Satya Se Labrej सत्य से लबरेज

Satya Se Labrej सत्य से लबरेज मानवीय मूल्यों की रक्षा करने तथा लोकतंत्र

26/10/2025

# #बड़े बुजुर्ग कह गए हैं की अगर किसी चीज़ की लत लग जाए तो वही आदमी की पहचान बन जाती है । # #

25/10/2025

#फारबिसगंज में पार्टी नहीं प्रत्याशी का विरोध हो रहा है ।
अब देखना है की उड़नखटोला से आने वाले नेताओं के बाद ऊंट किस करवट बैठेगा । सबसे ज्यादा राजनीतिक जयचंदों की भूमिका असरकारी हो सकता है । #

24/10/2025

....अब सीताधार पुल की ओर से आरओबी के लिए पाइलिंग शुरू । फारबिसगंज में सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने की महत्वपूर्ण योजना लेकिन प्रशासनिक अदूरदर्शिता के चलते फ़िलवक्त ट्रैफ़िक व्यवस्था पूरी तरह चरमराई ।

24/10/2025

फारबिसगंज में मां काली के विदाई बेला की कर्णप्रिय धून ।

23/10/2025

फारबिसगंज में आरओबी निर्माण में पाइलिंग के बाद कैप लगाने की कवायद । शिवमंदिर स्थानांतरित करने की बाध्यता से प्रबंधन चिंतित।

हार जीत का असली हक़दार कौन हो सकता है फारबिसगंज विस क्षेत्र से ? केवल संभावनाओं की ओर इंगित करें वो भी बिना किसी भेदभाव व...
23/10/2025

हार जीत का असली हक़दार कौन हो सकता है फारबिसगंज विस क्षेत्र से ? केवल संभावनाओं की ओर इंगित करें वो भी बिना किसी भेदभाव व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर । इन दोनों के अलावे भी अन्य कई प्रत्याशियों के बारे में भी अपनी राय दें ।

22/10/2025

देवतुल्य और देवदुर्लभ आदि विशेषणों से अब फारबिसगंज की जनता को संबोधित किया जाने लगा है । मतलब साफ है ...... ? आगे जनता मालिक समझे कितनी बार बेवकूफ़ बनना है ।

21/10/2025

गंगास्नान को ले ट्रेनों में उमड़ी भीड़,रेलवे ने की अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था।

20/10/2025

फारबिसगंज में सर्विस रोड निर्माण के जद में आया मंदिर, प्रबंधन स्थानांतरण को ले सक्रिय ।

20/10/2025

फारबिसगंज विस क्षेत्र में संभावित भीतरघात की प्रबल आशंका और बदलाव की व्याप्त अंदर करेंट को प्रधानमंत्री मोदी और योगी जी का दौरा पाट पायेगा ? या फिर इस बार क्षेत्र की जनता का गुस्सा अंततः बरकरार रहेगा और बदलाव होगा ?

19/10/2025

एक मायने में बिहार चुनाव ने रचा इतिहास । करोड़ों रुपये लेकर प्रायः सभी दल ने टिकट बिक्री का व्यापार किया । निष्ठावान व समर्पित कार्यकर्त्ताओं के उपेक्षा के आरोपों की भरमार से लोकतंत्र कलंकित ।

19/10/2025

चलो भाग चलें पूरब की ओर ! तो क्या अभी से बहने लगी पूरवैया .....?

Address

Office Jumman Chowk Forbesganj
Araria
854318

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satya Se Labrej सत्य से लबरेज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Satya Se Labrej सत्य से लबरेज:

Share