Sujeet Sharma tuntun

  • Home
  • Sujeet Sharma tuntun

Sujeet Sharma tuntun जन-जन की बात
sujeet Sharma Tuntun
Jawa classic bike 🚳🚳 lover's ❤️🔥 lover's Royal bhunihar family members

06/06/2025
शिकारी देवी मंदिर मंडी जिला हिमाचल प्रदेश 06.04.2025
08/04/2025

शिकारी देवी मंदिर मंडी जिला हिमाचल प्रदेश 06.04.2025

21/01/2025

अब खड़े-खड़े पहुंच जाइए पटना जंक्शन, बिहार का पहला अंडरग्राउंड टनल

पुरुष जाति की सबसे कठोर अंग है उसकी आँखें.. जो शमशान से बिना रोये लौट आती है किंतु प्रेमिकाओं के विरह में बह पड़ती है !!...
20/01/2025

पुरुष जाति की सबसे कठोर अंग है उसकी आँखें..
जो शमशान से बिना रोये लौट आती है किंतु प्रेमिकाओं के विरह में बह पड़ती है !!🖤✨🌻

भूमिहार समाज की बेटी अनामिका शर्मा ने बैंकाक में बनाया कीर्तिमान। 13000 फीट पर लहराया महाकुंभ ध्वज। प्रयागराज की बेटी ने...
14/01/2025

भूमिहार समाज की बेटी अनामिका शर्मा ने बैंकाक में बनाया कीर्तिमान। 13000 फीट पर लहराया महाकुंभ ध्वज। प्रयागराज की बेटी ने रचा इतिहास..!
भूमिहार समाज हमेशा देश और समाज को गर्व करने का मौका दिया है।। और आगे भी ऐसा ऐसा कार्य जारी रहेगा
जय भूमिहार❣️✌️

औरत की योनि और स्तन उनके शरीर का ऐसा भाग है जिसके लिए मर्द कुछ भी करने को तैयार होते हैं यहां तक कि जो काम उन्होंने जिंद...
10/11/2024

औरत की योनि और स्तन उनके शरीर का ऐसा भाग है जिसके लिए मर्द कुछ भी करने को तैयार होते हैं यहां तक कि जो काम उन्होंने जिंदगी में कभी नहीं किया वो काम इसकी चाहत में कर गुजरते हैं

समझ में नहीं आता की ये प्रेम अपनी पत्नी के लिए है या उनके शरीर के लिए, ये लगाव उनसे है या उनके निजी अंगो से

यदि कोई स्त्री किसी पुरुष को अपने निजी अंगो तक पहुंचने दे रही है तो बेशक वो पुरुष उसके जीवन में कुछ खास जगह रखता है

घर में विवाह की बात होती तो मेरे मन में भी ख्याल आता की अब तो वो सब मिलेगा जो हर लड़के को चाहिए होता है,

खैर घर वालो ने शादी के लिए लड़की ढूंढना शुरू कर दिया, और कुछ ही महीने में प्रीति से शादी फिक्स हो गई,

शुरुवाती आकर्षण जिस्मानी होता है, दिखने ने सुंदर सुडौल शरीर, हो सकता हो आप को ये लग रहा हो कैसा लड़का है, लेकिन यकीन मानिए 90% लड़के शादी से पहले ये सब देखते हैं

मन में कई सवाल थे, लेकिन उन सब पर एक सवाल भारी था ये योनि और स्तन दिखने में चुने में कैसे होते होंगे

शादी हो गई, सब अच्छा चल रहा था, प्रीति से प्रेम हो गया था, लेकिन ये समझ नही आता की ये प्रेम प्रीति से है या उसके शरीर से

क्यों की किसी रात यदि प्रीति कुछ करने से मना करती तो मेरा मन खिन्न हो जाता और कई दिन हमारी बात ही नही होती

पर जब हमारे बीच समागम होता तो ना जाने कैसी पल भर में सब ठीक हो जाता,

कुछ समय बाद मेरी पत्नी पेट से होती है, डॉक्टर का इलाज शुरू करवाया, अब मन में एक बेचैनी भी थी की कैसे नए मेहमान की जिमेदारी ली जाए

अभी दिमाग में ये सब चल रहा था, तभी डॉक्टर ने बताया की प्रीति की नॉर्मल डिलीवरी नही हो सकती है ऑपरेशन करना होगा

ऑपरेशन को लेके दिमाग में अलग डर था, तभी कुछ लोगो ने सलाह दी की किसी और डॉक्टर को दिखाओ

