18/06/2025
केंद्र सरकार आने वाले 15 अगस्त से फास्टैग के नियम में बदलाव करने जा रही है। सरकार की इस पहल के तहत 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित सालाना पास शुरू किया जा रहा है। यह पास एक्टिव होने की तारीख से एक साल तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, तब तक वैलिड रहेगा। देखिए, आप कैसे बनवा सकते हैं ये पास और क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं।