31/10/2025
रावला मंडी के वार्ड नंबर 5 स्थित में बाड़े में काम करने वाले 35 साल के रामकुमार की मौत हो गई। रामकुमार 38 जीबी विजयनगर के निवासी थे। मौत की सूचना तुरंत परिजनों और रावला थाने को दी गई।
बता दे कि रामकुमार नशे के आदी था लेकिन कुछ दिनों से उन्होंने नशा छोड़ रखा था। बताया जा रहा है कि रात में सोने के बाद उन्हें 'साइलेंट अटैक' आया जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर रावला थाने से पालाराम, रवि नायक और ओमप्रकाश रायका मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। रामकुमार के मालिक मनदीप ने भी तत्काल परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। परिजन शव को 38 जीबी विजयनगर ले गए।