2 3 डॉक्टर को दिखाने के बाद ये बात सामने आई की थोड़ी दिक्कत होगी, लेकिन नॉर्मल डिलेवरी करना ज्यादा अच्छा है,

9 मार्च को मैने प्रीति को भर्ती किया, कुछ ही समय बाकी था, बच्चे की डिलीवरी में, लेकिन तभी दर्द की वजह से प्रीति की पल्स गिरने लगी, और वो होश खोने लगी

डॉक्टर जानते थे की अगर ऐसी स्थिति में कुछ गडबड हुआ था तो बच्चा बाहर नही आपाएगा,

तुरंत डॉक्टर अपनी अटेंडेंट को बाहर भेजती हैं

और मुझे अंदर बुलाती हैं

मुझे पूरी बात समझाई गई और बोला गया की अपनी पत्नी को बुलाओ और उसे मोटिवेट करूं

मैने ऐसे ही किया, मेरे सामने मेरी पत्नी नग्न अवस्था में पड़ी हुई थी, उसकी योनि खुली हुई थी जिसे मैं देख सता था l,

मुझे दिखाई दे रहा था की बच्चे का सिर बाहर दिख रहा है

ये वही जगह थी जहां जिसकी चाहत मुझे हर रात होती थी

बच्चा बाहर आया तुरंत उसके सीने के कपड़े को हटाया गया और उसके स्तन दिख रहे थे और उसी स्तन पर बच्चे को लेता कर साफ कपड़े से ढक दिया गया

ये दोनो शरीर का वही अंग था जिसके लिए पुरुष सब कुछ करने को तैयार होता है उसे पाने की चाहत रखता है

जन्म भी उसी स्थान से होता है और जन्म के तुरंत बाद उसी छाती से गर्मी दी जाती है

लेकिन उस रात के बाद मेरी सोच मेरी पत्नी को लेके बदल गई, एक औरत इतने कष्ट और दर्द सिर्फ इस लिए सहती है की मेरा वंश आगे बढ़ सके

उस दिन मुझे ये समझ आया की मुझे उसके शरीर से नहीं बल्कि उससे प्रेम है

और उससे ज्यादा मेरी आंखों में मेरी मां की इज्जत बढ़ गई, और मुझे ये एहसास हुआ की इस दुनिया में मुझे लाने के लिए मेरी मां ने कितने कष्ट सहे हैं

मेरा मानना है जो लोग अपनी पत्नी को सिर्फ संभोग करने की चीज समझते हैं उन्हें एक बार प्रसव के दौरान अपनी पत्नी को जरूर देखना चाहिए

जन-जन की बात
Sujeet Sharma Tuntun
लाइक एंड सब्सक्राइब
YouTube channel

01/11/2024

People don't leave job they leave managers.

Why a Bad job with a Good Boss Beats a Good Job with a Bad Boss.

1. Personal growth and Development
2. Psychological safety
3. Mentorship and advocacy
4. Work- life Balance
5. Team Culture
6. Job Satisfaction vs Boss Satisfaction
7. Future Opportunities

Stop undervaluing the power of exceptional leadership .
✨ Embrace grouth with supportive leadership
✨ Seek environment that prioritize well being
✨ Value a safety of saport at work.
✨ Strive for balance and advocate for yourself

राम कथा का बहुत ही सुन्दर प्रसंग देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब कर लिजिए आप सभी लोग
14/08/2024

राम कथा का बहुत ही सुन्दर प्रसंग देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब कर लिजिए आप सभी लोग

Ramkatha Baba बागेश्वर धाम छतरपुर मध्यप्रदेश #बाबाबागेश्वर #बिहार #रामभद्राचार्य

  होना इतना आसान नहीं हैं। ईशान किशन ने सबसे कम उम्र में सबसे तेज दोहरा शतक मारा,T 20 में 26 वर्ष की सबसे कम उम्र में सब...
09/07/2024

