Bihar janta ki awaaz

Bihar janta ki awaaz खबर को सबसे पहले पाने के लिए बिहार की जनता की आवाज you Tube चैनल को सब्सक्राइब करें, facebook पेज का
(1)

17/07/2025

"बेलसंड से चुनावी मैदान में विकास कुमार 'कवि', गांव-गांव मिल रहा जनता का समर्थन"

गरीब जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कुमार 'कवि' ने बिहार विधानसभा 2025 में बेलसंड सीट से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

👉 पेंशन आंदोलन से चर्चित हुए कवि जी को बुजुर्गों, किसानों, महिलाओं और युवाओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।
👉 गुस्कपुर गांव में आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा।
👉 जनता से वादा – 200 यूनिट फ्री बिजली, हर जिले में चीनी मिल और समान शिक्षा प्रणाली लागू होगी।

✊ अबकी बार – गरीब की सरकार!
📍 जन-जन तक पहुंचे ये आवाज़!
#जनता_का_आशीर्वाद #बिहार_चुनाव #पेंशन_से_पावर_तक #शिवहर_समाचार ंवाद

16/07/2025

गरीब जनता पार्टी का आशीर्वाद यात्रा पहुंची छतौनी पंचायत तरियानी, शिवहर 🔴Live

बिहार | सड़क हादसा | शिवहर-सीतामढ़ी NH 227ससुराल से लौट रहे अधेड़ की दर्दनाक मौत, बाइक पुल की रेलिंग से टकराई — एक गंभीर...
16/07/2025

बिहार | सड़क हादसा | शिवहर-सीतामढ़ी NH 227

ससुराल से लौट रहे अधेड़ की दर्दनाक मौत, बाइक पुल की रेलिंग से टकराई — एक गंभीर घायल

शिवहर:
मंगलवार रात राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 227 पर रसीदपुर गांव स्थित पुल के पास दो अलग-अलग बाइक हादसों में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक की पहचान मोतिहारी जिले के चंदवारा निवासी अब्दुल रहमान के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि वे अपने ससुराल चंदौली (बेलसंड, सीतामढ़ी) से अपने साले मोहम्मद सेराज के साथ बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक रसीदपुर पुल पर अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई।

हादसे में अब्दुल रहमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे सेराज गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ अब्दुल रहमान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सेराज का इलाज जारी है।

इसी पुल पर एक और बाइक भी रेलिंग से टकराई, जिसमें सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।

थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

14/07/2025

यही है बिहार के सुशासन की सरकार?
गोलियों की तड़तड़ाहट में अब किसी की चीख नहीं सुनाई देती।
हत्याएं आम हो गईं, अपराधी बेलगाम हो गए और सरकार सिर्फ "समीक्षा बैठक" में व्यस्त है।

हर गली में डर है, हर घर में आंसू हैं।
बोलते थे – "अपराध पर जीरो टॉलरेंस",
आज हालत ये है कि आम आदमी घर से निकलते वक्त भगवान का नाम लेकर निकलता है।

कब तक चलेगा ये दिखावटी सुशासन?
कब मिलेगा न्याय उन परिवारों को जिनके अपनों को सरेआम मौत दी जाती है?

बिहार जागो...
सवाल पूछो...
क्योंकि अब खामोशी भी जुर्म बन चुकी है।

#बिहार_मांगे_जवाब
#सुशासन_या_अपराधराज

13/07/2025

"मौत से पहले खुद ही बता दिया था – मेरी जान को खतरा है!"
👉 सीतामढ़ी के मेहसौल चौक पर व्यवसायी पुट्टू खान की सरेआम गोली मारकर हत्या
📹 CCTV में कैद पूरी वारदात
📝 आख़िरी बयान में लिया कुछ लोगों का नाम... फिर भी नहीं मिली सुरक्षा
अब जनता पूछ रही है – प्रशासन क्या कर रहा है?

