शिवहर समाचार

शिवहर समाचार @ #(शिवहर बागमती/भगवान शिव की पावन धरती ) #@

06/05/2025

शिवहर धावा दल द्वारा सघन जाँच अभियान चला कर एक बाल श्रमिक बच्चों को कराया विमुक्त
शिवहर।
श्रम अधीक्षक-विजय कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार पर श्रम विभाग के धावा दल सदस्यों द्वारा शिवहर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहा के प्रतिष्ठानों,दुकानों में सघन जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान एक बाल श्रमिक को गठित धावा दल द्वारा विमुक्त कराया गया है। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजक के विरुद्ध शिवहर थाना में बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर बाल गृह में आवासित कराए जाने की प्रक्रिया की गई है। वहीं बच्चे एवं उनके परिवार को विभिन्न योजनाओं से पुनर्वासित किया जाएगा।

धावा दल उपस्थित -श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शिवहर - सुरेश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी तारियानी अभय कुमार,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पुरनहिया-हैदर अली अंसारी,बिहार ग्राम विकास परिषद संगठन जिला समन्वयक -अनिल कुमार,कोमल कुमारी शिवहर थाना पुलिस बल मौजूद रहे।

https://youtu.be/CZf-NbMfUt8?si=6cE3pK66eJvB8_SU
08/04/2025

https://youtu.be/CZf-NbMfUt8?si=6cE3pK66eJvB8_SU

Rahul ने Biharमें चुनाव का किया शंखनाद दलित..पिछड़ी जातियों को मुख्यधारा में लाने की बात की कबूला...उनसे Bihar में राजनीतिक भू.....

शिवहर के दो युवकों समेत तीन की निर्मम हत्या ।
08/10/2024

शिवहर के दो युवकों समेत तीन की निर्मम हत्या ।

अदौरी बागमती तटबंध पर पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन ।समस्याओ के निदान का दिया आश्वासन ।
29/09/2024

अदौरी बागमती तटबंध पर पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन ।समस्याओ के निदान का दिया आश्वासन ।

29/09/2024

नेपाल के सीमा पर रौतहट जिला मुख्यालय गौर समेत दर्जनों गांव मे घुसा बाढ का पानी ।ब्रह्मपुरी मे बांध टूटने की घटना के बाद आधी रात को पहुंचा पानी।
नेपाल में अबतक मिली जानकारी के बाढ़ और भूस्खलन से 100 लोगों की मौत हो गई, 67 लोग लापता हैं

नेपाल के  कर्मैया में बागमती नदी का जलस्तर काफी नीचे जा रहा है। जानकारी के अनुसार यहाँ खतरे के निशान से जलस्तर  करीब 2.6...
29/09/2024

नेपाल के कर्मैया में बागमती नदी का जलस्तर काफी नीचे जा रहा है। जानकारी के अनुसार यहाँ खतरे के निशान से जलस्तर करीब 2.6 मीटर नीचे बताया जा रहा है।
जिस कारण नेपाल के बाद सीतामढी और शिवहर मे बाढ की स्थिति से राहत मिलने की उम्मीद है।नेपाल जल मंत्रालय ।

बागमती नदी का जलस्तर नेपाल के  रौतहट सर्लाही सीमा पर अवस्थित करमैया बराज सीमा में खतरे के निशान से २.४६ मीटर  नीचे  तक प...
29/09/2024

बागमती नदी का जलस्तर नेपाल के रौतहट सर्लाही सीमा पर अवस्थित
करमैया बराज सीमा में खतरे के निशान से २.४६ मीटर नीचे तक पहुचा।नेपाल के बाद सीतामढी और शिवहर मे बाढ से राहत की उम्मीद ।

बागमती के जलस्तर मे कमी के संकेत ।
28/09/2024

बागमती के जलस्तर मे कमी के संकेत ।

23/09/2024

ब्रेकिंग /मुजफ्फरपुर

*जिले के करजा थाना क्षेत्र में दिनेश्वर पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में वैशाली सांसद वीणा देवी व MLC दिनेश सिंह के पुत्र छोटू सिंह की हुई मौत। परिजनों में मचा चीत्कार। पुलिस मौके पर पहुंची। अग्रतर कार्यवाई में जुटी पुलिस। मौके पर स्थानीय लोगो की जुटी भीड़।*

07/09/2024
03/08/2024

शिवहर जिले के कई हिस्से और पुरनहिया प्रखंड के अदौरी समेत कई गाव मे विद्युत आपूर्ति 36 घंटे से पूरी तरह ठप।

04/06/2024

शिवहर लोकसभा सीट से जदयू की प्रत्याशी लवली आनंद ने पहली बार जीत दर्ज किया। उन्होंने राजद की प्रत्याशी रितु जायसवाल को 29143 से शिकस्त दी है।

Address

Areraj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when शिवहर समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share