले को युवा कृति के लिए चयन करने के लिए धन्यवाद किया ।

नए मंत्रियों को मिले विभाग
11/01/2023

नए मंत्रियों को मिले विभाग

सुखु सरकार की पहली कैबिनेट 13 जनवरी को होगी, बड़े फैसले करने की उम्मीद
11/01/2023

सुखु सरकार की पहली कैबिनेट 13 जनवरी को होगी, बड़े फैसले करने की उम्मीद

बुरे वक्त में जो साथ देता है वह किसी फ़रिश्ते से कम नही होतेजरूरतमंद की सहायता को राजकीय आदर्श विद्यालय आनी के समस्त कर्म...
10/01/2023

बुरे वक्त में जो साथ देता है वह किसी फ़रिश्ते से कम नही होते

जरूरतमंद की सहायता को राजकीय आदर्श विद्यालय आनी के समस्त कर्मचारियों ने अपनी सहर्ष ₹16000 की सहयोग राशि प्रदान की।

दान बड़ा छोटा नही होता, जरूरत के समय दान काम आए वही सबसे बड़ा दान: घनश्याम शर्माआनी क्षेत्र के समाजसेवी एव्ं एसआरएल लैब के...
08/01/2023

दान बड़ा छोटा नही होता, जरूरत के समय दान काम आए वही सबसे बड़ा दान: घनश्याम शर्मा

आनी क्षेत्र के समाजसेवी एव्ं एसआरएल लैब के संचालक घनश्याम शर्मा ने रविवार को खंड की तलूणा पंचायत के तलिनिधार गाँव में हुए भीषण अग्निकांड स्थल का दौरा किया और अग्निकांड से प्रभावित श्याम दास के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और इस असहनीय दुःख की घडी में परिवार के जीवन यापन के लिए अपनी तरफ से 10 हजार रु की आर्थिक सहायता प्रदान की। घनश्याम शर्मा ने कहा कि आगजनी जैसी घटनाएं बहुत ही पीड़ादायक है। तलूणा पंचायत के तलिनिधार (ओल्वा) गाँव में जंगल की आग के कारण गरीब श्याम दास का दो मंजिला रिहायशी मकान चपेट में आने से जलकर राख हो गया। आगजनी में प्रभावित परिवार का सारा सामान और वर्षभर की पूंजी मकान में जलकर राख हो गया। शुष्क ठण्ड में बेघर हुए श्याम दास के परिवार को आश्रय देने में स्थानीय कुलक्षेत्र महादेव मंदिर कमेटी मददगार बनी है जो एक सराहनीय पहल है। समाजसेवी घनश्याम शर्मा का कहना है कि जंगल में आग लगाने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जानी चाहिए और उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले करना चाहिए।बहरहाल समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने रविवार को अग्निकांड प्रभावित स्थल तलिनिधार का दौरा कर वहाँ प्रभावित श्याम दास के परिवार को अपनी तरफ से दस हजार रु की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस मौके पर हिम संस्कृति संस्था के अध्यक्ष शिवराज शर्मा, पूर्व सैनिक धर्म पाल तथा समाजसेवी नगीन शर्मा आदि मौजूद रहे।

🔴 हिमाचल प्रदेश के विधायकों की विधानसभा परिसर धर्मशाला में संयुक्त तस्वीर।
06/01/2023

🔴 हिमाचल प्रदेश के विधायकों की विधानसभा परिसर धर्मशाला में संयुक्त तस्वीर।

02/01/2023

हि प्र स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं,12वीं की टर्म-1परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।

Address

Ani
172026

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News365 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share