
16/12/2024
बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी अपने निजी कार्यों से फारबिसगंज पहुंचे। जहां स्थानीय एक होटल में युवा भाजपा नेता अविनाश कन्नौजिया अंशु के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मंत्री मदन सहनी से मुलाकात की। नमो एप्प के प्रदेश सह संयोजक अविनाश कन्नौजिया उर्फ अंशु ने जिले की सियासत के साथ उनके विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की वास्तविकता की जानकारी मंत्री को दी। भाजपा नेता ने मंत्री को बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र हैं जिन्हें अपना भवन नहीं है। वहीं कई आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन काफी जर्जर स्थिति में है। भाजपा नेता ने मंत्री को वृद्धा पेंशन को लेकर भी अवगत कराया। जहां नगर परिषद क्षेत्र के बुजुर्गों को पिछले छह महीने से पेंशन की राशि अप्राप्त कि जानकारी दी। वहीं तीन साल से छह साल तक के बच्चों और धात्री महिलाओं को टेक होम राशन के माध्यम से घर-घर लाभ पहुंचाने की व्यवस्था से अवगत कराया। मांग के आलोक में मंत्री संबंधित अधिकारियों को मामले में गंभीरता बरतने के साथ साथ योजना में सुधार लाने को लेकर सख्त निर्देश दिए। पूर्णिया। अनगढ़ थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के खाता टोली के पास से बाइक सवार शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 33 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रौटा थाना क्षेत्र के कोहला निवासी मो. कमरूल के रूप में हुआ है। शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है। अनगढ़ थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार लालवाड़ी घाट से विदेशी शराब लेकर खाताटोली की तरफ जा रहा है। विदेशी शराब की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के पुलिस खाताटोली के पास पहुंची तो देखा कि एक बाइक सवार से चंदेल गांव की ओर से आ रहा है। पुलिस को देख बाइक सवार भागने का प्रयास किया सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। युवक के पास से बाइक पर प्लास्टिक में रखा 33.125 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।