Top News Haryana Jind

Top News  Haryana  Jind NEWS AGENCY

राजकीय महाविद्यालय, जींद में लीगल लिटरेसी सेल द्वारा जिला स्तरीय स्केचिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रतियोग...
09/10/2025

राजकीय महाविद्यालय, जींद में लीगल लिटरेसी सेल द्वारा जिला स्तरीय स्केचिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उप प्राचार्य श्री रणधीर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों को कानून के प्रति जागरूक बनाती हैं और समाज में न्याय की भावना को सशक्त करती हैं।

प्रतियोगिताएँ “जस्टिस फॉर ऑल: थ्रू द लेंस ऑफ लीगल ऐड” विषय पर आधारित रहीं। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में कानूनी साक्षरता, सामाजिक न्याय की भावना, और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना रहा। विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज में न्याय, समानता और विधिक सहायता के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ. राजकमल, श्रीमती मुकेश कुमारी, डॉ. भगवान दास, श्रीमती पुष्पा ढांडा, श्रीमती रीतू, तथा श्रीमती रीना शामिल रहीं। निर्णायकों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा, अभिव्यक्ति और विषय की समझ की सराहना की तथा कहा कि ऐसी गतिविधियाँ युवा पीढ़ी में विधिक चेतना का प्रसार करती हैं।

पेटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिंस, राजकीय महाविद्यालय, जींद ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान अंकिता, पीआईजी जीसीडब्ल्यू, जींद को मिला; तथा तृतीय स्थान नेहा, राजकीय महाविद्यालय, नरवाना ने हासिल किया।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्षा, एचकेएमवी, जींद; द्वितीय स्थान धनीषा सोनी ,जीसीडब्ल्यू, जींद और तृतीय स्थान आर्यन शर्मा, राजकीय महाविद्यालय, सफीदों को प्राप्त हुआ।

लघु वीडियो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान धनीषा, जीसीडब्ल्यू, जींद; द्वितीय स्थान सौरभ, केएम कॉलेज, नरवाना; और तृतीय स्थान हर्ष, केएम कॉलेज, नरवाना ने प्राप्त किया।

स्केचिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वैष्णवी जीसीडब्ल्यू, जींद; द्वितीय स्थान प्रीति जीसी डब्ल्यू, पिल्लुखेड़ा; और तृतीय स्थान अंजलि, पीआईजीजीसी डब्ल्यू, जींद।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. पूनम एवं लीगल लिटरेसी सेल की टीम द्वारा किया गया।

09/10/2025

प्रशिक्षु पटवारियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
प्रशिक्षु पटवारियों को वेतन व ट्रेनिंग पीरियड को नौकरी में जोड़े जाने की मांग
काली दिवाली मनाने की दी चेतावनी

09/10/2025

कोल्ड कफ सिरप को लैब की जांच आने तक किया प्रतिबंधित
राज्य सरकार ने जारी की एडवाइजरी
जिला जींद में कार्यकारी सिविल सर्जन ने दी जानकारी
जिला प्रशासन द्वारा दवाओं की दुकान पर भी लिए गए सैंपल
निजी अस्पतालों को भी जारी किए गए दिशा-निर्देश की इनकी बिक्री न की जाए
स्वास्थ्य विभाग ने लैब में जांच के लिए भेजे सैंपल
नियमों की अवहेलना करने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई. सिविल सर्जन

09/10/2025

करवा चौथ को लेकर बाजार ग्राहकों से गुलजार
बाजार में शॉपिंग कर रही महिलाओ ने GST का भी उठाया लाभ |
कॉस्मेटिक के सामान पर विशेष छूट मिली |
कास्मेटिक की दुकानों में श्रृंगार से जुड़े सामान खरीदने को उमड़ रही भीड़
बाजार में बढ़ी ग्राहकों की रौनक से दुकानदार खुश
बाजार की बढ़ गई रोनक

09/10/2025

मेहँदी को लेकर महिलाओ की लगी बाजार में भीड़ |
ब्यूटी पार्लर, मेहंदी लगाने वालों के पास एडवांस बुकिंग |
मेहँदी लगाने वाले दुकानदारों की हुई बल्ले बल्ले |
इन दो दिनों में सांस लेने की भी फुर्सत नही ।

