Gopi Beniwal

Gopi Beniwal Hi friends sachi or nispaksh khabar

 #पुलिस  #थाना  #अनूपगढ़आज पुलिस  #चौकी  #बांडा  #कॉलोनी में  #सीएलजी व पुलिस  #पब्लिक  #पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें ...
08/07/2025

#पुलिस #थाना #अनूपगढ़
आज पुलिस #चौकी #बांडा #कॉलोनी में #सीएलजी व पुलिस #पब्लिक #पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें श्री सुरेंद्र कुमार अतिरिक्त पुलिस #अधीक्षक अनूपगढ़ #थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ व चौकी #प्रभारी कालू राम व #सरपंच श्री देवेंद्र पाल सिंह भागीरथ शर्मा व पूरन मल व ग्रामीणों ने भाग लिया।
इस #अवसर पर मिशन #हरियालो #राजस्थान के तहत चौकी #परिसर में #पौधरोपण किया गया 100 पौधे लगाये गए।

#थानाअधिकारी #पुलिस #अनूपगढ

 #पुलिस    #अनूपगढ    #थाना  #थानाअधिकारी
08/07/2025

#पुलिस #अनूपगढ #थाना #थानाअधिकारी

07/07/2025

।। #कार्यालय #थानाधिकारी #पुलिस #थाना #अनूपगढ #जिला #श्रीगंगानगर।।

पुलिस थाना अनूपगढ द्वारा चलती #गाङी में #मोबाईल, #टैबलेट व #लैपटॉप का उपयोग कर #ऑनलाईन #गैमिंग #जुआ अपने युजर तैयार कर युजर को आई.डी. देकर सट्टा(जुआ) लगाने वाले दो आरोपीयों को स्कॉरर्पियों गाडी व 7 मोबाईल फोन, एक लैपटॉप, एक टैबलेट, व जुआ के हिसाब किताब की दो डायरी, एक कॉपी व एक चैक बुक सहित किया #गिरफ्तार

#घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 06.07.2025 श्री विनोद कुमार हैडकानि 2075 मय जाब्ताय ने दौराने #नाकाबंदी #स्कॉर्पियों गाङी जिसमें दो लङके सवार थे जिनके पास 7 मोबाईल फोन, एक लैपटॉप, एक टैबलेट, दो डायरी, एक कॉपी व एक चैक बुक थी जिसका अवलोकन किया गया तो मोबाईल चैक किया तो मोबाईल की फोटो गैलरी में काफी संख्या में क्यु.आर. कोड की फोटोज व पैसे के लेने देन के फोन-पे स्क्रीन शॉट की फोटोज मिली तथा फोन का क्रोम खोल कर चैक किया तो क्रोम में ag.allowexch999 साईट खुली हुई है जिसको चैक किया तो यह गैमिंग साईट है तथा साईट पर शख्स कपिल पुनिया का IRP बैलेन्स 72607 दिखा रहा है। शख्स से पुछताछ पर बताया कि इस साईट पर क्रिकेट व ताश के ऑन लाईन गैम खेले जाते है मैं इस #साईट का #एजेन्ट हुँ तथा युजर को आई.डी. बनाकर देता हुँ जिस पर युजर मेरे खाते में #बैलेन्स डालते है तथा मेरे द्वारा दी गई आई.डी. पर खेलते हैं जिसमें उनकी हार व जीत दोनो होती है। इस पर इस साईट पर ऑन लाईन जुआ खेला जाता है। तथा इसी साईट पर निचे 31 युजर आई.डी. बनी हुई है। मोबाईल में फोन पे चैक किया तो काफी संख्या में पैसे का आदान प्रदान किया हुआ है। मोबाईल में फोन पे व वाट्स एप चैक किये तो फोन पे में पैसों का आदान प्रदान व वाट्सएप पर क्यु.आर. कोड व पैसे लेने देन के स्क्रीन शॉट की फोटोज मिली। टैबलेट चैक किया गया तो गुगल पे व फोन-पे के स्क्रीन शॉट की फोटोज है जिसको चैक किया तो लाखों रुपये का लेने देन होना पाया गया। दोनों से पुछताछ पर ऑनलाईन गैमिंग जुआ के पैसों का लेने देने का होना बताया। दोनो डायरी व कॉपी में ऑनलाईन गैमिंग जुआ का लेन देन का हिसाब लिखा होना बताया। तथा फोन-पे में आज दिनांक को 600 रुपये अलग अलग खाता में लेने देने होना पाया गया। तथा लेने में उपयोग हेतु अपने पास चैक बुक रखना बताया। इस प्रकार आरोपीगण दीपक द्वारा गाङी को चलाकर एवं कपिल पुनिया द्वारा चलती गाङी में मोबाईल, टैपलेट व लैपटॉप का उपयोग कर ऑनलाईन गैमिंग जुआ अपने युजर तैयार कर युजर को आई.डी. देकर सट्टा (जुआ) लगाना पाया जाने पर इनके खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी :-
1. दीपक पुत्र गणपत राम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी #सिलवानी पुलिस थाना सदर #सूरतगढ
जिला श्रीगंगानगर
2. कपिल पुनिया पुत्र मदनलाल जाति जाट उम्र 26 साल निवासी 13 के.जे.डी. पुलिस थाना
#खाजुवाला जिला #बीकानेर


