RGTV

RGTV News & Digital Media

31/07/2025

बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से जदयू नेता विश्वनाथ प्रताप सिंह चुनाव लड़ने को तैयार। बरहरा विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवियो पर जमकर वर्षे

30/07/2025

स्थानीय 'शान्ति स्मृति' सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय, शुभ नारायण नगर, मझौवाँ, आरा में पवित्र श्रावण मास के अवसर पर 'आया सावन झूम के' सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया।
समारोह का उद्घाटन विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ० कुमार द्विजेन्द्र ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षिकाओं ने सावन गीत संगीत से सभागार में बैठे सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।विद्यालय के के डायरेक्टर डाक्टर दूजेंद्र के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं को सावन की शुभकामनाएं दिए।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अर्चना सिंह ने सावन उत्सव के अवसर पर विद्यालय के शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किए। शिक्षिका रेनू सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन तथा। शिक्षिका नेहा कुमारी द्वारा मंच संचालन किया गया।

29/07/2025

भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्य समिति अध्यक्ष रमन सिंह पहुंचे भोजपुर आरा के अतिथि गृह में, जहां पर नवनिर्वाचित भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विभु जैन और उनके साथ उपस्थित कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र से सम्मानित किये और बधाई भि दिए। मीडिया से बातचीत दौरान उन्होने क्या कहा देखिए

29/07/2025

राजद किसान प्रकोष्ठ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष भोजपुर दौरे पर आए श्री गोपाल कृष्ण कुमार चंदन ने अतिथि गृह भोजपुर मे प्रेस-कांफ्रेंस कर सरकार की खामिया को उजागर किए।
वही गोपाल कृष्ण ने कहा की बिहार सरकार मे किसान का हालत गंभीर है न समय पर नहरो का पानी छोड़ा जा रहा है और नही किसान को खाध दिया जा रहा है किसान आत्महत्या करने पर विवश है लेकिन अफसोस की सरकार के कान को जू नही रेंग रहा है।
वही गोपाल कृष्ण ने कहा की किसान मेहनत कर अपना फसल उगाते है वही सरकारी बिचौलिए के माध्यम से सरकार उनके फसल का मूल्य औने-पौने लगाकर जबरन खरीदारी करती है।

29/07/2025
28/07/2025

जवईनिया गांव में बाढ़ कटाव से घर से बेघर हुए 500 से अधिक लोगों की सेवा में दिन-रात लगी रही पदमा ओझा। समस्या की समाधान के लिए क्या कहा देखिए

27/07/2025

जवैनिया गांव में बाढ़ के कटाव से घर से बेघर हुए लोगों के बीच सहायता के लिए पहुंचे समाजसेवी अजय सिंह सभी के बीच सहायता सामग्री का वितरण किया और सरकार से इन लोगों का जल्दी से जल्दी व्यवस्था करने का मांग भी किया

27/07/2025

जवैनिया में घर से बेघर हुए लोगों के बीच सहायता सामग्री लेकर पहुंचे आरा के प्रसिद्ध शिक्षक एस के प्रसाद सर और पि. के सर के साथ पुरा टिम उन लोगों का दर्द देखकर क्या कहें देखिए पूरा वीडियो

27/07/2025

आरा के रमना मैदान में डिज्नीलैंड मेला का शुभारंभ हुआ। जदयू के राष्ट्रीय महासचिवसह एमएलसी श्री भगवान सिंह कुशवाहा और आरा की मेयर इंदु देवी के द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन किया गया। डिज्नीलैंड मेला का गेट ट्विंस टावर के तर्ज पर बनाया गया है। इस बार डिज्नीलैंड मेला मे आरा में पहली बार जलपरी आकर्षण का केंद्र रहेगी। बिहार और बिहार के बाहर से एक से बढ़कर एक दुकान लगाई गई है। बच्चो के मनोरंजन के लिए 12 झूला लगाया गया। बड़ों के लिए भी झूला नव और ब्रेक डांस लगाया गया है।

27/07/2025

आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित "शान्ति स्मृति" सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय के जुबली हॉल में शनिवार को कारगिल विजय दिवस 2025 के अवसर पर पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि कर्नल राणा प्रताप सिंह, विद्यालय के निदेशक डॉक्टर कुमार द्विजेंद्र, प्राचार्या डॉक्टर अर्चना सिंह एवं अवधेश पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद कारगिल युद्ध में शहीद अमर जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया। अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र, संचालन एकेडमिक इंचार्ज अरविन्द ओझा एवं धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य ऋषिकेश ओझा ने की

27/07/2025

जवानिया गांव में पहुंचे समाजसेवी अजय सिंह बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच बाटे तिरपाल, चटाई और खाने का समान LIVE

Address

Ara

Telephone

+19142462791

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RGTV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RGTV:

Share