30/09/2025
धोखे से सिम जारी कर साइबर अपराध में प्रयोग हेतु विदेश भेजने वाले 2 सिम विक्रेता गिरफ्तार
अनूपगढ ज्योति ✍️
#श्रीगंगानगर ( #चन्द्र_ओझा ) पुलिस थाना साइबर श्रीगंगानगर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो सिम विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है, जो ग्राहकों के नाम पर धोखे से सिम जारी कर उन्हें विदेश भेज रहे थे। इन सिम कार्ड्स का उपयोग साइबर अपराधियों द्वारा कंबोडिया में किया जा रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि दिनांक 26 अगस्त 2025 को प्रभात, नोडल अधिकारी भारती हेक्साकॉम लिमिटेड (एयरटेल) राजस्थान जयपुर ने रिपोर्ट दी थी कि गंगानगर के विकाश टेलिकॉम से जुड़े पॉइंट ऑफ सेल ने बहुत ही कम समय में 12 मोबाइल सिम जारी किए, जिनका उपयोग कंबोडिया में हो रहा है। इनका प्रयोग साइबर ठग प्रतिरूपण, डिजिटल अरेस्ट जैसे अपराधों में कर रहे थे।
शिकायत पर पुलिस थाना साइबर श्रीगंगानगर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। अनुसंधान अधिकारी कुलदीप वालिया (आरपीएस) के निर्देशन में हेडकांस्टेबल महेंद्रराम व कांस्टेबल प्रमोद की टीम ने कार्यवाही करते हुए 29 सितम्बर को आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी हैं—
1. नवदीप मान पुत्र सुदेश दीपक, उम्र 26 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 3, प्रेमनगर, अनूपगढ़
2. विरेंद्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, उम्र 33 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 5, प्रेमनगर, अनूपगढ़
जांच में सामने आया कि एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर संजय गोयल ने विकाश टेलिकॉम एजेंट आकाशदीप को अधिकृत किया था। आकाशदीप ने टारगेट पूरा करने के लिए नवदीप मान और विरेंद्र सिंह को एजेंट बनाकर अनूपगढ़ क्षेत्र में सिम बिक्री का काम सौंपा।
आरोपियों ने अनूपगढ़ की बाड़ा कॉलोनी में जाकर गुरुद्वारे से घोषणा करवाई कि वोडाफोन की सिम मुफ्त दी जाएगी। यहां आए लोगों से आधार कार्ड लेकर उनकी दो-दो फोटो खींची गईं। एक फोटो से वोडाफोन की सिम दी गई और दूसरी फोटो का उपयोग एयरटेल की सिम को एक्टिव करने में कर लिया गया। इस तरह 12 एयरटेल सिम जारी कर उन्हें अपने परिचितों के जरिए कंबोडिया भेज दिया गया।
इनमें से 7 सिम नवदीप मान और 4 सिम विरेंद्र सिंह द्वारा जारी की गई थीं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अन्य आरोपियों की भूमिका और सिम विदेश भेजने की कड़ी का अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम: हेडकांस्टेबल महेंद्रराम (158) व कांस्टेबल प्रमोद (247), थाना साइबर श्रीगंगानगर।
अपील: यदि आपके साथ साइबर धोखाधड़ी होती है तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल https://www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें या टोल फ्री नंबर 1930 अथवा श्रीगंगानगर पुलिस हेल्पलाइन 95304-34095 पर कॉल कर सूचना दें।