Anupgarh Jyoti

Anupgarh Jyoti Official page of Anupgarh Jyoti News Paper.
(4)

05/09/2025

#अनूपगढ़ घग्गर नदी अपडेट दिनांक 5/9/2025

05/09/2025

अनूपगढ़ घग्गर नदी अपडेट लाइव

05/09/2025

#अनूपगढ़ ग्राम पंचायत 15ए के गांव 14ए के ग्रामीणों का सराहनीय कदम, पंजाब बाढ़ पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री









3 वर्ष से फरार एनडीपीएस एक्ट का आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गगी गिरफ्तारअनूपगढ़ ज्योति✍️ #अनूपगढ़[ चंद्र ओझा] पुलिस थाना अनूप...
05/09/2025

3 वर्ष से फरार एनडीपीएस एक्ट का आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गगी गिरफ्तार

अनूपगढ़ ज्योति✍️
#अनूपगढ़[ चंद्र ओझा] पुलिस थाना अनूपगढ़ द्वारा दर्ज किए गए प्रकरण में 3 वर्ष से फरार चल रहा एनडीपीएस एक्ट का आरोपी आखिरकार पुलिस गिरफ्त में आ गया।

9 मई 2022 को अनूपगढ़ वेयर हाउस वार्ड संख्या 20 में पुलिस ने जसवीरसिंह पुत्र गुरदयालसिंह उम्र 21 वर्ष, निवासी पन्नीवाला, थाना टिब्बी, जिला हनुमानगढ़ तथा हैप्पीसिंह पुत्र छिन्द्रसिंह उम्र 19 वर्ष, निवासी 6 पी, थाना अनूपगढ़, जिला श्रीगंगानगर को बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल पर हेरोइन (चिट्टा) बेचते समय दबोच कर 116 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। पूछताछ व साक्ष्यों के आधार पर गगनदीप सिंह उर्फ गगी पुत्र रामसिंह जाति रायसिख (उम्र 25 वर्ष, निवासी सिलवाला कला वार्ड नं. 03, तहसील टिब्बी, थाना तलवाड़ा झील, जिला हनुमानगढ़) का नाम सामने आया।
आरोपी गगनदीप सिंह पर धारा 8/21, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे 04.09.2025 को हनुमानगढ़ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के 4 मुकदमे दर्ज हैं।

इस कार्रवाई में अनुसंधान अधिकारी कालूराम, एएसआई, पुलिस थाना अनूपगढ़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

05/09/2025

#अनूपगढ़ में ईद मिलादुन्नबी का भव्य जलसा भाईचारे और देशभक्ति से गूँजा अनूपगढ़,









05/09/2025

#अनूपगढ़: ज़मीनी विवाद में बड़ा हमला, 4 लोग घायल..









 #अनूपगढ़_श्री_किड्स_एकेडमी_विद्यालय_में_मनाया_शिक्षक  #दिवस5 सितम्बर को हम यह दिन भारत के महान दार्शनिक, शिक्षक और राष्...
05/09/2025

#अनूपगढ़_श्री_किड्स_एकेडमी_विद्यालय_में_मनाया_शिक्षक #दिवस
5 सितम्बर को हम यह दिन भारत के महान दार्शनिक, शिक्षक और राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर मनाते हैं। उनका मानना था कि शिक्षक समाज की आत्मा होते हैं। उसी को देखते हुए विद्यालय में आज शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर वह केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया आज का यह दिन केवल शिक्षकों का सम्मान नहीं बल्कि विद्यार्थियों के अभाव का भी प्रतीक है हम सबको जीवन जीने की राह दिखाने वाले हमारे गुरुजनों को प्रणाम करते हैं

05/09/2025

अनूपगढ़

🚨 पोस्त तस्कर जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू की 6.17 करोड़ की संपत्ति फ्रीज़अनूपगढ़ ज्योति✍️श्रीगंगानगर [ चंद्र ओझा ] जिले में...
04/09/2025

🚨 पोस्त तस्कर जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू की 6.17 करोड़ की संपत्ति फ्रीज़
अनूपगढ़ ज्योति✍️

श्रीगंगानगर [ चंद्र ओझा ] जिले में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कुख्यात पोस्त तस्कर जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू पुत्र जसविन्द्र सिंह, निवासी सुधार जिला अमृतसर (पंजाब), हाल संचालक हवेली होटल पालीवाला की करोड़ों की अवैध संपत्ति फ्रीज़ कर दी गई है।

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि यह कार्यवाही महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर राजीव कुमार शर्मा तथा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर दिनेश एम.एन. के आदेशानुसार की गई। ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकालने और नशा तस्करी पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर रघुवीर प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपगढ़ सुरेन्द्र कुमार, वृताधिकारी सूरतगढ़ प्रतीक मील के निर्देशन तथा थाना सूरतगढ़ शहर प्रभारी पु.नि. दिनेश सारण के निकटतम सुपरविजन में टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हवेली होटल और आलीशान मकान फ्रीज़

जांच में सामने आया कि आरोपी जितेन्द्र सिंह ने लंबे समय से अवैध मादक पदार्थों के धंधे से कमाए पैसों से पालीवाला एनएच-62 पर हवेली होटल और गाँव पालीवाला तहसील सूरतगढ़ में आवासीय भवन का निर्माण किया था।

जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा 30 जुलाई 2025 को प्रस्ताव तैयार कर सक्षम प्राधिकारी एनडीपीएस/साफेमा कार्यालय, नई दिल्ली में भेजा गया था। वहां Competent Authority & Administrator Rajendra Kumar ने प्रस्तुत दस्तावेजों और साक्ष्यों के आधार पर संपत्तियों को अवैध कमाई से निर्मित मानते हुए फ्रीज़ करने का आदेश जारी किया।

6.17 करोड़ की संपत्ति जब्त

फ्रीज़ की गई संपत्तियों का अनुमानित मूल्य करीब 6.17 करोड़ रुपये आंका गया है। आदेश के अनुसार आरोपी इन संपत्तियों को न तो बेच सकेगा, न किसी को हस्तांतरित कर सकेगा और न ही किसी प्रकार का अन्य लेन-देन कर सकेगा।

नशा तस्करों की आर्थिक कमर तोड़ना मकसद

जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आगे भी ऐसे नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

04/09/2025

#अनूपगढ़ में भव्य आयोजन, गुरुजनों का हुआ अभिनंदन.




#ज्ञानतृप्तिमहाविद्यालय


04/09/2025

#श्रीविजयनगर में बड़ा हादसा 12 साल का मासूम घग्गर नदी में लापता

04/09/2025

#अनूपगढ़ घग्गर नदी अपडेट ....
🔴

Address

PANKAJ COMPUTERS
Anupgarh
335701

Telephone

+919414479189

Website

https://x.com/anupgarh_jyoti?t=mBcimwlvKGmH87pCLJ3cUQ&s=09

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anupgarh Jyoti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anupgarh Jyoti:

Share