Fast News Update

Fast News Update Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Fast News Update, Media/News Company, Areraj.

21/06/2025

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की मंत्री ने किया समीक्षा बैठकशिवहर कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को ग्रामीण ...
20/06/2025

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की मंत्री ने किया समीक्षा बैठक

शिवहर
कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई।
उक्त बैठक मंत्री द्वारा मुख्यतः प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल जीवन हरियाली मिशन एवं जीविका की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में मंत्री द्वारा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये। आवास योजना की समीक्षा के क्रम मे निर्देश दिया गया कि आवास पूर्णता एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त विमुक्ति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि ऐसे श्रमिक जो कार्य की माँग करते है उन्हें शत प्रतिशत कार्य उपलब्ध कराया जाय। इसके अलावा कार्य पूर्णता के प्रतिशत पर भी कार्य करने की आवश्यकता है।
लोहिया स्वच्छा बिहार अभियान योजना की समीक्षा के क्रम में मंत्री द्वारा स्पष्ट किया गया कि सभी पंचायतो में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (WPU) क्रियाशील किया जाय। साथ ही कचड़े का उठाव कर पंचायत स्थित WPU में ही रखा जाए ताकि कचड़े का समुचित ढंग हो प्रसंस्करण किया जा सके।
जीविका योजना की समीक्षा के क्रम में मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया की ग्राम स्तर पर लघु उद्योग यथा लोहार, कुम्हार, हस्त शिल्प उद्योग जो तत्काल विलुप्त होते जा रहे है इनके समुचित उत्थान एवं समग्र विकास हेतु जीविका से आर्थिक एवं नैतिक सहायता की आवश्यकता है।
अंत में मंत्री द्वारा सधन्यवाद बैठक की समाप्ति की गयी । बैठक में सरकार के अवर सचिव, जिला पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जिला, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं डी०आर०डी०ए० के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

*इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा आकांक्षा की संदिग्ध मौत मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर दिया आवेदन          ...
23/03/2025

*इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा आकांक्षा की संदिग्ध मौत मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर दिया आवेदन
---------------
मृतिका के पिता तारकेश्वर प्रसाद शाही ने थाने में आवेदन देकर बताया आत्महत्या नहीं हत्या है
--------------------------------
शिवहर---- इंजीनियरिंग कॉलेज के फाइनल ( सेमेस्टर 8 )की छात्रा 21 वर्षीय आकांक्षा कुमारी ने कल देर शाम अपने गर्ल्स हॉस्टल में कमरे में पंखे से फंदे से लटका मिला पाये जाने पर कॉलेज प्रशासन सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया , वहीं मृतक के परिजनों में काफी मायूसी छा गई है।

घटना की सूचना पर बिहार दिवस आयोजित कार्यक्रम में भाग ले रहे जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल, एसडीपीओ सुशील कुमार सहित सभी पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी ,विभिन्न थानों के पुलिस, इंजीनियरिंग कॉलेज छतौना पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए थे।

छात्र छात्राओं ने प्रशासन को निष्पक्ष न्याय करने को लेकर काफी आक्रोशित रहे। प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर शिवहर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

घटना की सूचना पर मृतक के पिता तारकेश्वर प्रसाद शाही जो किसान है ,वीरपुर वार्ड नंबर 3 थाना कांटी जिला मुजफ्फरपुर निवासी देर रात अपने चाचा तथा छोटी पुत्री के साथ रात में तकरीबन 12:00 बजे इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे।

मृतका के पिता तारकेश्वर प्रसाद शाही ने पिपराही थाना को आवेदन देकर बताया है कि 8:30 बजे रात को छात्रावास से मेरे पुत्री की मृत्यु की खबर मिली। हम लोग हक्के-बक्के रह गए।

थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार मृतका के पिता तारकेश्वर प्रसाद शाही ने बताया कि कॉलेज प्रशासन के द्वारा मृत्यु स्थल पर मुझे जाने से भी रोका गया ,इलेक्ट्रिकल फैकल्टी प्रोफेसर सनय के द्वारा बार-बार कॉलेज से निकालने की धमकी दी जाती रही है। वार्डन रूपा का भी सहयोगपूर्ण रवैया मेरी पुत्री के साथ नहीं था, इन सभी उत्पीड़न से मेरे पुत्री की आत्महत्या हुई है।

दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरी पुत्री की हत्या किन कारणों से हुई है इसकी जांच करके दोषी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

मृतका के पिता ने बताया है कि मेरी पुत्री का स्वभाव बहुत ही अच्छा था ।उनको 10 की जरूरत होने पर 10 का ही डिमांड करती थी। उन्होंने अपनी पुत्री से एक दिन पहले रात में बात किया था। फिलहाल पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है। Sheohar # bihar news

20/03/2025

मौसम अलर्ट-उत्तर बिहार का बिगड़ने वाला है मौसम, किसान भाइयों को किया गया अलर्ट, 20 मार्च के बाद बदलेगा मौसम, 21 व 22 मार्च को उत्तर बिहार के विभिन्न जिला में हवा के तेज झोंका के साथ बारिश व ओलावृष्टि की संभावना, किसान भाइयों को किया गया अलर्ट, फिलहाल गेंहू के कटनी नही करें, बारिश के कारण तापमान में 04℃ से 05℃ तक तापमान में होगी गिरावट, जिससे ठंड का होगा एहसास,मौसम विभाग।sheohar

शिवहर। श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में बिहार के पूर्व डीजीपी व स्वामी गोविंदाचार्य गुप्तेश्वर  पाण्डेय जी महाराज पहुँचे ...
17/03/2025

शिवहर। श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में बिहार के पूर्व डीजीपी व स्वामी गोविंदाचार्य गुप्तेश्वर पाण्डेय जी महाराज पहुँचे शिवहर जिले परदेशिया गांव पहुंचे। वही श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ मे पहुँच कर दे रहे है प्रवचन।

मौक़े पर शिवहर जिला के अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार मौके पर पहुँच कर श्री राम कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ किये है।

वही स्थानीय ताजपुर पंचायत के सरपंच मुकेश सिंह समेत काफ़ी संख्या लोग मौजूद रहे है मौजूद। इस यज्ञ के दौरान परदेशिया गॉव में बहुत बड़ा मेला का भी आयोजन किया गया है।
Sheohar

*युवा समाजसेवी रौशन तिवारी उर्फ तिवारी बाबा ने दी शिवहर विधानसभा वासियों को दी होली पे शुभकामनाएँ*शिवहर जिले के युवा समा...
11/03/2025

*युवा समाजसेवी रौशन तिवारी उर्फ तिवारी बाबा ने दी शिवहर विधानसभा वासियों को दी होली पे शुभकामनाएँ*

शिवहर जिले के युवा समाजसेवी रौशन कु॰ तिवारी उर्फ़ तिवारी बाबा ने होली के पावन पर्व पर समस्त शिवहर वासियों को शुभकामनाएँ दी और उन्होंने समस्त शिवहर वासियों से अपील किया है कि हमारा शिवहर ऐतिहासिक धरती रही है ये पूर्व केंद्रीय मंत्री,शिवहर के जनक स्व॰ पंडित रघुनाथ झा जी की धरती है ये मरहूम पूर्व संसद अनवार साहब की धरती है और हम सभी शिवहर वासियों अपनी जन्मभूमि के प्रति समर्पित रहना होगा,और ये समझना होगा और लोगो को समझाना भी होगा की अब वह समय आ चुका हैं की हमे शिवहर वासी होने के नाते अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और हमे इस आगामी विधानसभा चुनाव में अपने शिवहर की मान सम्मान की रक्षा करनी होगी,और हम सभी शिवहर वासी को एक क्रांतिकारी कदम उठाना होगा कि हमारे शिवहर की मान सम्मान की रक्षा हों।sheohar

Sheohar:शिवहर जिले में सरस्वती पूजा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सुश...
02/02/2025

Sheohar:शिवहर जिले में सरस्वती पूजा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सुशील कुमार ने जिले के सदर थाना, फतेहपुर थाना, श्यामपुर भटहां थाना, तरियानी थाना, तरियानी छपरा, पिपराही थाना, पुरनहीया थाना, पहुंचकर थानाध्यक्ष एवं सभी चौकीदार को सुरक्षा को लेकर दिए कई अहम दिशा निर्देश।

वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि तालाब के पास विशेष ध्यान दें। मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब के आसपास सुरक्षा सुनिश्चित करने और बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए हैं। वही सरस्वती पूजा में डीजे के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है।

वही बिना लाइसेंस के पंडाल और मूर्तियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वही विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार के हथियार के प्रयोग पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश। वही थानाध्यक्ष ने सभी चौकीदारों को दिए कई दिशा निर्देश।

बिहार के DGP का बड़ा आदेश, पुलिस-प्रेस और आर्मी लिखी गाड़ी का उपयोग अब कोई दूसरा व्यक्ति नहीं करेगा,ऐसा करने पर होगी कार...
29/01/2025

बिहार के DGP का बड़ा आदेश, पुलिस-प्रेस और आर्मी लिखी गाड़ी का उपयोग अब कोई दूसरा व्यक्ति नहीं करेगा,ऐसा करने पर होगी कार्रवाई!

Sheohar:सीतामढ़ी में पटना से आई विजिलेंस की टीम ने 51 हजार रुपये घूस लेते एक राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर ल...
27/01/2025

Sheohar:सीतामढ़ी में पटना से आई विजिलेंस की टीम ने 51 हजार रुपये घूस लेते एक राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सोमवार की सुबह विजिलेंस टीम ने 51 हजार रुपये के साथ राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक भोगेन्द झा को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी जिला अन्तर्गत पुपरी अंचल के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक भोगेन्द झा को 51000/ रूपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इस घटना के बाद अधिकारियों में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल,यह एक्शन किस मामले में लिया गया है इसकी जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है।

23/01/2025

शिवहर--- मेन बस में अनुरक्षण कार्य को लेकर शिवहर जिला के 132/33 के.वी. ग्रिड उपकेंद्र शिवहर से दिनांक 23 जनवरी दिन गुरुवार दोपहर 12:00 बजे से 03.30 बजे तक पूरे जिले की विधुत सेवा बाधित रहेगी l संचरण अवर प्रमंडल, शिवहर ग्रिड के सहायक कार्यपालक अभियंता, कुमार सानु ने बताया कि 132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र, शिवहर में 132 एवम 33 केवी के मेन बस का अनुरक्षण कार्य किया जाना है जिसके कारण ग्रिड उपकेंद्र, शिवहर से ऊर्जावान होने वालें 33 के.वी. शिवहर फीडर,33 के. वी. तरियानी फीडर एवम 33 के.वी. पिपराही फीडर बंद रहेगें, जिसके कारण पूरे जिले के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सेवा 3.30घंटे के लिए बाधित रहेगी।सभी उपभोक्ता अपना जरूरी काम समय से कर ले।
कुमार सानु
सहायक कार्यपालक अभियंता
संचरण अवर प्रमंडल, शिवहर

*शिवहर-* जल्द शुरू होगा बागमती पुरानी धार के उड़ाही का कार्य, जिला पदाधिकारी ने लिया जायजा:-जिला पदाधिकारी, शिवहर श्री वि...
18/01/2025

*शिवहर-* जल्द शुरू होगा बागमती पुरानी धार के उड़ाही का कार्य, जिला पदाधिकारी ने लिया जायजा:-
जिला पदाधिकारी, शिवहर श्री विवेक रंजन मैत्रेय व अनुमंडल पदाधिकारी श्री अविनाश कुणाल ने बेलवा डैम व बागमती पुरानी धार के उड़ाही कार्य का लिया जायजा जहाँ जिला पदाधिकारी ने बेलवा डैम के पास तटबंध पर पेड़ लगाने व रेंनकट को भरने का निर्देश दिया। वही बन्द पड़े बागमती पुरानी धार के उड़ाही का कार्य को चालू करने का भी निर्देश दिया ताकि बरसात से पहले उड़ाही का कार्य पूरा हो सके।

शिवहर:- सड़क हादसा, सीमेंट लदा अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पलटा, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान, बड़ा हादसा टला, माधोपुर अन...
18/01/2025

शिवहर:- सड़क हादसा, सीमेंट लदा अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पलटा, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान, बड़ा हादसा टला, माधोपुर अनंत की घटना, कुछ दिनों पहले भी उसी जगह पर पलटा था सीमेंट लदा ट्रक*

Address

Areraj

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fast News Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share