पुलिस टीम:-
श्री विनोद कुमार हैडकानि 2075 मय श्री शेरसिंह हैडकानि 131,
श्री हवासिंह कानि 272, श्री पवन कुमार कानि 763,
श्री हिमान्शु कुमार कानि 418, श्री मुकेश कुमार कानि 1583

#पुलिस #अनूपगढ़ #राजस्थान

 #पुलिस  #थाना  #अनूपगढ़ #सोशल  #मिडिया पर  अपराधियों की  #फोटो डालकर उनका  #महिमामंडन करने पर आरोपी रवि कुमार पुत्र ओमप्...
06/07/2025

#पुलिस #थाना #अनूपगढ़
#सोशल #मिडिया पर अपराधियों की #फोटो डालकर उनका #महिमामंडन करने पर आरोपी रवि कुमार पुत्र ओमप्रकाश मिरासी उम्र 31 वर्ष निवासी #नाहरंवाली अनूपगढ़ हाल वार्ड नम्बर 17 अनूपगढ़ को #गिरफ्तार किया गया है।
सोशल मिडिया पर अनूपगढ़ पुलिस की है नजर यदि किसी ने अपराधियों फ़ोटो डाल कर किया #वायरल तो जाना होगा #जेल ।

#पुलिस #अपराध #राजस्थान

 #मानव  #तस्करी:  #समाज पर एक गहरा  #कलंक!यह  #अपराध पीड़ित की  #आज़ादी,  #आत्मसम्मान और  #जीवन के  #अधिकार को छीन लेता ह...
06/07/2025

#मानव #तस्करी: #समाज पर एक गहरा #कलंक!
यह #अपराध पीड़ित की #आज़ादी, #आत्मसम्मान और #जीवन के #अधिकार को छीन लेता है।
अधिकतर महिलाएं एवं बच्चे इसका शिकार हैं।
#राजस्थान #पुलिस की अपील :
अगर कहीं किसी व्यक्ति के #शोषण या #संदिग्ध गतिविधि की भनक लगे, तो चुप न रहें — तुरंत पुलिस को जानकारी दें।
मानव तस्करी को लेकर राजस्थान पुलिस गंभीर।



 #राजस्थान के  #मुख्यमंत्री  #भजन  #लाल शर्मा ने आज  #सिक्किम  #राज्यपाल  #ओमप्रकाश  #माथुर से  #जयपुर प्रवास के दौरान भ...
06/07/2025

#राजस्थान के #मुख्यमंत्री #भजन #लाल शर्मा ने आज #सिक्किम #राज्यपाल #ओमप्रकाश #माथुर से #जयपुर प्रवास के दौरान भेंट की, विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुयी ।

Sharma

 #अमेरिका:  #एलन  #मस्क ने नई  #राजनीतिक  #पार्टी बनाने का का किया एलान  #एलन  #मस्क ने  #अमेरिका में एक नई  #अमेरिका  #...
06/07/2025

#अमेरिका: #एलन #मस्क ने नई #राजनीतिक #पार्टी बनाने का का किया एलान

#एलन #मस्क ने #अमेरिका में एक नई #अमेरिका #पार्टी बनाने का ऐलान किया है. #मस्क ने #डोनाल्ड #ट्रंप को चेतावनी दी थी कि वन बिग ब्यूटीफुल बिल पास होने पर पार्टी का गठन किया जाएगा.बताया गया कि मस्क के सर्वेक्षण में 1.2 मिलियन प्रतिक्रियाएं मिलीं, जिसमें अधिकांश ने नई पार्टी का समर्थन भी किया.

|

मनीष कुमार होंगे एडीजे अनूपगढ़
06/07/2025

मनीष कुमार होंगे एडीजे अनूपगढ़

 #कार्यालय  #ग्राम  #पंचायत 7  #एसजेएम पंचायत समिति  #अनूपगढ  #जिला श्री  #गंगानगरग्राम पंचायत 7 एसजेएम में  #पण्डित  #द...
05/07/2025

