bhajan Karo

bhajan Karo Thanks for all participants

Please support our group Bhjan

Karo

Shree radhe radhe

जीवन का उद्देश्य

27/01/2025

Nam kritan ka adbhut Anand

22/11/2024

Achyutam Keshavam Krishna damodaram bhakti song।।अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम भजन ।uplifting bhakti song।।

27/10/2024

Harmonium Music ka aanandmay kaal

22/07/2024

भोजन के लिए बैठने से पहले हाथ, पैर और मुँह धो कर पवित्र होना चाहिए। कहीं चलते हुए, खड़े होकर या लेट कर भोजन नहीं खाना चाहिए। भोजन मौन रहते हुए, भगवत् चिंतन करते हुए या सत्संग सुनते हुए ही खाना चाहिए। ग़लत, काम युक्त और दूषित चिंतन या क्रिया देखते हुए भोजन नहीं खाना चाहिए। भोजन खाने के स्थान पर भगवत् छवियाँ लगी हों या आसपास संत महात्मा बैठे हों तो वो स्थान पवित्र हो जाता है और मन ग़लत संकल्पों में नहीं अटकता।

श्री हित चौरासी पद गायन।।
18/07/2024

श्री हित चौरासी पद गायन।।

14/07/2024

*"हर व्यसन का मूल कामना है और यह कामना अध्यात्म से ही पूर्ण नष्ट होती है। जो आध्यात्मिक हो जाता है, वह व्यसन मुक्त हो ही जाता है।" - श्री हित प्रेमानंद गोविन्द शरण जी महाराज* राधे राधे 🙏🙏

13/07/2024

प्रथम यथामति प्रणऊँ, श्रीवृन्दावन अति रम्य । श्रीराधिका कृपा बिनु, सबके मनन अगम्य ॥
वर यमुनाजल सींचन, दिनहीं शरद बसंत ।
विविध भाँति सुमनस के, सौरभ अलि कुल मंत ॥
अरुण नूत पल्लव पर, कूजत कोकिल कीर ।
निर्तन करत सिखीकुल, अति आनन्द अधीर ॥
बहत पवन रुचिदायक, शीतल मंद सुगंधु ।
अरुण, नील, सित मुकुलित, जहाँ तहाँ पूषण - बंधु ॥ अति कमनीय विराजत, मन्दिर नवल निकुंज ।
सेवत सगन प्रीतिजुत, दिन मीनध्वज पुंज ॥
रसिक - रासि जहाँ खेलत, श्यामा-श्याम किशोर ।
उभय - बाहु - परिरंजित, उठे उनींदे भोर ॥
कनक कपिस पट शोभित, सुभग साँवरे अंग ।
नील वसन कामिनि उर, कंचुकी कसूँभी सुरंग ॥
ताल रबाब मुरज डफ, बाजत मधुर मृदंग ।
सरस उकति-गति सूचत, वर बाँसुरी मुख चंग ॥
दोऊ मिलि चाँचर गावत, गौरी राग अलाप ।
मानस मृग बल बेधत, भृकुटि धनुष दृग चाँप ॥
दोऊ कर तारिनु पटकत, लटकत इत उत जात।
हो - हो - होरी बोलत, अति आनँद कुलकात ॥
रसिक लाल पर मेलत, कामिनी बन्धन्धुरी।
पिय पिचकरिनु छीरकत, ताकि ताकि कुमकुम पूरी।
कबहु -कबहु चन्दन तरु, निर्मित तरल हिंडोला ।
चढ़ी दोऊ जन झूलत, फूलत करत कलोल ।
वर हिन्डोल झकोरन, कामिनि अधिक डरात। पुलकी-पुलकी की वेपथ अंग, प्रीतम उर लपटात।
हित चिन्तक निज- चेरिनु, उर आनन्द न समात।
निरखी निपट नैनन सुख, तृण तोरत बलि जात।
अती उदार विवी सुन्दर , सुरत सुर सुकुमार।
(जय श्री) हित हरिवंश, दो दिन, दो अचल बिहार।
राधा वल्लभ लाल कि जय 🙏🙏

स्वामी प्रेमानंद जी महाराज से मिलने वाले भक्तों के लिए महत्वपूर्ण सूचना। राधे राधे🙏🙏🙏
04/07/2024

स्वामी प्रेमानंद जी महाराज से मिलने वाले भक्तों के लिए महत्वपूर्ण सूचना।
राधे राधे🙏🙏🙏

27/06/2024

बारि मथें घृत होइ बरु, सिकता ते बरु तेल। बिनु हरि भजन न भव तरिअ, यह सिद्धांत अपेल॥ जल के मथने से भले ही घी उत्पन्न हो जाए तथा बालु के पेरने से चाहे तेल निकल आवे; परंतु श्री हरि के भजन बिना भवसागर से पार नहीं हुआ जा सकता, यह सिद्धांत अटल है।

20/06/2024

अगर आप खुश रहना चाहते हैं तो इन 13 चीजों को छोड़ दें।
1. खुद की प्रशंसा न करें।
2. लालच छोड़ दें।
3. अगर कोई आपका अपमान करता है तो उसे सहन करें।
4. क्रोध का त्याग करें ।
5. अपने शरणागत की रक्षा करें।
6. उत्तेजना में पाप करना बंद करें।
7. हर समय काम वासना के बारे में न सोचें।
8. स्वयं को दूसरों से श्रेष्ठ ना समझें।
9. दूसरों से सम्मान की अपेक्षा न करें।
10. दान देने का वादा करना और उसे पूरा न करना
11. कंजूसी ना करें।
12. धन और इन्द्रिय विषयों का ध्यान न करें।
13. कभी भी किसी महिला, बच्चे या असहाय व्यक्ति का शोषण न करें।

प्रेत रूप और उसका निवारण
16/06/2024

प्रेत रूप और उसका निवारण

I've received 100 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉
16/06/2024

I've received 100 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

Address

Arrah

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when bhajan Karo posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share