बिहार में लगातार हत्याएं हो रही है परसा विधानसभा में गोली मारकर संतोष राय जी की हत्या कर दी गई है रविवार सुबह लगभग 9:30 ...
13/07/2025

बिहार में लगातार हत्याएं हो रही है परसा विधानसभा में गोली मारकर संतोष राय जी की हत्या कर दी गई है

रविवार सुबह लगभग 9:30 बजे, संतोष राय अपनी कार से बुनियादी काम निपटा कर लौट रहे थे। जैसे ही वे घर के पास पहुँचे, दो नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी  ।

पड़ोसी-विवरण
411-1मृतक, 42 वर्षीय संतोष राय, बिसाही गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक थे। उनके साथ ड्राइवर कांग्रेस (कमलेश) राय भी थे, जो घायल हुए और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) परसा ले जाए गए  ।

इलाज और मृत्यु
685-1प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच, पटना भेजा गया लेकिन रास्ते में इलाज के दौरान संतोष राय की मौत

13/07/2025

परसा विधानसभा में गोली मारकर संतोष राय की हत्या

13/07/2025

सीतामढ़ी में पिट्टू खान को गोली मार कर हत्या

13/07/2025

शिवहर में झमा झम बारिश

13/07/2025
"झमाझम बारिश ने दी जीवन को राहत"आज की झमाझम बारिश ने न सिर्फ धरती की प्यास बुझाई, बल्कि इंसान के दिलों में भी उम्मीद की ...
13/07/2025

"झमाझम बारिश ने दी जीवन को राहत"

आज की झमाझम बारिश ने न सिर्फ धरती की प्यास बुझाई, बल्कि इंसान के दिलों में भी उम्मीद की एक नई किरण जगा दी। पिछले कुछ समय से पानी की कमी ने जन-जीवन को प्रभावित किया था — खेत सूख रहे थे, किसान चिंतित थे, और पीने के पानी की भी किल्लत महसूस होने लगी थी।

लेकिन आज की बारिश ने जैसे प्रकृति को फिर से जीवनदान दे दिया। खेतों में हरियाली लौटेगी, जलस्तर में सुधार होगा, और लोगों को पानी की किल्लत से थोड़ी राहत मिलेगी। किसान भाईयों के चेहरे पर अब मुस्कान लौटने लगी है — क्योंकि यह बारिश उनके लिए सिर्फ पानी नहीं, बल्कि मेहनत की फसल की उम्मीद लेकर आई है।

बारिश आई है तो सिर्फ बूंदें नहीं गिरीं, आसमान से जैसे सुख-शांति और समृद्धि बरसी है।
#बारिश_की_राहत
#किसानों_की_खुशी
#झमाझम_बारिश
#पानी_की_किल्लत_खत्म
#प्रकृति_का_वरदान
#हरियाली_लौटी
#खुशहाल_गांव
#जलस्तर_में_सुधार
#कृषि_के_लिए_संजीवनी
#शिवहर_की_बारिश

*संवाददाता राजीव कुमार*

देकुलीधाम में श्रावण माह को लेकर विधि व्यवस्था पर अहम बैठक🖋️ संवाददाता – राजीव कुमारशिवहर।श्रावण माह के दौरान श्रद्धालुओ...
13/07/2025

देकुलीधाम में श्रावण माह को लेकर विधि व्यवस्था पर अहम बैठक
🖋️ संवाददाता – राजीव कुमार

शिवहर।
श्रावण माह के दौरान श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए शनिवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री विवेक रंजन मैत्रेय (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) ने संयुक्त रूप से की।

बैठक का उद्देश्य पिपराही प्रखंड अंतर्गत देकुलीधाम मंदिर परिसर में श्रावण मास के पहले और दूसरे रविवार व सोमवार — दिनांक 13 जुलाई, 14 जुलाई, 20 जुलाई एवं 21 जुलाई 2025 — को होने वाली भारी भीड़ के मद्देनज़र सुदृढ़ विधि व्यवस्था सुनिश्चित करना था।

बैठक में दोनों वरीय अधिकारियों ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दो पालियों में तैनात करने का निर्णय लिया। इसके तहत विधि व्यवस्था से जुड़े कुल 11 प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और सभी अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

जिला प्रशासन ने अधिकारियों को यह भी स्पष्ट किया कि—

> ❝ ड्यूटी स्थल पर किसी भी प्रकार की लापरवाही को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी पदाधिकारी अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा, सजगता एवं उत्तरदायित्व के साथ संपन्न करें। ❞

श्रद्धालुओं की सुरक्षा, शांति व्यवस्था एवं निर्बाध दर्शन व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Address

Areraj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar janta ki awaaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar janta ki awaaz:

Share