Abhay Biswas Bhatt Fans Group

Abhay Biswas Bhatt Fans Group अभय विश्वास भट्ट एक राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता है। इनके शुभचिन्तक एवं इनके चाहने वाले इस पेज से जरूर जुड़े और अपना आशीर्वाद मार्गदर्शन जरूर दे।

31/10/2025
31/10/2025

एन.डी.ए. का संकल्प पत्र — बिहार के विकास की गारंटी, जनता की उम्मीदों का उत्तर! 🇮🇳
बिहार की जनता जिस दिशा और दृष्टिकोण से विकास चाहती थी,
एन.डी.ए. का संकल्प पत्र ठीक वैसा ही रोडमैप लेकर आया है —
“जन जन की आकांक्षा, सबका विश्वास और आत्मनिर्भर बिहार” का संकल्प।
यह घोषणा पत्र सिर्फ वादों का नहीं, बल्कि विकास की ठोस नीति और ईमानदार नीयत का दस्तावेज है।
1 करोड़ नौकरियां और रोजगार,
हर जिले में फैक्ट्री व 10 नए औद्योगिक पार्क,
हर अनुमंडल में छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय,
किसान और मत्स्य पालकों के लिए बढ़ी हुई सहायता राशि,
महिलाओं के लिए मिशन करोड़पति व लखपति दीदी योजना,
सड़कों, रेल और मेडिकल सुविधाओं का बड़ा विस्तार,
सीतामढ़ी को ‘आध्यात्मिक नगरी’ और चार शहरों में मेट्रो की सौगात —
ये सब बिहार को विकसित, सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के मजबूत कदम हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और एन.डी.ए. के नेतृत्व में
अब बिहार में विकास सिर्फ नारा नहीं, बल्कि धरातल पर बदलती हकीकत है।
आइए, इस नए बिहार के सपने को साकार करें —
🗳️ 6 नवम्बर को मतदान मशीन पर दूसरे नंबर, क्रमांक संख्या 2 — कमल के निशान पर बटन दबाएं।

विकसित बिहार — एन.डी.ए. का उपहार। 🪷
तरारी बना मिशाल, फिर आएंगे विशाल!









Address

आरा
Ara

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abhay Biswas Bhatt Fans Group posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share