Gopi Beniwal

Gopi Beniwal Hi friends sachi or nispaksh khabar

22/08/2025

#नवंबर में हो सकते है पंचायत और निकाय चुनाव
#पंचायतीराज और शहरी #निकाय_चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कलेक्टरों को गाइडलाइन जारी कर दी है।
इस गाइडलाइन में #कलेक्टरों को जिलों में #वोटर_लिस्ट से लेकर सभी चुनावी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं
गाइडलाइन के बाद #राज्य_निर्वाचन_आयोग कभी भी चुनावों की घोषणा कर सकता है।

 #घड़साना पुलिस की बड़ी कार्रवाई   महावीर बिश्रोई व उनकी टीम ने  #नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला  #तस्कर सु...
16/08/2025

#घड़साना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
महावीर बिश्रोई व उनकी टीम ने #नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला #तस्कर सुहानी उर्फ मनु बराड़ (निवासी गुरदयाल कॉलोनी, #घड़साना) को दबोचा।
पुलिस ने स्कूटी से 5.76 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया।
कार्रवाई #अनूपगढ़ रोड से अंदर #धक्का_बस्ती की ओर की गई, लंबे समय से यह महिला नशे की सप्लाई में सक्रिय थी, आरोपी के खिलाफ Act में मुकदमा दर्ज किया गया।

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता ( B.N.S.S.) की धारा 48 के तहत किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी होने पर पुलिस अधिकारी को उसके मित्र...
05/08/2025

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता ( B.N.S.S.) की धारा 48 के तहत किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी होने पर पुलिस अधिकारी को उसके मित्र/नातेदार को तुरंत सूचना देना ज़रूरी है। साथ ही अपने उच्च अधिकारी को भी सूचित किया जाएगा।

गिरफ्तार व्यक्ति को उसके अधिकारों की जानकारी दी जायेगी।

मजिस्ट्रेट ऐसे गिरफ्तार व्यक्ति की पेशी पर यह समाधान करेंगे कि इस धारा की पालना गिरफ्तारी के बाद पूर्ण रूप से की गई है।

पुलिस की पारदर्शिता और अधिकारों के संरक्षण का प्रतीक _BNSS धारा 48

राजस्थान पुलिस द्वारा आमजन की जानकारी के लिए जारी


#भारतीय_न्याय_संहिता
#नवीन_आपराधिक_कानून

 #ग्राम  #पंचायत बांडा कॉलोनी के ऋषिराज सिंह राठौड़ लेवल 'ए' सर्टिफाइड  #गोल्फ  #कोच बने, #राजस्थान के एकमात्र कोचवर्तमा...
04/08/2025

#ग्राम #पंचायत बांडा कॉलोनी के ऋषिराज सिंह राठौड़ लेवल 'ए' सर्टिफाइड #गोल्फ #कोच बने,
#राजस्थान के एकमात्र कोच