होना इतना आसान नहीं हैं। ईशान किशन ने सबसे कम उम्र में सबसे तेज दोहरा शतक मारा,T 20 में 26 वर्ष की सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा रन ईशान किशन ने मारा, दोहरा शतक लगाने के भला किसी खिलाड़ी को अगले मैच में प्लेइंग 11 से बाहर कोई बेंच पर बैठाता है क्या? लगातार 3 फिफ्टी लगाने के बाद किसी को टीम से ड्रॉप किया जाता हैं क्या ?? एशिया कप में पाकिस्तान के गेंदबाजी के सामने जब टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज घुटने टेक देते है तो मिडिल ऑर्डर में आकर विपरीत परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन वाले ईशान किशन को फिर प्लेइंग 11 से बाहर रखा जाता है ।ईशान किशन होना इतना आसान है क्या??
जब टीम के साथ ट्रेवल कर -कर के थकने के बाद मानसिक तनाव जैसी स्थिति उत्पन होने पर टीम से छुट्टी मांगना गुनाह हैं क्या ??जब ईशान किशन ने मानसिक तनाव का हवाला देकर ब्रेक लिया फिर रणजी खेलने के दबाव डालने का कोई औचित्य है क्या ?? अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेकर रणजी क्रिकेट खेलने का कोई मतलब है क्या ??
बात इतनी सी है जो हर कोई आसानी से समझ सकता है, ईशान किशन ने मानसिक थकान की वजह से खेल से ब्रेक मांगा,आपने दे दिया फिर सवाल रणजी खेलने का कहा से आया ,उसने तो खेल से ब्रेक लिया ।
रही बात ईशान किशन के रणजी खेलने की तो ईशान ने पिछले 10 वर्षों में कभी रणजी क्रिकेट से दूरी नहीं बनाई, यहां तक की दोहरा शतक मारने के बाद भी ईशान किशन ने रणजी खेली और रणजी में भी शतक लगाया,लेकिन मीडिया के एक समूह विशेष ने ईशान किशन के खिलाफ पब्लिक में ऐसा माहौल बनाया की ईशान किशन रणजी खेलना ही नहीं चाहते हैं, जबकि बात बिल्कुल ऐसा नहीं था,ईशान किशन मानसिक तनाव के वजह से खेल से दूर थे, आगे ईशान किशन आपको रणजी खेलते हुए दिखाई देंगे,लेकिन ईशान किशन के साथ मीडिया ने सौतेला व्यवहार किया। बिना वास्तविक स्तिथि और तथ्य को जाने एक तरफा खबरें लगातार प्रकाशित की गई ।
ईशान किशन ने आज अपने इंटरव्यू में जो बातें कहीं हैं उसे पढ़कर समझकर ऐसा लग रहा है #ईशान किशन होना वाकई में इतना आसान नहीं है ।।
✍️ Sujeet Sharma tuntun

वाटर पार्क के मालिक परेशान हैकि सुबह 25000 लीटर पानी डाला जाता है, वो शाम को 25300 लीटर कैसे हो जाता है...🤣🤣🤣        #जन...
16/05/2024

वाटर पार्क के मालिक परेशान है
कि सुबह 25000 लीटर पानी डाला जाता है, वो शाम को 25300 लीटर कैसे हो जाता है...🤣🤣🤣

#जन- जन की बात

पानी ने दूध से मित्रता की और उसमे समा गया जब दूध ने पानी का समर्पण देखा तो उसने कहा मित्र तुमने अपने स्वरुप का त्याग कर ...
28/04/2024

पानी ने दूध से मित्रता की और उसमे समा गया जब दूध ने पानी का समर्पण देखा तो उसने कहा मित्र तुमने अपने स्वरुप का त्याग कर मेरे स्व रुप को धारण किया है

अब मैं भी मित्रता निभाऊंगा और तुम्हे अपने मोल बिकवाऊंगा दूध बिकने के बाद जब उसे उबाला जाता है तब पानी कहता है

अब मेरी बारी है मै मित्रता निभाऊंगा और तुमसे पहले मै चला जाऊँगा दूध से पहले पानी उड़ता जाता है जब दूध मित्र को अलग होते देखता है तो उफन कर गिरता है

और आग को बुझाने लगता है, जब पानी की बूंदे उस पर छींट कर उसे अपने मित्र से मिलाया जाता है तब वह फिर शांत हो जाता है।

पर इस अगाध प्रेम में थोड़ी सी खटास निम्बू की दो चार बूँद डाल दी जाए तो दूध और पानी अलग हो जाते हैं थोड़ी सी मन की खटास अटूट प्रेम को भी मिटा सकती है।


🙏🙏🙏🙏

🌹🌹✍️ जन जन की बात ✍️🌹🌹

shrama Tuntun जन-जन कि बात

Address


Telephone

+918757081690

Website

https://www.youtube.com/@sujeetsharmatuntun3308

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sujeet Sharma tuntun posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sujeet Sharma tuntun:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share