23/09/2025
भोजपुर का गौरव – राष्ट्रीय मंच पर
कल सम्मानित होंगे चित्रकार कौशलेश कुमार
बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित “बिहार कला पुरस्कार सम्मान – 2025” का भव्य समारोह कल, 24 सितम्बर 2025 को अशोक हॉल, होटल मौर्या, पटना में आयोजित होगा।
इस अवसर पर भोजपुर, आरा के प्रख्यात चित्रकार कौशलेश कुमार को “समकालीन युवा कलाकार सम्मान – राधा मोहन समकालीन कला नवोदित पुरस्कार” से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान कला क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी रचनात्मक पहचान को मान्यता प्रदान करता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जबकि अध्यक्षता करेंगे कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री मोतीलाल प्रसाद। विभागीय सचिव श्री प्रणव कुमार (भा.प्र.से.) एवं निदेशक श्रीमती रूबी सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।
विशेष रूप से, समारोह में लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान सुप्रसिद्ध गायक भरत शर्मा व्यास एवं लोकप्रिय गायिका कल्पना पटवारी को भी प्रदान किया जाएगा।
कौशलेश कुमार, वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय संगठन (भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय) में कला शिक्षक के रूप में गुवाहाटी में कार्यरत हैं। वे अपनी कला के माध्यम से पर्यावरण, राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक विविधता को विशेष महत्व देते हैं।
यह सम्मान न केवल उनका व्यक्तिगत गौरव है, बल्कि संपूर्ण भोजपुर और बिहार की कला चेतना का उत्सव है।