वर्तमान में जहां एक और युवा पीढ़ी नशे के #जाल में फसली जा रही है वहीं दूसरी ओर #अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत बांडा कॉलोनी के सरपंच देवेंद्र पाल सिंह राठौड़ के बेटे ऋषिराज सिंह राठौड़ को हाल ही में #नेशनल गोल्फ अकैडमी आफ #इंडिया से लेवल 'ए' सर्टिफाइड गोल्फ कोच का दर्जा मिला है। ऋषिराज ने अपने गांव के साथ-साथ पूरे राजस्थान का मन भी राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है।
ऋषिराज अपने स्कूल समय से ही #स्विमिंग में नेशनल और #क्रिकेट #वॉलीबॉल में #स्टेट #प्लेयर रह चुके है। ऋषिराज ने 19 वर्ष की उम्र में ही गोल्फ ग्राउंड पर कदम रखा। सेंट जेवियर्स से बीबीए करने के बाद गोल्फ में करियर बनाने का निश्चय किया। 5 साल की प्रैक्टिस के बाद 2017 में कोचिंग शुरु की। इस समय वह कई जूनियर गोल्फरो को कोचिंग दे रहे हैं। इनमें गत वर्ष जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सेकंड रही ओजस्विनी सारस्वत के साथ मित्रवर्धन सिंह शेखावत, ह्दान सरावगी और अधिराज सावनसुखा जैसे प्लेयर्स शामिल है जो जूनियर इंटरनेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में अपनी पहचान बना चुके हैं।
रामबाग गोल्फ क्लब के कप्तान योगेंद्र सिंह और सचिव समृद्ध शर्मा ने बताया कि वर्तमान में ऋषिराज राजस्थान के एकमात्र लेवल 'ए' सर्टिफाइड गोल्फ कोच बने हैं। वे जूनियर्स प्लेयर्स के साथ ही बिजनेसमैन, गवर्नमेंट ऑफिसर्स और एनआरआई गोल्फर्स को भी प्रशिक्षण दे रहे हैं। ऋषिराज ने अपने गांव के साथ-साथ अनूपगढ़ का भी मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। सरपंच देवेंद्र पाल सिंह राठौड़ ने बताया कि यह उन सभी युवाओं के लिए एक प्रेरित करने वाला पल है जो युवावस्था से ही नशे के जंजाल में फसते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को खेल क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने गांव के साथ-साथ राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए जिससे देश की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और बड़ी हो।

यह  #तस्वीर और  #खबर दिल दहला देने वाली है,,एक 7 वीं कक्षा के बच्चे ने  #ऑनलाइन गेम में ₹3,000 हारने के बाद  #आत्महत्या ...
03/08/2025

यह #तस्वीर और #खबर दिल दहला देने वाली है,,
एक 7 वीं कक्षा के बच्चे ने #ऑनलाइन गेम में ₹3,000 हारने के बाद #आत्महत्या कर ली।

⭐ इस खबर से क्या सबक मिलता है?
🔴 1. बच्चा था, नासमझ था — लेकिन जिम्मेदारी किसकी थी ?**माता-पिता की ज़िम्मेदारी है कि बच्चे को #मोबाइल तभी दें, जब समझदारी के साथ निगरानी रख सकें,,
बिना #पासवर्ड, #क्रेडिट कार्ड सेव कर देना बहुत बड़ी लापरवाही है।
🔴 2. गेम कंपनियों की चालाकी:
“ #फ्रीफायर”, “ ”, “ ” जैसे गेम जानबूझकर बच्चों को मानसिक रूप से फँसाते हैं।
हर बार हारने पर “रीट्राई करो”, “पैसे लगाओ, जीत जाओगे” जैसी चीज़ें दिखाकर मानसिक दबाव बनाते हैं,,
🔴 3. छोटी सी रकम, बड़ा सदमा:
एक बच्चे के लिए ₹3000 की गलती भी बहुत बड़ी लगती है — वो डरता है कि मां-बाप क्या कहेंगे,,
यही डर और शर्म उसे खुद को नुकसान पहुँचाने तक पहुँचा देता है।
✅ अब क्या किया जाए?
👪 माता-पिता के लिए सलाह:
मोबाइल में पैरेंटल कंट्रोल सेट करें।
बच्चों के साथ समय बिताएं, सिर्फ डांटे नहीं — बात करें।
अपने कार्ड की जानकारी मोबाइल में सेव न रखें।
बच्चों को सिखाएं कि गलती होने पर डरना नहीं, बताना ज़रूरी है।

🧠 समाज के लिए संदेश:,
यह कोई अकेला मामला नहीं है।
हमें मिलकर #डिजिटल #जागरूकता फैलानी होगी।
स्कूलों में " #साइबर #सुरक्षा" और "गेमिंग की लत" पर वर्कशॉप होनी चाहिए।,,

