Jharkhand News

Jharkhand News News & Entertainment

रांची के सदर हॉस्पिटल में इलाज के देरी होने का आरोप लगाकर परिजनों किया हंगामा,मौके पर पुलिस ने संभाला मोर्चा मामला हुआ श...
28/09/2025

रांची के सदर हॉस्पिटल में इलाज के देरी होने का आरोप लगाकर परिजनों किया हंगामा,मौके पर पुलिस ने संभाला मोर्चा मामला हुआ शांत घायल युवक रिम्स रेफर।

मारपीट के बाद सदर अस्पताल में हड़ताल।

धरने पर बैठे डॉक्टर और कर्मी

*दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर राजधानी राॅंची में विधि-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में है।* किसी भी ...
28/09/2025

*दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर राजधानी राॅंची में विधि-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में है।*

किसी भी प्रकार की समस्या न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी राकेश रंजन ने शनिवार की रात खुद कमान संभाली। एसएसपी राकेश रंजन बुलेट पर सवार होकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले। उनके साथ सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी, सभी डीएसपी और बड़ी संख्या में जवान भी बाइक पर साथ चल रहे थे। एसएसपी ने अपनी पूरी टीम के साथ रांची के अलग-अलग हिस्सों में स्थापित दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान, एसएसपी ने पूजा समिति के सदस्यों से बात की और जगह-जगह तैनात पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि राॅंची की जनता हर हाल में खुद को सुरक्षित महसूस करे, यही उनका मुख्य उद्देश्य है। इसी वजह से उन्होंने खुद अपने जवानों के साथ बाइक पर सवार होकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपने 13वें केंद्रीय महाधिवेशन के बाद संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कद...
28/09/2025

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपने 13वें केंद्रीय महाधिवेशन के बाद संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने केंद्रीय समिति का विस्तार करते हुए कई नए नेताओं को केंद्रीय सदस्य बनाया है। पार्टी महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

जेल में बंद आइएएस विनय चौबे के करीबी व नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय सिंह के छह ठिकानों पर एसीबी की टीम ने छापेमारी श...
28/09/2025

जेल में बंद आइएएस विनय चौबे के करीबी व नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय सिंह के छह ठिकानों पर एसीबी की टीम ने छापेमारी शुरू की है।

रविवार की सुबह एसीबी की टीम विनय सिंह के घर, शोरूम समेत छह अन्य ठिकानों पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है। एसीबी की यह छापेमारी हजारीबाग में जमीन की अवैध जमाबंदी के मामले की जा रही है। मालूम हो कि एसीबी ने तीन दिन पहले हजारीबाग में वन भूमि की अवैध जमाबंदी से जुड़े एक मामले में नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था।

दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी रांची में वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रांची जोन के आईजी मनोज कौशिक की अध्यक्षता में सुरक...
27/09/2025

दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी रांची में वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रांची जोन के आईजी मनोज कौशिक की अध्यक्षता में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में रांची के सीनियर एसपी राकेश रंजन, सिटी एसपी पारस राणा, ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर सहित शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के डीएसपी मौजूद रहे।

बैठक में पूजा पंडालों की सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, महिला सुरक्षा और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग जैसे तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद आईजी ने बताया हमारा फोकस शांति व्यवस्था बनाए रखने पर है। संवेदनशील इलाकों की पहचान कर ली गई है और वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। ड्रोन से निगरानी और सीसीटीवी की मदद ली जाएगी। दो कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अलावा 5000 से अधिक फोर्स की तैनाती की गई है।
प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया कि पूजा आयोजकों के साथ समन्वय बैठक कर उन्हें गाइडलाइन की जानकारी दी जाएगी। साथ ही पूजा पंडालों के पास अस्थायी कंट्रोल रूम और क्विक रिस्पॉन्स टीम भी तैनात की जाएगी। प्रशासन की तैयारियों से साफ है कि इस बार दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने का लक्ष्य तय किया गया है। रांची में प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। अब बारी है आम लोगों की – कि वे सहयोग करें और पर्व को मिलजुल कर मनाएं।

*गांधी जयंती (2 अक्टूबर ) के अवसर पर रांची नगर निगम ने एक अहम आदेश जारी किया है।* निगम के अनुसार, 2 अक्टूबर को नगर निगम ...
27/09/2025

*गांधी जयंती (2 अक्टूबर ) के अवसर पर रांची नगर निगम ने एक अहम आदेश जारी किया है।*

निगम के अनुसार, 2 अक्टूबर को नगर निगम क्षेत्र में स्थित सभी बूचड़खाने तथा मांस, मछली और मुर्गा बेचने वाली दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। निगम ने साफ चेतावनी दी है कि इस दिन कोई भी दुकानदार मांस, मछली या मुर्गा बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

