Life With VK

Life With VK Explore. Capture. Inspire ❤️❤️

अररिया गलगलिया रेलखंड चालू हो गया है अब तक 15723/24 जोगबनी सिल्लीगुड़ी इंटरसिटी को नव निर्मित अररिया गलगलिया रेलखंड होकर...
20/09/2025

अररिया गलगलिया रेलखंड चालू हो गया है अब तक 15723/24 जोगबनी सिल्लीगुड़ी इंटरसिटी को नव निर्मित अररिया गलगलिया रेलखंड होकर नहीं चालू किया गया है। इस ट्रेन को अररिया गलगलिया होकर इसका विस्तार अलीपुरद्वार जं तक किया जाय ।
जोगबनी सिल्लीगुड़ी को अररिया गलगलिया होकर चलाने से समय की बहुत बचत होगी । 3 घंटा के अंदर जोगबनी से सिल्लीगुड़ी इस ट्रेन को लगेगा। सर इस ट्रेन को जल्द से जल्द अररिया गलगलिया होकर चलाया जाए।

इरोड जोगबनी की समय सारणी जारी इरोड से-25-9-25 हर गुरुवारजोगबनी से-28-9-25 से  हर रविवार नियमित परिचालन होगा
19/09/2025

इरोड जोगबनी की समय सारणी जारी
इरोड से-25-9-25 हर गुरुवार
जोगबनी से-28-9-25 से हर रविवार नियमित परिचालन होगा

आनंद विहार जोगबनी पूजा स्पेशल ट्रेन
19/09/2025

आनंद विहार जोगबनी पूजा स्पेशल ट्रेन

जोगबनी में सज धज कर खड़ी जोगबनी इरोड (तमिलनाडु) अमृत भारत एक्सप्रेस।अब जोगबनी से इरोड एक बीच साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्र...
19/09/2025

जोगबनी में सज धज कर खड़ी जोगबनी इरोड (तमिलनाडु) अमृत भारत एक्सप्रेस।

अब जोगबनी से इरोड एक बीच साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस की सेवा रेल यात्रियों को उपलब्ध होगी।

इरोड (तमिलनाडु) जोगबनी की बुकिंग शुरू कर दी गई है।16601 इरोड जोगबनी हर गुरुवार सुबह 8:10 बजे इरोड से खुलेगी 16602 हर रवि...
19/09/2025

इरोड (तमिलनाडु) जोगबनी की बुकिंग शुरू कर दी गई है।
16601 इरोड जोगबनी हर गुरुवार सुबह 8:10 बजे इरोड से खुलेगी
16602 हर रविवार जोगबनी इरोड (तमिलनाडु) से 15:15 में खुलेगी।
ये ट्रेन भाया सेलम, झोलरपट्टी ,कटपटी, पेरंबूर ओंगेल ,विजयवाड़ा, नागपुर, इटारसी ,जबलपुर प्रयागराज चौकी ,रघुनाथपुर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, गिरिडीह, खगड़िया, मानसी, नौगछिया, सागर, पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज

पूर्णिया एयरपोर्ट ❤️
16/09/2025

पूर्णिया एयरपोर्ट ❤️

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Pappu Kumar, Sakaldev Yaduwanshi, Deepak Kumar Dk
06/09/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Pappu Kumar, Sakaldev Yaduwanshi, Deepak Kumar Dk

जोगबनी पटना वंदे भारत, जोगबनी ईरोड एक्सप्रेस, सहरसा अमृतसर अमृत भारत ट्रेन इसी महीने से चलेगी !!
06/09/2025

जोगबनी पटना वंदे भारत, जोगबनी ईरोड एक्सप्रेस, सहरसा अमृतसर अमृत भारत ट्रेन इसी महीने से चलेगी !!

नारतगंज को मिली 14604/03 जनसाधारण एक्सप्रेस अबतक का सबसे बड़ी खबर 14603/4 अमृतसर - सहरसा - ललितग्राम जनसाधारण एक्सप्रेस ...
06/09/2025

नारतगंज को मिली 14604/03 जनसाधारण एक्सप्रेस
अबतक का सबसे बड़ी खबर
14603/4 अमृतसर - सहरसा - ललितग्राम जनसाधारण एक्सप्रेस का विस्तार नरपतगंज तक कर दिया गया है।
धन्यवाद सासंद महोदय ❤️✨🙏🏻
अब यह ट्रेन नरपतगंज से ही डायरेक्ट अमृतसर तक जाएगी भाया सरायगढ़ सहरसा होकर
❤️❤️❤️

Pradeep Kumar Singh

06/09/2025

नरपतगंज के युवाओं ने कमाल कर दिखाया!
युवा एकता महा गणपति उत्सव समिति के कम उम्र के सदस्यों ने अपनी ऊर्जा और संगठन क्षमता से 10 दिवसीय गणपति उत्सव का शानदार आयोजन कर समाज में नई मिसाल कायम की है।

समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों ने पूरे क्षेत्र का ध्यान आकर्षित किया। अब रविवार, 07 सितंबर को गणपति बप्पा की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। नगर भ्रमण के बाद बड़ी नहर में विसर्जन किया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने कहा कि इतनी कम उम्र के युवाओं द्वारा इतना बड़ा और सफल आयोजन करना काबिल-ए-तारीफ है। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया।
❤️❤️✨

नरपतगंज  फिर से  ठगी का शिकार हुआ 😭😭नरकटियागंज– न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक स्पेशल (05737/38) भाया रक्सौल सरायगढ़ ,नरपतगंज...
04/09/2025

नरपतगंज फिर से ठगी का शिकार हुआ 😭😭

नरकटियागंज– न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक स्पेशल (05737/38) भाया रक्सौल सरायगढ़ ,नरपतगंज, फारबिसगंज व नवनिर्मित अररिया–गलगलिया रेलखंड से चलेगी।

लेकिन इसका नरपतगंज जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन पर ठहराव न होना लाखों की आबादी और नेपाल के लोगों को सुविधा से वंचित करना है। आग्रह है कि ठहराव अविलंब दिया जाए।

अगर ये ठहराव मिल गया तो नरपतगंज से डायरेक्ट सिलीगुड़ी जाना आसान हो जाएगा 🥰

अतः नरपतगंज के वासियों से अनुरोध है कि कम से कम ये ट्रेन का स्टॉपेज नरपतगंज में हो सासंद महोदय के माध्यम से मांग किया जाए धन्यवाद्

Address

Araria
854105

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Life With VK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share