The Gajab Haryana

The Gajab Haryana Manjeet Koth 8708766076
(15)

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस कर्मियों पर एक दलित युवक के साथ मारपीट करने और प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने का आरोप है...
07/08/2025

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस कर्मियों पर एक दलित युवक के साथ मारपीट करने और प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने का आरोप है। पीड़ित की पत्नी ने मामले की शिकायत एसपी को दी है। शिकायत में 3 पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार इस्माइलाबाद के निकटवर्ती गांव की रहने वाली महिला ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि 30 जुलाई की रात को उनकी गली में कुत्ते भौंक रहे थे। शोर सुनकर उसके पति ने बाहर आकर कुत्तों को भगाने के लिए छोटा पत्थर उठाकर मारा। पत्थर से उसके पड़ोसी के घर की खिड़की का शीशा टूट गया था। विवाद होने पर उसके पति ने पड़ोसी से माफी भी मांगी थी, मगर पड़ोसी ने पुलिस को बुला लिया। पड़ोसी की शिकायत पर डायल-112 की पुलिस टीम गांव में पहुंची थी और उसके पति को घसीटते हुए गाड़ी में बैठाने की बजाय गिरा दिया।


महिला ने आरोप लगाया कि, पुलिसकर्मी उसके पति को मारते-पीटते हुए थाने में ले गए। जहां उसके पति को नंगा कर दिया और हाथ-पैर पीछे बांधकर डंडे व पट्टे बरसाने लगे। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने उसके पति के प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया। ज्यादा ब्लीडिंग होने की वजह से उसका पति बेहोश हो गया। फिर आरोपी पुलिसकर्मी उसके पति को सरकारी अस्पताल पिहोवा में मेडिकल करवाने के लिए लेकर आए। यहां उन्होंने उसके पति को डॉक्टर को बताने पर नहर में डुबोकर जान से मारने की धमकी दी। दोबारा आरोपी उसके पति को थाने में ले आए और फिर उसके पति को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी पुलिसकर्मियों ने उसके पति से खाली कागजों पर साइन भी करवाए।


सुबह वह अपने पति को लेने थाने पहुंची तो उसके पति से चला भी नहीं जा रहा था। मारपीट की वजह से उसके पति की बांह भी टूट गई। थाने से आते हुए आरोपियों ने शिकायत देने पर फिर से धमकाया। घर आने के बाद उसके पति ने उसे पूरी बात बताई, जिसके बाद उसने 3 अगस्त को अपने पति का मेडिकल करवाया। हालांकि 3-4 दिन बाद डॉक्टरों ने मेडिकल करने से इनकार कर दिया था, लेकिन एफिडेविट देने के बाद डॉक्टरों ने उसके पति का मेडिकल किया। फिलहाल उसके पति का कुरुक्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

थाना इस्माइलाबाद के एसएचओ राजेश कुमार ने इस घटना से इनकार किया है। हंगामे की सूचना पर डायल-112 गांव में गई थी। हंगामा करने वाले आरोपी को साथ लेकर थाने में आई थी। यहां आरोपी के खिलाफ बीएनएस 172 के तहत कार्रवाई की गई थी।

इसके अगले दिन शिकायतकर्ता और आरोपी के बीच समझौता हो गया था। उसी दिन पुलिस ने उसे उसके परिजनों को सौंप दिया था। मारपीट और प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने के सवाल पर एसएचओ ने कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। ये आरोप गलत हैं।राजेश कुमार ने बताया कि 30 जुलाई को पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया था। उसके 5 दिन बाद शिकायत दी गई। इस दौरान भी उसके साथ कोई हादसा या चोट लग भी सकती है। हालांकि ये जांच का विषय है। अब शिकायत दी गई है तो उसकी जांच भी की जाएगी।

07/08/2025
06/08/2025

देश की मार्केट की सबसे सस्ती सोलर प्लेट 30 साल की गारंटी रेट जानकर रह जाएंगे हैरान The Gajab Haryana

06/08/2025

उझाना मामले में SDM से बातचीत

06/08/2025

उझाना मामले पर होगी अब पंचायत

06/08/2025

जींद जिले के घोघड़िया गांव का लड़का की अमेरिका (america) में मौ’त | रणबीर सिंह लोहान पहुंचे गांव में ACC NO- 377201500662 IFSC-ICIC0003772 9541127590 https://gofund.me/ca931d58 Ranbir Singh Lohan

05/08/2025

इन हालातों ने लोगो के उजाड़ दिए घर लेकिन अब नहीं उजड़ेंगे The Gajab Haryana

05/08/2025

जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन

04/08/2025

हरियाणा की रोबोटिक बहू | बहू की हो गई बैटरी खत्म | चलते चलते रुक गई The Gajab Haryana

अब हरियाणा पुलिस भी देख लो… Daily Post News चैनल पर हांसी में रजत कंसल की न्यूज चलाने पर प्रशासन ने किया पत्रकार अंकुर ग...
03/08/2025

अब हरियाणा पुलिस भी देख लो… Daily Post News चैनल पर हांसी में रजत कंसल की न्यूज चलाने पर प्रशासन ने किया पत्रकार अंकुर ग्रोवर पर मुकदमा दर्ज Nayab Saini Dgp Office Haryana

03/08/2025

अगर अंग्रेजी का मिश्रण मिलता है तो 5 लाख रुपये इनाम देसी वैध का कमाल The Gajab Haryana

Address

Jind, Jind Road
Area
126102

Telephone

+918708766076

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Gajab Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share