Aaina

Aaina ANN stands for Aaina News Network is a web portal runs and managed from Ara, Bihar.

जिसकी जितनी क्षति हो उनको उतना मुआवजा मिले  - सुदामा प्रसाद,आरा सांसदभाकपा- माले ने जवनिया गांव में हो रहे गंगा कटाव और ...
26/07/2025

जिसकी जितनी क्षति हो उनको उतना मुआवजा मिले - सुदामा प्रसाद,आरा सांसद

भाकपा- माले ने जवनिया गांव में हो रहे गंगा कटाव और बाढ़ के सवाल पर जिलाधिकारी के समक्ष दिया धरना

भाकपा - माले ने जवनिया गांव में हो रहे कटाव और जिले के उत्तरी दिशा में आई बाढ़ के सवाल पर जिलाधिकारी के समक्ष धरना दिया।
शाहपुर प्रखंड के जवनिया गांव के बाढ़ से प्रभावित विस्थापितों को बसाने, उन्हें आवास के लिए जमीन, जिनकी जितनी क्षति हुई है उनको उतना मुआवजा मिले, मछली पालन व परवल की खेती में मिले मुआवजा,कृषि कार्य के लिए ब्याज मुक्त लोन, रोजगार के लिए व्यवस्था और 6 माह तक खाने की व्यवस्था होना चाहिए.बड़हरा,आरा मुफ्फसिल,कोईलवर के बाढ़ ग्रस्त इलाकों के बीच बाढ राहत तेज करने,ठोकर बांध के निर्माण में हुए गुणवत्ता की जांच हो,फसल क्षति का मुआवजा मिले, पीने के लिए पानी की व्यवस्था करने,बच्चों को दुध की व्यवस्था ,समुचित लाइट की व्यवस्था , पशु के लिए चारा की व्यवस्था , सभी विस्थापितों को रहने के प्लास्टिक की व्यवस्था ,मेडिकल टीम की व्यवस्था करने की गारंटी हो और जिले में बिजली व्यवस्था ठीक करने सहित अन्य मांगों को लेकर आज भोजपुर जिलाधिकारी के समक्ष विशाल एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया। धरने में आरा सांसद सुदामा प्रसाद सहित कई नेता कार्यकर्ता व सैंकड़ों की संख्या में बाढ़ पीडित शामिल हुए।
धरना के पूर्व सांसद ने जवनिया गांव का दौरा किया और गंगा कटाव व चल रहे राहत कार्य का लिया जाएजा। उपस्थित जनता ने अपने सांसद के समझ अपनी समस्या रखी। लोगों ने कहा की की सुरक्षित जगह जाने और अपने सामान को ले जाने के लिए कोई गाड़ी की व्यवस्था नही है। बच्चों के लिए दूध, पशु के लिए चारा, स्थायी मेडिकल टीम, शौचालय का व्यवस्था नही है। बिजली केवल 10 बजे तक ही मिलती है जिसके कारण रात में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

धरना को सम्बोधित करते हुए सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि आज मैं जवनिया गया था, पूरा गांव गंगा में समा गया है। मैंने पिछले साल ही लोकसभा में ठोकर बांध बनाने की आवाज उठाया। लेकिन ठोकर बांध बनाने का औपचारिकता किया गया।
नीतीश सरकार कहती है कि सरकार के बजट का पैसा पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। लेकिन इतनी बजट बनती है क्या हो जाता है? उन्होंने कहा कि ये बजट अडानी-अम्बानी को जाता है।
जवनिया अब केवल जवनिया का मामला नही है, यह जिला का सवाल है कि जिला कैसे बने। उन्होंने कहा कि यहाँ के लोगों का जितना क्षति पहुंचा है, उतना मुआवजा मिलना चाहिए। सभी को जमीन और आवास बनाने के लिए उन्हें उनके घर के अनुसार पैसा दिया जाए। ये नही होगा कि केवल 1लाख 20 हजार दे कर अपना पीछा छुड़ा लिया जाए।
उन्होंने कहा कि हम और हमारी पार्टी तब तक इस आंदोलन को जारी रखेंगे जब तक जवनिया, मनिराय का टोला,अचरज का टोला, सहित सभी का मांग पूरा न हो जाए।