#कार्यालय #ग्राम #पंचायत 7 #एसजेएम पंचायत समिति #अनूपगढ #जिला श्री #गंगानगर

ग्राम पंचायत 7 एसजेएम में #पण्डित #दीनदयाल उपाध्याय #अन्त्योदय #सम्बल #अभियान का आयोजन किया गया #कैम्प में श्रीमान सुरेश राव #उपजिला #कलेक्टर अनूपगढ, श्रीमान श्रीवर्धन शर्मा #तहसीलदार अनूपगढ, #प्रशासक श्री कृष्णलाल #उपसरपंच श्रीमति कौशल्या देवी व ग्राम #विकास #अधिकारी श्री अग्रेज सिंह #कनिष्ठ #सहायक स्वराज सिंह #पटवारी श्री सजीत गुर्जर व गणेशाराम बाना श्री सुखचरणसिंह पूर्व सरपच श्री दिनेश अमित ढाका व राकेश सेन व विकास बिरट। पंचायत समिति अनूपगढ के द्वारा 04 #आवासीय #पटटो का वितरण किया गया व 2 #प्रधानमन्त्री #आवास #योजना के लाभार्थियों को #किस्त जारी व 25 लाभार्थियों के #शौचालय स्वीकृत किये गये व #कृषि #विभाग द्वारा 12 #मृदा #स्वास्थ्य #कार्ड, मृदा #नमुना #सग्रहण 10 #डिग्गी/ #जीजेयुवाई / कृषि यत्र #प्रशासनिक स्वीकृति वि. :-05, #राजस्व विभाग द्वारा 15 #नामान्तरण, 10 #खाता #विभाजन, 3 खाता #शुद्धी व नकले जारी की गई।

तहसीलदार महोदय ने सभी विभागो से प्राप्त परिवादों का गुणवतापूर्ण #निस्तारण करने के निर्देश दिये तथा #केन्द्र व #राज्य #सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी आमजन को विभागों से दिलवाई गई और #हरियालों #राजस्थान की थीम पर #पौधारोपण किया जाकर #पर्यावरण #संरक्षण का सन्देश दिया और समस्त ग्रामीणों को पौधारोपण करने हेतू प्रेरित किया गया।

#अनूपगढ़ #गंगानगर #अंत्योदय

 #मीडिया  #रिपोर्ट अनुसार - 16  #अरब  #लॉगिन  #डिटेल्स  #लीक!आपका  #डेटा भी इसमें शामिल हो सकता है।आपके  #पासवर्ड, लॉगिन...
05/07/2025

#मीडिया #रिपोर्ट अनुसार - 16 #अरब #लॉगिन #डिटेल्स #लीक!

आपका #डेटा भी इसमें शामिल हो सकता है।

आपके #पासवर्ड, लॉगिन डिटेल्स संभव है अब #सुरक्षित नहीं।

अतः तुरंत सभी पासवर्ड बदलें, चालू करें और #डिजिटल #प्लेटफार्म पर हमेशा सतर्क रहें।

#राजस्थान #पुलिस की अपील – सतर्क रहें, #साइबर #ठगी से बचें।

किसी भी साइबर हमले की #सूचना 1930 या .gov.in पर दें या नजदीकी थाने में #हेल्प #डेस्क पर संपर्क करें।




 #बीकानेर से बड़ी खबर #गैंगस्टर रोहित गोदारा ने दी  #युवा व्यवसाई पीयूष शंगारी को जान से मारने की धमकी !  स्थित  #वीथोनि...
05/07/2025

#बीकानेर से बड़ी खबर
#गैंगस्टर रोहित गोदारा ने दी #युवा व्यवसाई पीयूष शंगारी को जान से मारने की धमकी !
स्थित #वीथोनिक #शेयर और #कमोडिटी #मार्केट के है पीयूष शंगारी
गैंगस्टर ने पीयूष से मांगी 5 #करोड़ की #रंगदारी और दी #जान से मारने की #धमकी
पीयूष ने बताया, #अंतरराष्ट्रीय #नंबर से #वॉइस #कॉल व वॉइस #नोट से मुझसे 5 करोड़ की रंगदारी की है, पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी, हमे #पुलिस पर पूरा भरोसा, हम डरने वाले नहीं
पुलिस ने शंगारी की बढ़ाई #सुरक्षा, घर के बाहर तैनात किए पुलिस के #जवान, सुरक्षा की प्रदान
सौरभ तिवाड़ी ने कहा, पुलिस जांच कर रही है कि धमकी वास्तव में गोदारा #गैंग के माध्यम से ही दी गई है या कोई अन्य ने धमकी दी है

#पुलिस #महानिरीक्षक #बीकानेर #बीकानेरपुलिस #राजस्थानपुलिस

इसका क्या समाधान होगा
05/07/2025

इसका क्या समाधान होगा

Address

Chak 7sjm Teh Anupgarh Dist Anupgarh Rajsthan
Anupgarh
335701

Telephone

+919636573311

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gopi Beniwal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gopi Beniwal:

Share