09/10/2025

डाक विभाग की नई पहलः डिजीपिन से मिलेगी सटीक पहचान

इंडिया पोस्ट ने लांच की डिजीपिन डिजिटल पोस्टल इंडेक्स नंबर सर्विस

पार्सल बिना लंबे के सीधे ग्राहक के घर तक पहुंचेगा

जीपीएस व सैटेलाइट डेटा के आधार पर जनरेट होता है डीजिपिन

दस अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड देगा सटीक लोकेशन

08/10/2025

अपनी पारिवारिक एवं सरकारी सेवा को करते हुए मां प्रकृति को बचाने में जुटा है 58 वर्षीय उपदेश

अपने नाम के अनुरूप बना नजीर उपदेश

आयकर अधिकारी ने ठानी शहर को हरा-भरा करने की

पिछले नौ वर्षो से सैकड़ों पौधे लगा चुके है, आयकर अधिकारी

आईटीओं उपदेश का कहना की प्रधानमंत्री की एक पेड़ मां के नाम की अपिल से काफी मनोबल बड़ा

आमजन को भी कर रहें है प्रेरित, अपनी ड्यूटी से समय निकाल कर रहें है पौधारोपण

युवा एंव अन्य ने कहा इन्हें देख मिली प्रेरणा

08/10/2025

हमारे बच्चे नौकरी मांगें नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें - कार्तिकेय शर्मा
एआई से पूरी दुनिया में बदलाव आएँगे राजनीति उससे वंचित नही है-
हरियाणा के सभी जिलों में जल्द खोले जाएंगे ज्ञान गंगा केंद्र

ज्ञान गंगा केंद्र से अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ा जाएगा,होंगे संस्कृति से रूबरू

ज्ञान गंगा केंद्र से अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ने की कवायद -

आज भारत के अंदर लगभग दो लाख से भी ज्यादा के स्टार्टअप हो चुके - कार्तिकेय शर्मा

तकनीक को साथ लेकर आगे बढना होगा - कार्तिकेय शर्मा
जींद के रामराय स्थित संस्कृत महाविद्यालय में अपने दादा पंडित केदारनाथ शर्मा संस्कृत भवन (एआई) की रखी आधारशिला

08/10/2025

त्यौहारों को देखते हुए जीआरपी पुलिस स्टाफ द्वारा रेलगाड़ीयों में विष्फोटक सामगृी की जांच के लिए डाॅग स्कवायड से की जा रही है जांच

राजकीय रेलवे पुलिस ने बुधवार को स्टेशन पर चलाया जागरूकता अभियान

दिपावली को लेकर विशेष अभियान राज्य भर में चलाया जा रहा

जीआरपी ने यात्रियों को साइबर ठगी के प्रति किया जागरूक

आमजन ने अभियान को बताया बेहतर

08/10/2025

विधायक रामकुमार गौतम ने राहुल गांधी को बताया पप्पू |
विधायक गौतम ने कहा राहुल गाँधी को थोड़ी सी भी अक्ल नहीं | अपने बुजुर्गों के गुण गाता फिर रहा है राहुल गाँधी |
इंडिया गठबंधन में लालू यादव, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव जैसे लोग शामिल जिनकी सोच अच्छी नही उनकी गली में भूल कर भी मत जाना।

08/10/2025

कांग्रेस ने हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाया लेट
, सद्भावना यात्रा कांग्रेस की नहीं बल्कि बीरेंदर सिंह का बच्चा निकाल रहा |
विधायक रामकुमार गौतम |

08/10/2025

कांग्रेस चाहे कुछ भी कर ले हरियाणा की जनता के मन मे बीजेपी पार्टी ,महर्षि वाल्मीकि जी की शिक्षाएं आज भी समाज में प्रासंगिक है और समस्त मानव जाति को राह दिखा रही है

Address

Jind Road
Area
126102

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Top News Haryana Jind posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share