07/07/2025
।। #कार्यालय #थानाधिकारी #पुलिस #थाना #अनूपगढ #जिला #श्रीगंगानगर।।
पुलिस थाना अनूपगढ द्वारा चलती #गाङी में #मोबाईल, #टैबलेट व #लैपटॉप का उपयोग कर #ऑनलाईन #गैमिंग #जुआ अपने युजर तैयार कर युजर को आई.डी. देकर सट्टा(जुआ) लगाने वाले दो आरोपीयों को स्कॉरर्पियों गाडी व 7 मोबाईल फोन, एक लैपटॉप, एक टैबलेट, व जुआ के हिसाब किताब की दो डायरी, एक कॉपी व एक चैक बुक सहित किया #गिरफ्तार
#घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 06.07.2025 श्री विनोद कुमार हैडकानि 2075 मय जाब्ताय ने दौराने #नाकाबंदी #स्कॉर्पियों गाङी जिसमें दो लङके सवार थे जिनके पास 7 मोबाईल फोन, एक लैपटॉप, एक टैबलेट, दो डायरी, एक कॉपी व एक चैक बुक थी जिसका अवलोकन किया गया तो मोबाईल चैक किया तो मोबाईल की फोटो गैलरी में काफी संख्या में क्यु.आर. कोड की फोटोज व पैसे के लेने देन के फोन-पे स्क्रीन शॉट की फोटोज मिली तथा फोन का क्रोम खोल कर चैक किया तो क्रोम में ag.allowexch999 साईट खुली हुई है जिसको चैक किया तो यह गैमिंग साईट है तथा साईट पर शख्स कपिल पुनिया का IRP बैलेन्स 72607 दिखा रहा है। शख्स से पुछताछ पर बताया कि इस साईट पर क्रिकेट व ताश के ऑन लाईन गैम खेले जाते है मैं इस #साईट का #एजेन्ट हुँ तथा युजर को आई.डी. बनाकर देता हुँ जिस पर युजर मेरे खाते में #बैलेन्स डालते है तथा मेरे द्वारा दी गई आई.डी. पर खेलते हैं जिसमें उनकी हार व जीत दोनो होती है। इस पर इस साईट पर ऑन लाईन जुआ खेला जाता है। तथा इसी साईट पर निचे 31 युजर आई.डी. बनी हुई है। मोबाईल में फोन पे चैक किया तो काफी संख्या में पैसे का आदान प्रदान किया हुआ है। मोबाईल में फोन पे व वाट्स एप चैक किये तो फोन पे में पैसों का आदान प्रदान व वाट्सएप पर क्यु.आर. कोड व पैसे लेने देन के स्क्रीन शॉट की फोटोज मिली। टैबलेट चैक किया गया तो गुगल पे व फोन-पे के स्क्रीन शॉट की फोटोज है जिसको चैक किया तो लाखों रुपये का लेने देन होना पाया गया। दोनों से पुछताछ पर ऑनलाईन गैमिंग जुआ के पैसों का लेने देने का होना बताया। दोनो डायरी व कॉपी में ऑनलाईन गैमिंग जुआ का लेन देन का हिसाब लिखा होना बताया। तथा फोन-पे में आज दिनांक को 600 रुपये अलग अलग खाता में लेने देने होना पाया गया। तथा लेने में उपयोग हेतु अपने पास चैक बुक रखना बताया। इस प्रकार आरोपीगण दीपक द्वारा गाङी को चलाकर एवं कपिल पुनिया द्वारा चलती गाङी में मोबाईल, टैपलेट व लैपटॉप का उपयोग कर ऑनलाईन गैमिंग जुआ अपने युजर तैयार कर युजर को आई.डी. देकर सट्टा (जुआ) लगाना पाया जाने पर इनके खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी :-
1. दीपक पुत्र गणपत राम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी #सिलवानी पुलिस थाना सदर #सूरतगढ
जिला श्रीगंगानगर
2. कपिल पुनिया पुत्र मदनलाल जाति जाट उम्र 26 साल निवासी 13 के.जे.डी. पुलिस थाना
#खाजुवाला जिला #बीकानेर
पुलिस टीम:-
श्री विनोद कुमार हैडकानि 2075 मय श्री शेरसिंह हैडकानि 131,
श्री हवासिंह कानि 272, श्री पवन कुमार कानि 763,
श्री हिमान्शु कुमार कानि 418, श्री मुकेश कुमार कानि 1583
#पुलिस #अनूपगढ़ #राजस्थान