उन्होंने एस आई आर पर बोलते हुए कहा कि जिस वोट से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बने हुए हैं उन्हीं का वोट अवैध बता रहें हैं।जिसके खिलाफ हम लोग सडक़ से सदन तक संघर्ष कर रहें हैं।
हरेंद्र सिंह ने कहा कि जवनिया गांव का गंगा में विलीन होने का जिम्मेदार सरकार है। पूर्व में ही अभियंताओ ने कहा था कि इस गांव को यहां से शिफ्ट कर दूसरे जगह बसाया जाए। लेकिन आज तक सरकार इस योजना पर ठोस कदम नहीं उठाई.लेकिन सरकार खानापूर्ति करती रही है।
धरना के अंत मे सांसद सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जिलापदधिकारी के प्रभार में डीडीसी से मिला।प्रतिनिधि मंडल में सांसद सुदामा प्रसाद,हरेंद्र सिंह,क्यामुद्दीन अंसारी,शाहपुर प्रखण्ड सचिव,विद्यावती देवी,संतोष राम,निजी सहायक चन्दन कुमार शामिल थे।
धरना का संचालन भाकपा-माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने किया.
सभा को सम्बोधित करने वालों में मुख्य रूप से माले राज्य कमिटी सदस्य व ऐपवा नेत्री इंदु सिंह,शाहपुर प्रखण्ड सचिव हरेंद्र सिंह,जिला कमिटी सदस्य संगीता सिंह, विष्णु ठाकुर,अमित कुमार बंटी,नंद जी राम,जयशंकर प्रसाद,संतोष कुमार राम, बालमुकुंद चौधरी,दीपक रवानी,सुरेश प्रसाद सिंह,भीम पांडे,रौशन कुशवाहा,झक्कड़ बिन्द,सरजू बिंद,उत्तम पासवान,बिरजू कुशवाहा,विशाल कुमार,विद्यावती देवी,रणधीर कुमार राणा,चिंता देवी,हरे राम गौड़ आदि कई लोग ने सम्बोधित किया.
#आरा

यह घर बन रहा है,...जी हां यह घर माउंटेन मैन दशरथ मांझी का है.... जिनका परिवार एक बढ़िया छत के लिए तरसता रहा और अब जाकर उ...
26/07/2025

यह घर बन रहा है,...जी हां यह घर माउंटेन मैन दशरथ मांझी का है.... जिनका परिवार एक बढ़िया छत के लिए तरसता रहा और अब जाकर उन्हें अचानक यह मुराद पूरी हो रही है....कैसे और किसने किया ? कौन है...? आप बताएं....
#आरा #दशरथमांझी #राहुलगाँधी

'सैयारा ' फ़िल्म ने यूथ को बनाया दीवाना, फ़िल्म ने तोड़ी पिछली सारी रिकॉर्ड    #यूथ      #बॉलीवुड
26/07/2025

'सैयारा ' फ़िल्म ने यूथ को बनाया दीवाना, फ़िल्म ने तोड़ी पिछली सारी रिकॉर्ड
#यूथ #बॉलीवुड

सैयारा एक ऐसी फिल्म है जो युवाओं को दीवाना बनाती है सिनेमा हॉल खाली रहते थे और अभी यंग जनरेशन से भरे

गयाजी में बेहोश होमगार्ड अभ्यर्थी के साथ एम्बुलेंस में हुआ रेप, दो किया गया आरेस्ट बिहार में होमगार्ड भर्ती के दौरान 26 ...
26/07/2025

गयाजी में बेहोश होमगार्ड अभ्यर्थी के साथ एम्बुलेंस में हुआ रेप, दो किया गया आरेस्ट

बिहार में होमगार्ड भर्ती के दौरान 26 जुलाई 2025 को एक युवती के साथ एम्बुलेंस में सामूहिक दुष्कर्म की घटना की खबरें सामने आई हैं। विभिन्न स्रोतों के अनुसार, युवती भर्ती प्रक्रिया के दौरान फिजिकल टेस्ट में भाग ले रही थी और दौड़ते समय बेहोश हो गई थी। उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जहां एम्बुलेंस चालक और एक टेक्नीशियन ने सुनसान जगह पर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पीड़िता को चुप रहने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और जांच जारी है। गयाजी के एसएसपी आनंद कुमार के अनुसार 2लोगों को हिरासत में लिया गया है! जाँच जारी है, जल्द ही सब कुछ सामने आएगा.
#गयाजी

25 जुलाई की बिहार की प्रमुख खबरें, देखें एक नज़र में... बिहार की दिन भर की खबरें  मुख्य रूप से आपके समक्ष प्रस्तुत है -वो...
25/07/2025

25 जुलाई की बिहार की प्रमुख खबरें, देखें एक नज़र में...

बिहार की दिन भर की खबरें मुख्य रूप से आपके समक्ष प्रस्तुत है -

वोटर लिस्ट पुनरीक्षण (SIR) पर विवाद: बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है। पटना में बिहार विधानसभा के बाहर और दिल्ली में INDIA गठबंधन के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें फर्जी वोटरों की सूची और असली मतदाताओं के नाम हटाए जाने की आशंका जताई गई।

पटना में हत्या की घटनाएं:- बिहार में अपराध की घटनाएं सुर्खियों में हैं। हाल ही में पटना के पारस अस्पताल में ICU में घुसकर एक हत्या की गई, जिसने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। इसके अलावा, वैशाली में एक लड़की और परसा में एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या की खबरें सामने आईं।

