Reporter Neha Gupta

Reporter Neha Gupta Reporter Neha Gupta

आप लोगों का बहुत-बहुत  धन्यवाद , सोशल मीडिया के माध्यम से अपने ज्यादा से ज्यादा लोगों तक हमारी बात को पहुंचाया जिससे जख्...
23/09/2025

आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद , सोशल मीडिया के माध्यम से अपने ज्यादा से ज्यादा लोगों तक हमारी बात को पहुंचाया जिससे जख्मी की पहचान हो गई है UP के
मोहमद ताहिर है इसके लिए सभी को धन्यवाद और खासकर भोजपुर पुलिस अधीक्षक और यातायात डीएसपी मनोज कुमार यातायात इंस्पेक्टर ,यातायात पुलिस के पुलिस पदाधिकारी कमलेश जी जो अज्ञात जख्मी को बेहतर इलाज के लिए PMCH लेकर पहुंच गए है....
अज्ञात की पहचान हो गई है या यूपी के कैमरी थाना क्षेत्र के रामपुर के रहने वाले मोहम्मद ताहिर है 25 वर्षीय, इनके भाई यूपी के रामपुर से निकल गए हैं पटना पीएमसीएच के लिए
धन्यवाद

23/09/2025

धनुपरा हुंडई शोरूम के पाससड़क हादसे में जख्मी को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया कृपया अगर कोई भी इन्हें पहचान ले तो शेयर करें और उनके परिजन को खबर करें
यातायात पुलिस को संपर्क कर सकते हैं

23/09/2025

सदर अस्पताल में आज ईसीजी का इमरजेंसी वार्ड में सांसद द्वारा उद्घाटन

23/09/2025

शाहाबाद निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा शाहाबाद कमिश्नरी की मांग को लेकर लगातार आंदोलन चल रहा था जिसे लेकर आज है आंदोलन कर रहे थे इसी दरमियान जेपी स्मारक के पास जो आंदोलनकारी में से वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र प्रसाद घायल हो गया

भोजपुर का गौरव – राष्ट्रीय मंच परकल सम्मानित होंगे चित्रकार कौशलेश कुमारबिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वा...
23/09/2025

भोजपुर का गौरव – राष्ट्रीय मंच पर
कल सम्मानित होंगे चित्रकार कौशलेश कुमार

बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित “बिहार कला पुरस्कार सम्मान – 2025” का भव्य समारोह कल, 24 सितम्बर 2025 को अशोक हॉल, होटल मौर्या, पटना में आयोजित होगा।

इस अवसर पर भोजपुर, आरा के प्रख्यात चित्रकार कौशलेश कुमार को “समकालीन युवा कलाकार सम्मान – राधा मोहन समकालीन कला नवोदित पुरस्कार” से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान कला क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी रचनात्मक पहचान को मान्यता प्रदान करता है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जबकि अध्यक्षता करेंगे कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री मोतीलाल प्रसाद। विभागीय सचिव श्री प्रणव कुमार (भा.प्र.से.) एवं निदेशक श्रीमती रूबी सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।

विशेष रूप से, समारोह में लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान सुप्रसिद्ध गायक भरत शर्मा व्यास एवं लोकप्रिय गायिका कल्पना पटवारी को भी प्रदान किया जाएगा।

कौशलेश कुमार, वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय संगठन (भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय) में कला शिक्षक के रूप में गुवाहाटी में कार्यरत हैं। वे अपनी कला के माध्यम से पर्यावरण, राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक विविधता को विशेष महत्व देते हैं।

यह सम्मान न केवल उनका व्यक्तिगत गौरव है, बल्कि संपूर्ण भोजपुर और बिहार की कला चेतना का उत्सव है।

23/09/2025

भिषण गर्मी में में लगा आरा के जेल रोड में जाम, इस जाम में नगर थाना की पुलिस की गाड़ी भी फंसी ....जेल रोड शिवगंज गोपाली चौक ,मठिया, आधा सदर हॉस्पिटल रोड नवादा रोड सहित विभिन्न सड़कों में लगा जाम स्कूली बस में बच्चे फंसे जाम में फंसे ,इसके साथ ही विभिन्न सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न है.

22/09/2025
22/09/2025

आरा प्रखंड के रामापुर सनदिया गांव में सड़क पर नाली के पानी का जलजमाव है। गांव के बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों को आने जाने में अत्यंत परेशानी हो रही है। भास्कर मिश्रा समाजसेवी द्वारा जानकारी दी गई

22/09/2025

स्लग। आरा के सांसद ने आरा रेलवे स्टेशन परिसर में लगी कुंवर सिंह की प्रतिमा के अनावरण पर उठाएं पूर्व सांसद पर कई सवाल

21/09/2025

आरा में भारी मात्रा में ट्रक में प्याज भरे बोरे के बीच शराब बरामद

20/09/2025

दिनांक 20/09/2025 को मोटरसाइकिल रैली निकाला गया था पर कार्यकर्ताओं को बारिश में भीग जाने के कारण रद्द कर दिया गया और फिर 21/09/2025 को रैली मेरे निवास स्थान केशोपुर से समय 10:00 बजे दिन में निकलेगा आप सभी लोगो से आग्रह है कि इस मोटरसाइकिल रैली में शामिल होकर सफल बनाए।

20/09/2025

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गया जी को पहुंची, विष्णु पद मंदिर में कर रही है पिंडदान, पितरों के मोक्ष की कामना को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर रही है पिंडदान... सुरक्षा के भुगतान इंतजाम

Address

आरा
Ara
802301

Telephone

+919304551564

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Reporter Neha Gupta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share