✍️ > "एक ऑनलाइन गेम ने उसकी जिंदगी छीन ली, सिर्फ 3000 रुपये की गलती ज़िंदगी से बड़ी बन गई।
माता-पिता होशियार रहें, गेम सिर्फ टाइमपास नहीं — बच्चों के भविष्य पर वार भी हो सकता है!",,


















01/08/2025

#अनूपगढ़ #थाना #क्षेत्र के थाना अधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने #बरसात के #मौसम को देखते हुए आमजन से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते #जलभराव, #बिजली के खंभों से #करंट, कमजोर मकानों के गिरने और नदी-नालों में पानी बढ़ने जैसी घटनाएं हो सकती हैं, जिनसे #जनहानि की आशंका रहती है।

थाना अधिकारी ने विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को लेकर सावधानी बरतने की बात कही। साथ ही, लोगों से अपील की कि वे अनावश्यक रूप से जलमग्न क्षेत्रों में न जाएं, टूटे तारों से दूरी बनाकर रखें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस या #प्रशासन से संपर्क करें।

उन्होंने ग्राम स्तर पर कार्य कर रही समितियों और स्वयंसेवी संगठनों से भी अनुरोध किया कि वे स्थानीय लोगों को जागरूक करें और ज़रूरतमंदों की सहायता में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

थाना अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की लापरवाही या जोखिमपूर्ण गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

#अनूपगढ़पुलिस #अनूपगढ़ #राजस्थान #राजस्थानपुलिस

01/08/2025

पुलिस थाना अनूपगढ़

#अनूपगढ़ #अनूपगढ़पुलिस #राजस्थान #राजस्थानपुलिस

📍ब्रेकिंग न्यूज़ |  #ऑस्ट्रेलिया बना पहला देश, 16 साल से कम उम्र के बच्चों पर  #सोशल_मीडिया प्लेटफॉर्म्स बैन!🔹  ,  ,  , ...
30/07/2025

📍ब्रेकिंग न्यूज़ | #ऑस्ट्रेलिया बना पहला देश, 16 साल से कम उम्र के बच्चों पर #सोशल_मीडिया प्लेटफॉर्म्स बैन!

🔹 , , , , और अब नहीं चला सकेंगे 16 साल से कम उम्र के बच्चे
🔹 ऑस्ट्रेलियाई #संसद से #कानून को मंज़ूरी
🔹 #जनवरी से होगा #पायलट #परीक्षण
🔹 नियम न मानने पर कंपनियों पर $32 #मिलियन (₹270 #करोड़) तक का #जुर्माना