पटना एयरपोर्ट पर हादसा टला:- मंगलवार रात पटना एयरपोर्ट पर 173 यात्रियों को ले जा रहे एक विमान में बड़ा हादसा टल गया। पायलट की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित रहे।

नीतीश कुमार का रोजगार वादा- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए 1 करोड़ सरकारी नौकरियां और रोजगार के अवसर प्रदान करने का वादा किया है। उनके मंत्रिमंडल ने श्रम विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

बिजली उपभोक्ताओं को राहत:- बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की सुविधा की सूचना मोबाइल पर दी जा रही है। जिनके कनेक्शन में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं, उन्हें यह लाभ मिलेगा।

अपराध और कानून व्यवस्था पर चिंता:- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ती हत्याओं पर चिंता जताई, इसे स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार का विषय बताया। विपक्ष भी लगातार नीतीश सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमलावर है।

कांग्रेस की सतर्कता:-राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस के नेताओं को SIR प्रक्रिया में सतर्क रहने की सलाह दी है, ताकि घुसपैठियों या रोहिंग्या के नाम पर असली वोटरों के नाम न हटें।
#बिहार

हर साल की भांति इस साल भी बाढ़ का मारा है बिहार, मस्त है सरकार!     #बिहार
25/07/2025

हर साल की भांति इस साल भी बाढ़ का मारा है बिहार, मस्त है सरकार!
#बिहार

बिहार में 2025 में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है, खासकर उत्तर बिहार में। कोसी, गंडक, बागमती, कमला

गैंगस्टर के आतंक से सुप्रीम कोर्ट नाराज़, बनेगा नया फ़ास्टट्रैक कोर्ट
25/07/2025

गैंगस्टर के आतंक से सुप्रीम कोर्ट नाराज़, बनेगा नया फ़ास्टट्रैक कोर्ट

25/07/2025

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा पूरा गांव, एक की हत्या, दूसरा गोली से घायल

24 जुलाई की देर रात भूमि विवाद को लेकर आयर थाना अंतर्गत भेड़डी गांव में गोतिया के बीच विवादहुआ जिसमें फायरिंग की गई.इस घटना में भगवान सिंह (उम्र लगभग 50 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दि गई है तथा दूसरा व्यक्ति ददन सिंह (उम्र लगभग 43 वर्ष) गोली से घायल हो गए हैं जिनका इलाज आरा में एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना स्थल पर देर एसपी पहुंचकर ख़ुद ही घटना का तफ्तीश करते रहे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (जगदीशपुर), आयर थानाध्यक्ष एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं. घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है.
#आरा

भोजपुर की बेटी सपना ने राष्ट्रीय तीरंदाजी में जीता गोल्ड,डीएम ने किया सम्मानित भोजपुर (बिहार) की सीमा सुरक्षा बल (BSF) क...
24/07/2025

भोजपुर की बेटी सपना ने राष्ट्रीय तीरंदाजी में जीता गोल्ड,डीएम ने किया सम्मानित

भोजपुर (बिहार) की सीमा सुरक्षा बल (BSF) की आरक्षी सपना कुमारी ने 21वें विश्व पुलिस फायर गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीरंदाजी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीतकर जिले के साथ-साथ पूरे बिहार का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर आज उनके भोजपुर आगमन पर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया उन्हें सम्मानित किया.
#आरा #बिहार

आरा में जमकर हुई वाहनों की जाँच, वसूला गया 3.31 लाख फाईन भोजपुर जिला के आरा में जमकर गाड़ियों की जांच की गई और जांच के द...
24/07/2025

आरा में जमकर हुई वाहनों की जाँच, वसूला गया 3.31 लाख फाईन

भोजपुर जिला के आरा में जमकर गाड़ियों की जांच की गई और जांच के दौरान लगभग 3:30 लाख जुर्माना वसूला गया.जिला परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक थाना की संयुक्त कार्रवाई में 107 वाहनों पर जुर्माना, ₹3.31 लाख की वसूलीकी गई. जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के निर्देशन में जिला परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक थाना द्वारा संयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान चलाया गया.यह जांच मुख्यतः हेलमेट के प्रयोग, ड्राइविंग लाइसेंस तथा वाहनों की फिटनेस आदि नियमों के अनुपालन को लेकर की गई. अभियान के तहत रमना मैदान गोलंबर, ज़ीरो माइल और धरहरा ओवरब्रिज जैसे प्रमुख स्थानों पर जांच की गई.
#आरा

22/07/2025

भाई के लिए भावुक हो गए प्रभु नाथ सिंह

बिहार के धाकड़ नेता.... जनता के नेता प्रभुनाथ सिंह पैरोल पर घर आए थे, जब जेल जाने की बारी आई तो वह भावुक हो गए....सजल नेत्रों से उन्होंने कहा कि बिना कर्ज चुकाये हम मरने वाले नहीं हैं....
#छपरा #आरा #बिहार

Address

Arrah

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aaina posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share