Reporter Neha Gupta

Reporter Neha Gupta Reporter Neha Gupta

29/08/2025

Ara
नेहा गुप्ता

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर माउंट लिट्रा ज़ी विद्यालय बामपाली आरा की तरफ़ से भोजपुर शहर के न्यू पुलिस लाइन के पुलिस मैदान में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक श्री श्रेयांश जैन , मुख्य अतिथि श्री मनोज सुधांशु (डी एस पी ,ट्रैफिक),श्री विजय कुमार (डी एस पी,नगर),उपप्राचार्य श्री विजय कुमार,प्रधानाध्यापक श्री रत्नेश चौबे, शिक्षक गण और छात्र गण मौजूद थे।
विद्यालय निदेशक ने मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, शॉल और स्मृति चिह्न प्रदान कर किया।
मैराथन में हर हाउस के दसवीं से बारहवीं कक्षाओं के बच्चों ने बढ़ - चढ़कर कर हिस्सा लिया।इसके माध्यम से बच्चों ने अपनी खेल भावना और शारीरिक स्वस्थता का प्रदर्शन किया।
इसमें बालक वर्ग में येलो हाउस के स्नेहिल ने प्रथम,नमन ने द्वितीय तथा अतुल राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं बालिका वर्ग में रेड हाउस की रुचि ने प्रथम स्थान तथा ग्रीन हाउस की अपराजिता ने द्वितीय और खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कार से सम्मानित भी किया।
मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि ये एक खेल है।अगर आज कोई दौड़ में पीछे रह गया तो कल को वही दौड़ में आगे भी हो सकता है।उन्हें हार से निराश नहीं होना चाहिए।
मंच संचालन का कार्य रेखा मैम और सुशील सर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य ने दिया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

29/08/2025

.......

29/08/2025

आरा शहर में महागठबंधन के कार्यक्रम को लेकर बैनर पोस्टर से पटा

29/08/2025

आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में 30 अगस्त को वोट अधिकार यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे आरा के सांसद सुदामा प्रसाद और महागठबंधन के सभी नेता
बता दे 30 अगस्त को वोट अधिकार यात्रा में राहुल गांधी पहुंचेंगे उनके साथ रजत नेता तेजस्वी यादव,भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, और मुकेश साहनी, और अन्य महागठबंधन के नजन मौजूद रहेंगे

29/08/2025

आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में 30 अगस्त को वोट अधिकार यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे आर के सांसद सुदामा प्रसाद और महागठबंधन के सभी नेता
बता दे 30 अगस्त को वोट अधिकार यात्रा में राहुल गांधी पहुंचेंगे उनके साथ रजत नेता तेजस्वी यादव,भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, और मुकेश साहनी, और अन्य महागठबंधन के नजन मौजूद रहेंगे

29/08/2025
28/08/2025

आयर थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक योनपीडित मामले में थाना में पद स्थापित ASI गिरफ्तार -DSP

28/08/2025

आरा के शिवगंज में नागरमल आभूषणों का पूरा समाधान मेकिंग चार्ज पर 8.5%
पक्का वजन और उचित मूल्य पर आप हर डिजाइन और हर रेंज के सोने चांदी और हीरे के जेवरात पर खरीदारी कर सकते हैं छुट का लाभ उठायें
#नागरमल

27/08/2025

बड़ी खबर,....पटना के प्रधान विभाग कन्या मध्य विद्यालय में नाबालिक लड़की के द्वारा आग लगाकर सुसाइड करने के मामले में पटना की सिटी एसपी दीक्षा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे के भी पूरी तरह से जांच हो रही है। परिवार वालों से संपर्क किया गया है। एफसएल की टीम पहुंच कर पूरी जांच कर रही है लड़की अभी जीवित है और वह पटना के पीएमसीएच में इलाज रत है ।

अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन के माध्यम से पीड़ित व्यक्ति को Part Time Job दिलाने के नाम पर लगभग 1,61,000/- रुपये की धोखाधड़...
27/08/2025

अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन के माध्यम से पीड़ित व्यक्ति को Part Time Job दिलाने के नाम पर लगभग 1,61,000/- रुपये की धोखाधड़ी की गयी।

पीड़ित द्वारा इस संबंध में दिनांक 30.10.2023 को भोजपुर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।

भोजपुर साइबर थाना द्वारा कारवाई करते हुए पीड़ित के खाते में कुल- 1,37,010/- रुपये की धनराशि वापस करायी गयी

धोखाधड़ी के माध्यम से खाते से पैसा निकलने की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत

27/08/2025

शाहपुर में शिक्षा पदाधिकारी घुस लेते निगरानी के टीम ने किया गिरफ्तार

Address

आरा
Ara
802301

Telephone

+919304551564

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Reporter Neha Gupta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share