20/06/2025
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की मंत्री ने किया समीक्षा बैठक
शिवहर
कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई।
उक्त बैठक मंत्री द्वारा मुख्यतः प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल जीवन हरियाली मिशन एवं जीविका की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में मंत्री द्वारा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये। आवास योजना की समीक्षा के क्रम मे निर्देश दिया गया कि आवास पूर्णता एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त विमुक्ति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि ऐसे श्रमिक जो कार्य की माँग करते है उन्हें शत प्रतिशत कार्य उपलब्ध कराया जाय। इसके अलावा कार्य पूर्णता के प्रतिशत पर भी कार्य करने की आवश्यकता है।
लोहिया स्वच्छा बिहार अभियान योजना की समीक्षा के क्रम में मंत्री द्वारा स्पष्ट किया गया कि सभी पंचायतो में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (WPU) क्रियाशील किया जाय। साथ ही कचड़े का उठाव कर पंचायत स्थित WPU में ही रखा जाए ताकि कचड़े का समुचित ढंग हो प्रसंस्करण किया जा सके।
जीविका योजना की समीक्षा के क्रम में मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया की ग्राम स्तर पर लघु उद्योग यथा लोहार, कुम्हार, हस्त शिल्प उद्योग जो तत्काल विलुप्त होते जा रहे है इनके समुचित उत्थान एवं समग्र विकास हेतु जीविका से आर्थिक एवं नैतिक सहायता की आवश्यकता है।
अंत में मंत्री द्वारा सधन्यवाद बैठक की समाप्ति की गयी । बैठक में सरकार के अवर सचिव, जिला पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जिला, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं डी०आर०डी०ए० के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।