
09/10/2025
राजकीय महाविद्यालय, जींद में लीगल लिटरेसी सेल द्वारा जिला स्तरीय स्केचिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उप प्राचार्य श्री रणधीर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों को कानून के प्रति जागरूक बनाती हैं और समाज में न्याय की भावना को सशक्त करती हैं।
प्रतियोगिताएँ “जस्टिस फॉर ऑल: थ्रू द लेंस ऑफ लीगल ऐड” विषय पर आधारित रहीं। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में कानूनी साक्षरता, सामाजिक न्याय की भावना, और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना रहा। विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज में न्याय, समानता और विधिक सहायता के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ. राजकमल, श्रीमती मुकेश कुमारी, डॉ. भगवान दास, श्रीमती पुष्पा ढांडा, श्रीमती रीतू, तथा श्रीमती रीना शामिल रहीं। निर्णायकों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा, अभिव्यक्ति और विषय की समझ की सराहना की तथा कहा कि ऐसी गतिविधियाँ युवा पीढ़ी में विधिक चेतना का प्रसार करती हैं।
पेटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिंस, राजकीय महाविद्यालय, जींद ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान अंकिता, पीआईजी जीसीडब्ल्यू, जींद को मिला; तथा तृतीय स्थान नेहा, राजकीय महाविद्यालय, नरवाना ने हासिल किया।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्षा, एचकेएमवी, जींद; द्वितीय स्थान धनीषा सोनी ,जीसीडब्ल्यू, जींद और तृतीय स्थान आर्यन शर्मा, राजकीय महाविद्यालय, सफीदों को प्राप्त हुआ।
लघु वीडियो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान धनीषा, जीसीडब्ल्यू, जींद; द्वितीय स्थान सौरभ, केएम कॉलेज, नरवाना; और तृतीय स्थान हर्ष, केएम कॉलेज, नरवाना ने प्राप्त किया।
स्केचिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वैष्णवी जीसीडब्ल्यू, जींद; द्वितीय स्थान प्रीति जीसी डब्ल्यू, पिल्लुखेड़ा; और तृतीय स्थान अंजलि, पीआईजीजीसी डब्ल्यू, जींद।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. पूनम एवं लीगल लिटरेसी सेल की टीम द्वारा किया गया।