17/09/2025
देश–विदेश में प्रसिद्ध श्री श्याम मंदिर मनौना धाम आज भी सनातन की सेवा और निःस्वार्थ भक्ति का प्रतीक बना हुआ है। महंत ओमेन्द्र महाराज ने कहा “सूर्यः सर्वान् प्रकाशयति, वायुः सर्वान् प्राणयति
(सूर्य सबको प्रकाश देता है, वायु सबको प्राण प्रदान करती है)
तो फिर संत-महात्मा भेदभाव कैसे कर सकते हैं। उन्होंने समझाया जो लोग धर्म से भटककर गलत प्रचार करते हैं, वे स्वयं अपने पतन का कारण बनते हैं।
“यत्र धर्मस्तत्र जयः”
(जहाँ धर्म है, वहीं विजय है) धाम में प्रतिदिन बढ़ती श्रद्धालु भीड़ के लिए निःशुल्क पार्किंग, भंडारा, श्याम जल, वाशरूम और रोगी परामर्श जैसी सेवाएँ उपलब्ध हैं।
महंत जी का संदेश “त्यक्त्वा मोहं मदं दर्पं, शरणं मम आगच्छ”
(मोह और अहंकार छोड़कर प्रभु की शरण में आओ) उन्होंने कहा, दर्शन के लिए पद–प्रतिष्ठा का अहंकार त्यागें, साधक बनकर आएँ, तभी बाबा श्याम की असीम कृपा प्राप्त होगी।