02/11/2025
आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वो कर दिखाया, जिसका इंतज़ार पूरे देश को था — पहली बार महिला विश्व कप जीतकर भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कर दिया!
यह सिर्फ़ एक खेल की जीत नहीं, बल्कि हर उस भारतीय बेटी की जीत है जो अपने सपनों को आसमान देना चाहती है।
हमारी “वूमेन इन ब्लू” ने हिम्मत, अनुशासन और जुनून की मिसाल पेश करते हुए साबित किया है कि भारत की बेटियाँ अब इतिहास नहीं, भविष्य लिख रही हैं।
यह जीत हर उस माँ की है जिसने अपनी बेटी को मैदान तक पहुँचाने का साहस दिया — और हर उस बेटी की, जिसने अपने खेल से राष्ट्र को गौरवान्वित किया।
टीम इंडिया की सभी खिलाड़ियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई!
💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