सरपंच, पंच के चुनाव चिन्ह 2025   #सरपंच  #राजस्थानसरपंच  #सरपंचचुनाव
29/07/2025

सरपंच, पंच के चुनाव चिन्ह 2025
#सरपंच #राजस्थानसरपंच #सरपंचचुनाव

28/07/2025

।। #कार्यालय #थानाधिकारी #पुलिस #थाना #अनूपगढ #जिला #श्रीगंगानगर।।

पुलिस थाना अनूपगढ द्वारा #मंदिर में #नकबजनी की वारदात का खुलासा करते आरोपी को #गिरफ्तार किया जाकर चोरी किया गया सामान #बरामद
 #घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 27 जुलाई 2025 को परिवादी श्री सुरेन्द्र कुमार पुत्र भागीरथ जाति बावरी उम्र 24 वर्ष निवासी चक 26 ए (6एमएसआर) पुलिस थाना अनूपगढ जिला श्रीगंगानगर #राजस्थान ने हाजिर थाना होकर एक प्रार्थना पत्र इस आश्य से पेश किया कि हमारे गाव 26 ए (6एमएसआर) मे गोसाई जी और प्रहलाद भगत का मन्दिर है जिसके विकास के लिए एक कमेटी बना रखी है जिसका मैं सदस्य हुँ । दिनाक 26.07.2025 को दोपहर बाद मन्दिर परिसर मे चोर तोङ फोङ कर मन्दिर मे लगा केमरा तोङ दिया ओर केमरा तार सहित साथ ले गये और मन्दिर के दान पात्र से रुपये निकाल कर ले गए । वगैरा वगैरा रिपोर्ट पर #मुकदमा नं 455/2025 धारा 331(3), 305(a), 324(4) #भारतीय #न्याय #संहिता-2023 मे दर्ज कर तफ्तीश श्री रामनिवास हैडकानि 190 के सुपुर्द की गई।
 कार्यवाही पुलिसः- मुकदमा हाजा में डॉ. अमृता दुहन #आईपीएस पुलिस #अधीक्षक, जिला श्रीगंगानगर के निर्देशानुसार व श्री सुरेन्द्र कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपगढ व श्री प्रशांत कौशिक RPS #वृताधिकारी वृत अनूपगढ के निर्देशानुसार ईश्वर प्रसाद पु.नि. थानाधिकारी अनूपगढ के सुपरविजन में श्री रामनिवास हैडकानि 190 के नैतृत्व् में टीम का गठन किया गया । श्री रामनिवास हैडकानि 190 मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए #फिल्ड #इंटेलीजेंस, तकनीकी सहायता, व मुखबीर सिस्टम की सहायता से घटनास्थल की कार्यवाही मौका कर आरोपीगण की तलाश शुरू की गयी । दिनांक 27.07.2025 को श्री रामनिवास हैडकानि 190 मय टीम द्वारा मुकदमा हाजा में चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी मनदीप सिंह उर्फ नाथ को गिरफ्तार किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर गहनता से #अनुसंधान व पुछताछ जारी है । चोरी किया हुआ कैमरा बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपीगण
1. मनदीप सिंह उर्फ नाथ पुत्र श्री बुटासिंह जाति मजबीसिख उम्र 20 वर्ष निवासी चक 6 एम.एस.आर. अनुपगढ
पुलिस थाना अनूपगढ जिला श्रीगंगानगर
तरीका ए वारदात:- आरोपी मनदीप सिंह उर्फ नाथ व एक अन्य आरोपी ने मिलकर दोपहर में जब मंदिर में कोई नही होता उस समय मंदिर का ताला तोडकर मंदिर परिसर में घुस कर मंदिर में लगे कैमरों को तोडकर दान पात्र में रखी नगदी चोरी कर ली व नगदी व कैमरें साथ ले गये ।
पुलिस टीम-
श्री रामनिवास हैडकानि 190 , श्री तेजपाल सिंह कानि 883, श्री इशपाल कानि 451

#पुलिस #अनूपगढ

 #विश्व  #प्रकृति संरक्षण दिवस - 2025  #राजस्थान  #पुलिस की अपील —प्रकृति की रक्षा करना हम सभी का सामूहिक  #कर्तव्य है। ...
28/07/2025

#विश्व #प्रकृति संरक्षण दिवस - 2025

#राजस्थान #पुलिस की अपील —
प्रकृति की रक्षा करना हम सभी का सामूहिक #कर्तव्य है।

स्वस्थ #पर्यावरण ही सुरक्षित समाज की नींव है।

आइए, मिलकर हरियाली और जीवन दोनों को बचाएँ।

प्रकृति की सुरक्षा, समाज की सुरक्षा का आधार है।



#अनूपगढ #

* #पुलिस  #थाना  #अनूपगढ  #जिला  #श्रीगंगानगर* *पुलिस  #मुख्यालय द्वारा वांछित सक्रिय बदमाशान व हार्डकोर एच.एस. की धरपकङ...
27/07/2025

