Forbesganj Breaking News

Forbesganj Breaking News Welcome to the official page of Forbesganj Breaking News. On this page, you will first get to read

बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी अपने निजी कार्यों से फारबिसगंज पहुंचे। जहां स्थानीय एक होटल में युवा भाजपा ने...
16/12/2024

बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी अपने निजी कार्यों से फारबिसगंज पहुंचे। जहां स्थानीय एक होटल में युवा भाजपा नेता अविनाश कन्नौजिया अंशु के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मंत्री मदन सहनी से मुलाकात की। नमो एप्प के प्रदेश सह संयोजक अविनाश कन्नौजिया उर्फ अंशु ने जिले की सियासत के साथ उनके विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की वास्तविकता की जानकारी मंत्री को दी। भाजपा नेता ने मंत्री को बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र हैं जिन्हें अपना भवन नहीं है। वहीं कई आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन काफी जर्जर स्थिति में है। भाजपा नेता ने मंत्री को वृद्धा पेंशन को लेकर भी अवगत कराया। जहां नगर परिषद क्षेत्र के बुजुर्गों को पिछले छह महीने से पेंशन की राशि अप्राप्त कि जानकारी दी। वहीं तीन साल से छह साल तक के बच्चों और धात्री महिलाओं को टेक होम राशन के माध्यम से घर-घर लाभ पहुंचाने की व्यवस्था से अवगत कराया। मांग के आलोक में मंत्री संबंधित अधिकारियों को मामले में गंभीरता बरतने के साथ साथ योजना में सुधार लाने को लेकर सख्त निर्देश दिए। पूर्णिया। अनगढ़ थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के खाता टोली के पास से बाइक सवार शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 33 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रौटा थाना क्षेत्र के कोहला निवासी मो. कमरूल के रूप में हुआ है। शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है। अनगढ़ थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार लालवाड़ी घाट से विदेशी शराब लेकर खाताटोली की तरफ जा रहा है। विदेशी शराब की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के पुलिस खाताटोली के पास पहुंची तो देखा कि एक बाइक सवार से चंदेल गांव की ओर से आ रहा है। पुलिस को देख बाइक सवार भागने का प्रयास किया सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। युवक के पास से बाइक पर प्लास्टिक में रखा 33.125 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।

16/12/2024

रामपुर के समीप राज्य
सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के पशु कल्याण
बोर्ड की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से तीन बड़े-बड़े
बंद कंटेनर पर अवैध रूप से लदे तस्करी के 200 से अधिक
मवेशियों को जब्त किया। पुलिस ने तस्करी मामले में दो
चालक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि
मौके से एक चालक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार चालकों
व कैरियर से पुलिस पूछताछ कर रही है। जब्त मवेशियों को
कंटेनर के अंदर क्रूरतापूर्वक ठूस-ठूस कर रस्सी से बांधकर
रखा गया था। जिसमें से अधिकांश मवेशी दुधारू भैंस और
उसका बच्चा था। जिसके सिर और पांव सहित पूंछ को रस्सी
से बांधकर ट्रक में निर्दयता पूर्वक लोड किया हुआ था। जब्त
मवेशी लखीसराय जिला अंतर्गत शेखपुरा क्षेत्र के बरबीघा से
जिला के सिमराहा थाना क्षेत्र स्थित स्लाटर हाउस के अलावा
पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश के लिए तस्करी किए
जाने की जानकारी दी गई है। पुलिस ने चालक सहित तीन
तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपी के द्वारा टीम के पुलिस
अधिकारी ऋषभ राज को टीम के साथ तैनात किया गया।
हाइवे पर एक बाइक शोरुम के समीप अररिया की ओर
जा रहे तीन कंटेनरों में लदे दो सौ से अधिक मवेशियों को
जब्त कर थाना लाया। पशु कल्याण बोर्ड की टीम में सरवर
अली, विजय कुमार झा और साहेब खान आदि मौजूद थे।
जबकि फारबिसगंज पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, दारोगा राजा बाबू पासवान, ऋषभ राज आदि थे।

फारबिसगंज शहर के रेफरल रोड में अवैध रूप से संचालित दवा दुकानों की जांच के लिए शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर निर्भय कुमार गुप...
15/12/2024

