22/09/2025
भारतीय किसान यूनियन (बिजनौर) की मासिक बैठक का विवरण
दिनांक : 22/09/2025
स्थान : गन्ना समिति प्रांगण, बिजनौर
भारतीय किसान यूनियन बिजनौर की मासिक बैठक गन्ना समिति बिजनौर के प्रांगण में जिलाध्यक्ष चै० सुनील प्रधान की अध्यक्षता एवं देवराज सिंह तथा मुकेश जाघला के संयुक्त संचालन में हुई।
सभा में जनपद बिजनौर के किसानों की विभिन्न समस्याओं एवं उनके समाधान हेतु गहन विचार–विमर्श किया गया। इस अवसर पर शासन व प्रशासन से निम्नलिखित मांगें की गयीं –
1. जनपद के सभी धान क्रय केन्द्रों पर धान की खरीद शीघ्रातिशीघ्र सुनिश्चित करायी जाये।
2. अतिवृष्टि व बाढ़ से नष्ट हुई फसलों का उचित मुआवजा किसानों को शीघ्र दिलवाया जाये।
3. जिले मे अत्यधिक वर्षा के कारण पशुओं के लिए चारे की समस्यया उत्पन्न हो गई है अतः जिले की शुगर मिलों को 15 अक्टूबर तक अवश्य चालू कराया जाये।
4. जनपद की सभी नहरों में शीघ्र पानी छोड़ा जाये।
5. जिले के जंगलों में अब तक 40 से अधिक लोगों की जान लेने वाले गुलदारों की समस्या को देखते हुए वन विभागीय टीम भेजी जाये तथा सभी गुलदारों को पकड़कर दूर के वनों में स्थानांतरित किया जाये।
6. ‘हर घर नल – हर घर जल’ योजना के तहत जिन गाँवों की सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनकी तत्काल मरम्मत करायी जाये।
जिला अध्यक्ष Sunil Pradhan
युवा जिलाध्यक्ष Manpreet Sandhu
भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद
किसान एकता जिंदाबाद