* #पुलिस #थाना #अनूपगढ #जिला #श्रीगंगानगर*

*पुलिस #मुख्यालय द्वारा वांछित सक्रिय बदमाशान व हार्डकोर एच.एस. की धरपकङ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत डॉ. अमृता दुहन #आईपीएस पुलिस #अधीक्षक, जिला श्रीगंगानगर के निर्देशानुसार व श्री सुरेन्द्रै कुमार अतिरिक्तक पुलिस अधीक्षक अनूपगढ व श्री प्रशांत कौशिक RPS #वृताधिकारी वृत अनूपगढ के निर्देशानुसार मन ईश्वर प्रसाद पु.नि. #थानाधिकारी अनूपगढ के सुपरविजन में श्री शेर सिंह हैडकानि. 131 के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । आज पुलिस थाना अनूपगढ की टीम द्वारा पुलिस थाना #घङसाना के हार्डकोर व #एचएस कालुराम पैंसिया पुत्र सत्यनारायण पेंसिया जाति कुम्हार उम्र 35 वर्ष निवासी 20 एलएम. लुणिया पुलिस थाना #घङसाना तहसील अनूपगढ को माननीय #न्यायिक #मजिस्ट्रेट अनूपगढ द्वारा जारी स्थायी वारन्ट में #अम्बेडकर चौक के पास पुलिया अनूपगढ के पास से गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध अन्य थानो मे भी गिरफ्तारी #वारन्ट पैण्डिग है।*

*टीम- श्री शेर सिह हैडकानि 131, श्री पवन कुमार कानि 763, श्री नायब सिंह कानि 385 पुलिस थाना अनूपगढ*

*हार्डकोर व एचएस कालुराम पैंसिया पुत्र सत्यनारायण पेंसिया जाति कुम्हार उम्र 35 वर्ष निवासी 20 एलएम. लुणिया पुलिस थाना घङसाना तहसील अनूपगढ के विरुद्ध आपराधिक रिकॉर्ड—*

1- अभियोग संख्या 167/08.05.2017 पुलिस थाना #सदर श्रीगंगानगर #धारा 341, 323, 325, 34 #आईपीसी चालान न 180/19.06.2017
2- अभियोग सख्या 23/23.01.2017 पुलिस थाना #सादुलशहर धारा 458,341,323,336,326,120 बी आईपीसी व 3/25 #आर्म्स #एक्ट एक्ट - #चालान न 228/28.07.2017
3- अभियोग संख्या 196/11.06.2017 पुलिस थाना घङसाना धारा 365, 307, 364क, 395, 34 #आईपीसी वा 3/25 आर्म्स एक्ट, चालान न 245/13.09.2017
4- अभियोग संख्या 73/04.05.2018 पुलिस थाना #रामसिंहपुर धारा 307, 382, 34 आईपीसी 27 आर्म्स एक्ट, चालान न 139/07.08.2019
5- अभियोग संख्या 327/06.08.2019 पुलिस थाना घङसाना धारा 132 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एफआर न 10/22.01.2021
6- अभियोग संख्या - 374/05.09.2019 पुलिस थाना घङसाना धारा 323, 341, 143 आईपीसी एफआर न. 338/29.10.2019
7- अभियोग संख्या 691/26.10.2019 पुलिस थाना अनुपगढ धारा 307, 336, 147, 148, 149 आईपीसी वा 27 आर्म्स एक्ट, चालान न. 416बी /21.02.2021
8- अभियोग संख्या 176/28.10.2019 पुलिस थाना #रावला धारा 307, 427, 34 आईपीसी वा 27 आर्म्स एक्ट, चालान 222/31.12.2020
9- अभियोग संख्या 161/17.08.2020 पुलिस थाना रावला धारा 307, 323, 341, 379, 147, 148, 149, 336 आईपीसी व 27 आर्म्स एक्ट, चालान न. 182/27.11.2020
10- अभियोग संख्या 429 दिनांक 28.11.2022 पुलिस थाना घङसाना धारा 458,354,323,341,143,504 आईपीसी

#पुलिस #अनूपगढ़ #

Address

Chak 7sjm Teh Anupgarh Dist Anupgarh Rajsthan
Anupgarh
335701

Telephone

+919636573311

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gopi Beniwal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gopi Beniwal:

Share