17/07/2025
"बेलसंड से चुनावी मैदान में विकास कुमार 'कवि', गांव-गांव मिल रहा जनता का समर्थन"
गरीब जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कुमार 'कवि' ने बिहार विधानसभा 2025 में बेलसंड सीट से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।
👉 पेंशन आंदोलन से चर्चित हुए कवि जी को बुजुर्गों, किसानों, महिलाओं और युवाओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।
👉 गुस्कपुर गांव में आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा।
👉 जनता से वादा – 200 यूनिट फ्री बिजली, हर जिले में चीनी मिल और समान शिक्षा प्रणाली लागू होगी।
✊ अबकी बार – गरीब की सरकार!
📍 जन-जन तक पहुंचे ये आवाज़!
#जनता_का_आशीर्वाद #बिहार_चुनाव #पेंशन_से_पावर_तक #शिवहर_समाचार ंवाद