*राॅंची जिला में इस साल दशहरा (विजयादशमी) और महात्मा गांधी की जयंती पर शराब पूरी तरह से बंद रहेगी।* जिला प्रशासन ने साफ ...
27/09/2025

*राॅंची जिला में इस साल दशहरा (विजयादशमी) और महात्मा गांधी की जयंती पर शराब पूरी तरह से बंद रहेगी।*

जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि 2 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को शराब की कोई भी बिक्री या परिवहन नहीं होगा। इस दिन जिले की सभी शराब की दुकानें, बार, रेस्तरां, क्लब, साथ ही माइको ब्रिवरी और झारखंड राज्य बेवरेजेज कॉरपोरेशन (J.S.B.CL) की थोक अनुज्ञप्ति परिसर भी बंद रहेंगे। इसके अलावा देशी और विदेशी शराब बनाने वाली फैक्ट्रियां और कैंटीन भी बंद रहेंगी।

हजारीबाग : नकली नया आलू की खबर फैलने के बाद फूड इंस्पेक्टर ने कई सब्जी दुकानों में किये निरीक्षण आलू का सैंपल लिएकेमिकल ...
27/09/2025

हजारीबाग : नकली नया आलू की खबर फैलने के बाद फूड इंस्पेक्टर ने कई सब्जी दुकानों में किये निरीक्षण आलू का सैंपल लिए

केमिकल डाल पुराने आलू को नया बना कर बाजार में उतारा गया

पुराने आलू को कैल्शियम कार्बाइड, आर्सेनिक और फॉस्फोरस से बनाया जा रहा नया,
सावधान रहें, जान को भी खतरा हो सकता है।

झारखंड कूरियर एसोसिएशन की बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान कूरियर सेवाओं के अवकाश पर चर्चा की गई। संगठन के अध्यक्ष प्रेम मि...
27/09/2025

झारखंड कूरियर एसोसिएशन की बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान कूरियर सेवाओं के अवकाश पर चर्चा की गई। संगठन के अध्यक्ष प्रेम मित्तल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अष्टमी, नवमी और दशमी यानी 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कोरियर कंपनियां पूर्णतः बंद रहेंगी।

देश भर के सभी स्कूल बोर्डों की  #दसवीं और बारहवीं की डिग्रियां अब बराबर मानी जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एक सूचना...
27/09/2025

देश भर के सभी स्कूल बोर्डों की #दसवीं और बारहवीं की डिग्रियां अब बराबर मानी जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एक सूचना जारी कर एनसीईआरटी को सभी स्कूल शिक्षा बोर्डों में कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रमाणपत्रों को समकक्षता प्रदान करने की ज़िम्मेदारी सौंपी है।

राँची। पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत 2022 बैच के आईपीएस ऋषभ त्रिवेदी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो( एसीबी) में एएसपी के पद प...
27/09/2025

राँची। पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत 2022 बैच के आईपीएस ऋषभ त्रिवेदी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो( एसीबी) में एएसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी कर दी है।

*राँची जिला प्रशासन द्वारा पर्व-त्योहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।* प्राप्त...
27/09/2025

*राँची जिला प्रशासन द्वारा पर्व-त्योहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।*

प्राप्त सूचना के आधार पर मधुकम स्थित एक खाद्य प्रतिष्ठान पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम एवं सुखदेव नगर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।इस दौरान बिना लाइसेंस संचालित खाद्य कारोबारी के यहाँ से संदिग्ध मिलावटी घी एवं वनस्पति का नमूना सील कर जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। साथ ही 42 किलोग्राम संदिग्ध घी को मौके पर जब्त किया गया तथा खाद्य कारोबारी की यूनिट को अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया गया। जांच अभियान के क्रम में कावेरी रेस्टोरेंट (piska मोड़), भोला मिष्ठान भंडार (पिस्का मोड़), बीकानेर स्वीट्स (रातू रोड चौक) एवं छप्पन भोग (रातू रोड चौक) सहित कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। सभी प्रतिष्ठानों को FSSAI लाइसेंस प्रदर्शित करने, फूड हैंडलर्स का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनाए रखने, खाद्य प्रतिष्ठानों एवं कारखानों में विशेष स्वच्छता का ध्यान रखने तथा उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।जिला प्रशासन द्वारा विशेष जांच अभियान त्योहारों के समापन तक लगातार जारी रहेगा, ताकि आमजन को सुरक्षित एवं शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।

Address

Ranchi Road
Ramgarh
834005

Telephone

+916207712341

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhand News:

Share