10/09/2025
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ
🌹🌹🌹
ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल श्रीमती सरिता देवी, ट्रेन प्रबंधक (गुड्स), तुगलकाबाद को उत्तर रेलवे वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई देता है। 🏅💪
यह चैंपियनशिप 9 और 10 सितंबर को उत्तर रेलवे, जगाधरी वर्कशॉप में संपन्न हुई, जिसमें महिला वर्ग (69 किलोग्राम) में सरिता देवी जी ने उत्तर रेलवे के सभी मंडलों के प्रतिभागियों के बीच प्रथम स्थान हासिल कर संगठन का गौरव बढ़ाया।
यह AIGC के लिए गर्व का क्षण है कि महिला ट्रेन प्रबंधक प्रत्येक क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट पहचान बना रही हैं।
श्रीमती सरिता देवी जी का चयन अब अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप, जो नवंबर माह में देहरादून में आयोजित होगी, के लिए किया गया है।
ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल उनकी इस उपलब्धि पर गर्व करता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक कामना करता है।
#वेटलिफ्टिंग Ministry of Railways, Government of India Ashwini Vaishnaw Ravneet Singh Bittu TV MEDIA Northern Railway IRTS Officers