31/05/2023
बेगूसराय. लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को बुधवार को उनके समर्थकों ने सिक्कों से तौला. बेगूसराय के आजाद नगर में वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल की जयंती समारोह में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान को सिक्कों से तौला गया। वे जयंती समारोह में शामिल होने गए थे. इस दौरान उनके समर्थकों ने अनोखे अंदाज में चिराग का स्वागत किया और उन्हें तराजू पर बैठाकर एक ओर सिक्का डालकर तौला गया.