Anupgarh Jyoti

Anupgarh Jyoti Official page of Anupgarh Jyoti News Paper.
(2)

दीपावली पर्व की तैयारियों को लेकर चलाया विशेष सफाई अभियान अनूपगढ़। नगर पालिका द्वारा विजयदशमी एवम आगामी दीपावली पर्व की ...
01/10/2025

दीपावली पर्व की तैयारियों को लेकर चलाया विशेष सफाई अभियान
अनूपगढ़। नगर पालिका द्वारा विजयदशमी एवम आगामी दीपावली पर्व की तयारियों के उपलक्ष वार्ड नम्बर 3 के पार्षद विजेता रानी, समाज सेवी मंगलसिंह के निर्देशानुसार जमादार हुकमराम, मुकेश कुमार के नेतृत्व में पत्रकार कॉलोनी में सफाई कर्मचारियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ़-सफाई की गई। जमादार मुकेश कुमार ने बताया कि हमारे द्वारा शहर में वार्ड वाइज अभियान चलाकर शहर को साफ़ सुथरा बनाया जा रहा है। उनहोने लोगो से सड़क पर कचरा नहीं फैलाने की अपील की ।

01/10/2025

#अनूपगढ़ में ट्रेन की चपेट में आया युवकः दाहिना हाथ कटा, शराब पीकर रेलवे ट्रेक पर सोया हुआ था
#बड़ी_खबर

01/10/2025

#अनूपगढ़ के 6पी स्कूल में छात्रों का धरना इतिहास व्याख्याता को वापस बुलाने और प्रिंसिपल हटाने की मांग.....

01/10/2025

#अनूपगढ़ वृद्ध आश्रम में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस अनूपगढ़ स्थानीय वृद्ध आश्रम में आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

01/10/2025

#रावला: #अनूपगढ़
विधायक नायक की चुप्पी पर उठे गंभीर सवाल
रावला एक सभा के दौरान वक्ताओं ने स्थानीय विधायक शिमला नायक पर गंभीर सवाल खड़े किए। सभा में...

मैं  अभी लखनऊ रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई हूँ….
01/10/2025

मैं अभी लखनऊ रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई हूँ….

01/10/2025

अनूपगढ़ वृद्ध आश्रम में मनाया गया अंतरराष्ट्रीयवृद्ध जन दिवस

01/10/2025

अनूपगढ़ के गांव 6 पी सरकारी स्कूल का क्या मामला देखिए लाइव

 #श्रीगंगानगर  धोखे से सिम जारी कर साइबर अपराध में प्रयोग हेतु विदेश भेजने वाले 2 सिम विक्रेता गिरफ्तार,.....
01/10/2025

#श्रीगंगानगर धोखे से सिम जारी कर साइबर अपराध में प्रयोग हेतु विदेश भेजने वाले 2 सिम विक्रेता गिरफ्तार,.....

धोखे से सिम जारी कर साइबर अपराध में प्रयोग हेतु विदेश भेजने वाले 2 सिम विक्रेता गिरफ्तारअनूपगढ ज्योति ✍️ #श्रीगंगानगर ( ...
30/09/2025

धोखे से सिम जारी कर साइबर अपराध में प्रयोग हेतु विदेश भेजने वाले 2 सिम विक्रेता गिरफ्तार
अनूपगढ ज्योति ✍️
#श्रीगंगानगर ( #चन्द्र_ओझा ) पुलिस थाना साइबर श्रीगंगानगर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो सिम विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है, जो ग्राहकों के नाम पर धोखे से सिम जारी कर उन्हें विदेश भेज रहे थे। इन सिम कार्ड्स का उपयोग साइबर अपराधियों द्वारा कंबोडिया में किया जा रहा था।

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि दिनांक 26 अगस्त 2025 को प्रभात, नोडल अधिकारी भारती हेक्साकॉम लिमिटेड (एयरटेल) राजस्थान जयपुर ने रिपोर्ट दी थी कि गंगानगर के विकाश टेलिकॉम से जुड़े पॉइंट ऑफ सेल ने बहुत ही कम समय में 12 मोबाइल सिम जारी किए, जिनका उपयोग कंबोडिया में हो रहा है। इनका प्रयोग साइबर ठग प्रतिरूपण, डिजिटल अरेस्ट जैसे अपराधों में कर रहे थे।

शिकायत पर पुलिस थाना साइबर श्रीगंगानगर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। अनुसंधान अधिकारी कुलदीप वालिया (आरपीएस) के निर्देशन में हेडकांस्टेबल महेंद्रराम व कांस्टेबल प्रमोद की टीम ने कार्यवाही करते हुए 29 सितम्बर को आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी हैं—
1. नवदीप मान पुत्र सुदेश दीपक, उम्र 26 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 3, प्रेमनगर, अनूपगढ़
2. विरेंद्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, उम्र 33 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 5, प्रेमनगर, अनूपगढ़

जांच में सामने आया कि एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर संजय गोयल ने विकाश टेलिकॉम एजेंट आकाशदीप को अधिकृत किया था। आकाशदीप ने टारगेट पूरा करने के लिए नवदीप मान और विरेंद्र सिंह को एजेंट बनाकर अनूपगढ़ क्षेत्र में सिम बिक्री का काम सौंपा।

आरोपियों ने अनूपगढ़ की बाड़ा कॉलोनी में जाकर गुरुद्वारे से घोषणा करवाई कि वोडाफोन की सिम मुफ्त दी जाएगी। यहां आए लोगों से आधार कार्ड लेकर उनकी दो-दो फोटो खींची गईं। एक फोटो से वोडाफोन की सिम दी गई और दूसरी फोटो का उपयोग एयरटेल की सिम को एक्टिव करने में कर लिया गया। इस तरह 12 एयरटेल सिम जारी कर उन्हें अपने परिचितों के जरिए कंबोडिया भेज दिया गया।

इनमें से 7 सिम नवदीप मान और 4 सिम विरेंद्र सिंह द्वारा जारी की गई थीं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अन्य आरोपियों की भूमिका और सिम विदेश भेजने की कड़ी का अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम: हेडकांस्टेबल महेंद्रराम (158) व कांस्टेबल प्रमोद (247), थाना साइबर श्रीगंगानगर।

अपील: यदि आपके साथ साइबर धोखाधड़ी होती है तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल https://www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें या टोल फ्री नंबर 1930 अथवा श्रीगंगानगर पुलिस हेल्पलाइन 95304-34095 पर कॉल कर सूचना दें।

30/09/2025

आपात स्थिति में तत्परता की तैयारी: मॉक ड्रिल के माध्यम से 911 प्रणाली का अभ्यास....
#संवाददाता_राजकुमार_अनूपगढ़

30/09/2025

#सुरतगढ़ धूप में तड़पते बुजुर्ग… देवस्थान विभाग की लापरवाही उजागर”
वाह_रे_देवस्थान_विभाग
#अव्यवस्था_की_यात्रा
#बुजुर्गों_से_मज़ाक
#सेवा_नहीं_सज़ा


Address

PANKAJ COMPUTERS
Anupgarh
335701

Telephone

+919414479189

Website

https://x.com/anupgarh_jyoti?t=mBcimwlvKGmH87pCLJ3cUQ&s=09

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anupgarh Jyoti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anupgarh Jyoti:

Share