फारबिसगंज शहर के रेफरल रोड में अवैध रूप से संचालित दवा दुकानों की जांच के लिए शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर निर्भय कुमार गुप्ता फारबिसगंज पहुंचे। जहां ड्रग इंस्पेक्टर ने आधा दर्जन से अधिक दवा दुकानों की जांच की। जांच को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर के पहुंचने के बाद रेफरल रोड स्थित अवैध रूप से संचालित दर्जनों दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर नौ-दो ग्यारह हो गए। वहीं दूसरी ओर ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मेडिकल टीम के पहुंचने पर अवैध रूप से संचालित दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा रहा। जांच को लेकर पूछे जाने पर ड्रग इंस्पेक्टर निर्भय कुमार गुप्ता ने रूटीन जांच की बात कही। इस दौरान दवा दुकानों में जीवनरक्षक दवाईयों के साथ साथ प्रतिबंधित मेडिकल ड्रग्स की जांच की गई। उन्होंने सात से आठ दवा दुकानों में जांच किए जाने की जानकारी दी। जांच के दौरान किसी भी दवा दुकानों से किसी तरह के अवैध ड्रग्स नहीं पाए गए। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि विभाग और वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित मेडिकल स्टोर में जांच की जा रही है। कहा कि अवैध रूप से संचालित दवा दुकानें व मेडिकल स्टोर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ड्रग इंस्पेक्टर के जांच हेतु आने पर अवैध रूप से संचालित दवा दुकानों को बंद कर दुकानदारों के फरार होने की बात स्वीकारते हुए सभी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।

मॉडर्न स्पोर्टस क्लब अररिया की ओर से नेताजी सुभाष स्टेडियम में सोमवार को तुफैल सिबतैन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घ...
10/12/2024

मॉडर्न स्पोर्टस क्लब अररिया की ओर से नेताजी सुभाष स्टेडियम में सोमवार को तुफैल सिबतैन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री सह जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम, पूर्व जिलाध्यक्ष शगुफ्ता अज़ीम और प्रो. रकीब अहमद ने खेल का उद्घाटन किया। मौके पर मुख्य अतिथि शाहनवाज आलम ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब की टीम को बधाई दी। कहा कि हमेशा मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के साथ हूं। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूर्व की तरह सीमांचल गांधी तस्लीम उद्दीन के नाम पर आलीशान फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाएगा। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अज़ीम ने कहा अररिया की पहचान पूरे देश में फुटबॉल को लेकर है। यहां के लोग फुटबॉल प्रेमी है, हर वर्ष इस तरह के आयोजन को लेकर मॉडर्न स्पोर्ट क्लब के पूरे टीम को बधाई दी। पहला मैच युवा संघर्ष मोर्चा मुंशी बारी पूर्णिया और मां शारदे स्पोर्टिंग क्लब गंजभाग के बीच खेला गया। पहले इस रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में युवा संघर्ष मोर्चा पूर्णिया की टीम ने मां शारदे स्पोटिंग क्लब को हरा दिया। इस मैच में मो. आसिफ इकबाल, सुफियान अहमद, पप्पू खान अजीत सिंहा, मासूम रेजा आदि मौजूद रहे। मैन ऑफ द मैच रॉबर्ट पन्ना मुंशीबारी बनाए गए। मैच में निर्णायक की भूमिका बबलू मरांडी, विजय हेंब्रम और सुनील कुमार में निभाई. टूर्नामेंट के सफल संचालन में मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सत्यन शरण, सचिव इश्तियाक आलम का सहयोग रहा।अररिया | शहर के अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34वीं भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग का 29वां मैच डीसीए ग्रीन और आयुष इलेवन टीम के बीच खेला गया। आयुष इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.1 ओवर मे 10 विकेट खोकर सिर्फ 163 रन ही बना पाई। बल्लेबाजी करते हुए सुजल ने 37 रन, संतोष ने 29 रन और सौरव ने 28 रन का योगदान दिया। डीसीए ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमन संगम ने 3 विकेट, अंकित ने 3 विकेट और अक्षय ने 2 विकेट चटकाए। वहीं, जवाबी पारी खेलने उतरी डीसीए ग्रीन की टीम 28.3 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर मैच जीत लिया। डीसीए ग्रीन की ओर से खेलते हुए रोहित राज ने 36 रन, गौरव ने 25 रन और अंकित ने नाबाद 20 रन का योगदान अपनी टीम को दिया।

मानव अधिकार दिवस पर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित एएनएम ट्रेंनिंग स्कूल में नरपतगंज एवं फारबिसगंज प्रखंड के आशा फेसिलेटर...
10/12/2024

मानव अधिकार दिवस पर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित एएनएम ट्रेंनिंग स्कूल में नरपतगंज एवं फारबिसगंज प्रखंड के आशा फेसिलेटरों को बाल विवाह मुक्त, बाल श्रम मुक्त, बाल यौनशोषण मुक्त एवं मानव तस्करी मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. के. कश्यप ने की।
एकदिवसीय कार्यक्रम में बच्चों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर जन संवाद क्रार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेस, जागरण कल्याण भारती, जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया, जिला बाल संरक्षण ईकाई एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि लड़की की शादी अठारह वर्ष से नीचे नहीं और लड़के की शादी इक्कीस वर्ष से नीचे नहीं होना चाहिए नियम का पालन नहीं करने पर कानूनी अपराध बताया। कहा कि भारत सरकार ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया है। जहां पूरा विश्व दस दिसंबर को मानव अधिकार दिवस मनाता है। मानव अधिकार दिवस के अवसर पर हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों को कैसे स्वस्थ रखा जाए। बच्चों को विद्यालय से जोड़ने और उनकी सुरक्षा कैसे की जाए इसी के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाने की बात कही। आयोजित कार्यक्रम में आशा फेसिलेटर एवं आशा को अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में कहीं भी बाल विवाह की जानकारी मिलती है।

08/12/2024

नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या एक स्थित मधुरा पश्चिम धरहरा गांव में शुक्रवार की देर रात आग लगने से 14 परिवारों के डेढ़ दर्जन घर जलकर राख में तब्दील हो गया। अग्निकांड के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू नहीं पा सका। नरपतगंज थाना, फुलकाहा व फारबिसगंज से पहुंचे अग्निशामक टीम ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड के बाद पीड़ित परिवारों ने शनिवार को नरपतगंज थाना व अंचल पदाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजा के की मांग की। अग्निकांड में लगभग 10 लाख से अधिक संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा।

नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक धरहरा निवासी बिंदेश्वरी दास, सुशील कुमार दास, नीलम देवी, पवन कुमार दास, जय नारायण दास, विनोद दास, दयानंद दास, हरिनंदन कुमार दास, प्रभु दास, लीला देवी, विद्यानंद दास, संदेश दास, अर्जुन दास व अमरेश कुमार का डेढ़ दर्जन घर जलकर राख हो गया। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इंद्रानंद पासवान, वार्ड पार्षद कौशल कुमार दास, संजय कुमार दास, मनीष दास आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इधर अंचल पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है।

शराब की होम डिलीवरी करने के मामले में पुलिस ने रंगेहाथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर के पास से 13 बोतल विदेशी शराब बर...
08/12/2024

शराब की होम डिलीवरी करने के मामले में पुलिस ने रंगेहाथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर के पास से 13 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। छापेमारी में गिरफ्तार तस्कर के आवासीय परिसर में शराब बरामद किए जाने की जानकारी दी। जिसका नाम परवेज आलम बताया गया है, जो नप क्षेत्र के वार्ड संख्या बाइस आलम टोला निवासी स्व. मुस्तफा का पुत्र बताया गया है।

मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी परवेज आलम अवैध रूप से शराब की होम डिलीवरी कर रहा है। जिसके आलोक में पुलिस ने अभियान चलाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी टीम में दारोगा अमरेन्द्र कुमार सिंह, राजा बाबू पासवान सहित पुलिस के जवान मौजूद थे। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने शराब की अवैध रूप से बिक्री मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने की बात कही।

07/12/2024

अररिया के आरएस थाना क्षेत्र के प्लाई फैक्ट्री से 100 मीटर की दूरी पर व्यवसायी से लूट का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार बाइक से आए बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर 2.60 लाख रुपए नगद और अन्य जरूरी कागजात को लूट लिया। वहीं घटना के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में नरपतगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज वार्ड संख्या आठ निवासी संजय यादव और पूर्णिया के जानकीनगर थाना क्षेत्र के जानकी नगर वार्ड संख्या 6 निवासी मोहम्मद मोजीब का नाम शामिल है।

Join Team Neelam!Are you ready to embark on a rewarding career journey? Neelam is now hiring Salesmen!Position: Sales Ma...
04/03/2024

Join Team Neelam!

Are you ready to embark on a rewarding career journey? Neelam is now hiring Salesmen!

Position: Sales Man

Requirements: 10th Pass

If you're passionate about sales and eager to grow professionally, we are looking for you!

Send your resume to: +91-9142047599

Address: Sadar Road, Forbesganj

Join us and be part of a dynamic team at Neelam! Don't miss this opportunity to kickstart your career. Apply now

Happy chhat puja🙏🙏
19/11/2023

Happy chhat puja🙏🙏

14/09/2023

आज 12:00 तक फारबिसगंज बंद रहेगी |

Address

Forbesganj
Araria
854318

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Forbesganj Breaking News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Forbesganj Breaking News:

Share