Khaas Baat India

  • Home
  • Khaas Baat India

Khaas Baat India Khaas Baat India is a unit of Khaas Baat Media Group. It is a news channel that transmits news of the country, the world and your area to you.

Khaas Baat Media Group has always given priority to fair journalism.

27/07/2025

RANIGANJ: लाख कोशिशों के बाद भी नही थम रहा है सड़क दुर्घ**टना बिना हेलमेट के बेखौफ घूम रहे है दो पाहिया वाहन चालक प्रशासन दिन रात कर रही है जागरूक करने की कोशिश

REPORT: Faizan Siddiqui

26/07/2025

आज कोलकाता प्रेस क्लब के 81वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में "पत्रकारिता उत्कृष्टता पुरस्कार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कई जानी-मानी हस्तियाँ मौजूद थीं।

26/07/2025

हावड़ा, पश्चिम बंगाल:पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार त्रिपाठी कहते हैं, "12 जुलाई को हमें संग्रामी ज्योत मंच और पश्चिम बंग वंचित मंच से एक आवेदन मिला। इसमें उन्होंने अनुरोध किया कि वे 28 जुलाई को हावड़ा रेलवे स्टेशन के पास 3,000 लोगों के साथ एक सभा करना चाहते हैं, जहाँ से वे नवान्न बस स्टैंड की ओर बढ़ेंगे और अंततः नवान्न बस स्टैंड पर एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। आवेदन मिलने के बाद, हमने उसका उचित विश्लेषण किया। हमने अपनी विशेष शाखा और स्थानीय पुलिस स्टेशन से जानकारी एकत्र की और यातायात अधिकारी से बात की। अंततः, हमने निर्णय लिया कि हम ऐसे किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दे सकते। इसमें कारण बताते हुए, हमने 15 जुलाई को उनके पत्र का उत्तर दिया और स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि हमने ऐसे किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है... हावड़ा सिटी पुलिस ने इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है, और उच्च न्यायालय ने पुलिस को कानून के तहत होने वाली किसी भी अवैध सभा के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है..."

26/07/2025

आसनसोल: पश्चिम बर्दवान जिला में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की मांग में 6 दिनों से युवा कांग्रेस की तरफ से जिला अधिकारी कार्यालय मोड़ पर आमरण अनशन किया जा रहा था। उनकी मांग थी कि जिला में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ताकि आम लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सेवा पाने में परेशानी न हो। शनिवार आमरण अनशन के छठवें दिन पश्चिम बर्दवान जिला के डिप्टी मजिस्ट्रेट और डिप्टी सीएमओएच कांग्रेस के अनशन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने अनशन कर रहे पश्चिम बर्दवान जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रवि यादव और प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रसेनजीत पुईतुंडी को जूस पिलाकर उनका अनशन तोड़ा। इस मौके पर आसनसोल दक्षिण विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष शाह आलम ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से आम लोगों की मांग को सामने रखकर बीते 6 दिनों से आमरण अनशन किया जा रहा था। पहले प्रशासन को लगा था कि कांग्रेस का यह अनशन कोई प्रभाव नहीं डाल पाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शुक्रवार प्रशासन की तरफ से फोन आया था और अनशन खत्म कर लेने के लिए कहा गया था। प्रशासन की तरफ से कहा गया था कि वह कांग्रेस की मांगों पर विचार करेंगे। इस पर कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन के अधिकारियों को जवाब दिया था कि विचार करने से नहीं होगा। ठोस कदम उठाना होगा नहीं तो वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सोमवार को आसनसोल आएंगे और वह पश्चिम बर्दवान जिला स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के गेट पर ताला लगा देंगे। यह बात जब जिला प्रशासन के अधिकारियों का पता चली तो उनके होश उड़ गए और डिप्टी मजिस्ट्रेट और डिप्टी सीएमओएच स्तर के अधिकारी कांग्रेस के अनशन मंच पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। 🌟💪🏽👏

कोलकाता:दिल्ली मेट्रो से आए दिन लोगों द्वारा की जाने वाली अजीबोगरीब हरकतों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। दिल्ली मेट्रो ...
26/07/2025

कोलकाता:दिल्ली मेट्रो से आए दिन लोगों द्वारा की जाने वाली अजीबोगरीब हरकतों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। दिल्ली मेट्रो की तरह कोलकाता मेट्रो भी ट्रेन कोचों में लोगों की अजीबोगरीब हरकतों से परेशान है। अब कोलकाता में मेट्रो की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की कई घटनाओं के बाद, अधिकारियों ने बुधवार को गंभीर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।बुधवार को CCTV फुटेज का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें नीली टी-शर्ट और जींस पहने एक व्यक्ति चलती मेट्रो ट्रेन के एक डिब्बे के बंद दरवाजों को खराब करता हुआ दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में कोलकाता मेट्रो के एक कोच के दरवाजों को काले स्प्रे पेंट से खराब किया गया।एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कोलकाता के गौरव के रूप में मेट्रो की छवि इस हरकत से धूमिल हुई है। इस हरकत से कोलकाता मेट्रो में चलने वाले और प्रशंसकों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। 🚂🚫💔👮

आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन_-------------------------+आसनसोल:पावन श्रावणी मेले के दौरान या...
26/07/2025

आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन
_-------------------------+
आसनसोल:पावन श्रावणी मेले के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने आसनसोल और गोरखपुर के बीच दोनों दिशाओं में एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

03527 आसनसोल-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल 26.07.2025 (शनिवार) को 21:00 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:45 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।

03528 गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल गोरखपुर से 27.07.2025 (रविवार) को 13:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03:55 बजे आसनसोल पहुँचेगी।

यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में आसनसोल मंडल क्षेत्राधिकार में चित्तरंजन, मधुपुर जंक्शन और जसीडीह जंक्शन पर रुकेगी।

इस ट्रेन में केवल अनारक्षित द्वितीय श्रेणी की सीटें उपलब्ध होंगी।

पटना:चुनाव से पहले लालू-तेजस्वी की नई टीम; सुधाकर और कुशवाहा को बड़ी जिम्मेदारी 🤝🌟🎉👏💥
26/07/2025

पटना:चुनाव से पहले लालू-तेजस्वी की नई टीम; सुधाकर और कुशवाहा को बड़ी जिम्मेदारी 🤝🌟🎉👏💥

पटना:आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव वैशाली जिले की महुआ सीट स...
26/07/2025

पटना:आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव वैशाली जिले की महुआ सीट से निर्दलीय से लड़ने का ऐलान किया है। अब तेज प्रताप ने टोपी भी बदल ली है। राजद की हरी टोपी लगाने वाले तेज प्रताप पीली टोपी में नजर आए। चुनाव को लेकर उन्होने कहा कि हमने 'टीम तेज प्रताप यादव' बनाई है। यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है बल्कि एक ओपन प्लेटफॉर्म है, जहां हर किसी को जुड़ने और काम करने का मौका मिलेगा। 🤔👀💭

आसनसोल रेलवे स्टेशन पर गहराया पानी का संकट, यात्री बेहालआसनसोल:पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल में यात्रियों को भीषण जल स...
26/07/2025

आसनसोल रेलवे स्टेशन पर गहराया पानी का संकट, यात्री बेहाल

आसनसोल:पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल में यात्रियों को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशन आसनसोल के प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 पर पानी की भारी किल्लत देखी जा रही है, जिससे यात्री बेहद परेशान हैं। यह संकट ऐसे समय में सामने आया है जब इसी प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर वंदे भारत जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी आती हैं, जिसमें आसनसोल-पटना वंदे भारत भी शामिल है।
प्लेटफॉर्म पर लगे अधिकांश नल सूखे पड़े हैं, जिससे यात्रियों को हाथ धोने, मुंह धोने और पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और समाजसेवी संतोष कुमार वर्मा, जो आज वंदे भारत से पटना जा रहे थे, ने अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया, "वर्तमान अवस्था में मैं प्लेटफॉर्म पर इटली खाया हूं और हाथ धोने के लिए पानी नहीं है। बच्चे हों या बूढ़े, सभी परेशान हो रहे हैं। कहें तो पूरे यात्री परेशान हो रहे हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन अभी निद्रा में है।"
यह स्थिति तब और भी गंभीर हो जाती है जब आसनसोल में लगातार बारिश हो रही है और लोग बारिश के पानी से त्राहिमाम कर रहे हैं। इसके बावजूद, प्लेटफॉर्म पर पीने के पानी और हाथ धोने के पानी की कोई व्यवस्था न होना रेलवे प्रशासन के सुस्त रवैये को दर्शाता है। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या का समाधान करने की अपील की है।

आईक्यू सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज दुर्गापुर द्वारा पश्चिम बंगाल नर्सिंग काउंसिल के सहयोग से सम्मेलन का आयोजन --...
26/07/2025

आईक्यू सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज दुर्गापुर द्वारा पश्चिम बंगाल नर्सिंग काउंसिल के सहयोग से सम्मेलन का आयोजन
--------------------------
दुर्गापुर:आईक्यू सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज, दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल नर्सिंग काउंसिल के साथ मिलकर डिजिटल युग में नर्सिंग पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया . इस कार्यक्रम में 9 नर्सिंग कॉलेजों के 315 से अधिक छात्र अपने संकाय सदस्यों के साथ इस सम्मेलन में भाग लिया . जिनमें माँ सारदा नर्सिंग कॉलेज- दुर्गापुर, पुरुलिया जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र, बर्धमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, कोलकाता, देबेन महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल- पुरुलिया, कॉलेज ऑफ नर्सिंग ईएसआई- आसनसोल, नालंदा नर्सिंग संस्थान- अंडाल, कल्ला स्कूल ऑफ नर्सिंग सेंट्रल अस्पताल- आसनसोल मुख्य रूप से शामिल रहे. भाग लेने वाले नर्सिंग छात्रों को डब्ल्यूबीएनसी (पश्चिम बंगाल नर्सिंग काउंसिल) क्रेडिट आवर का पुरस्कार दिया गया. यह सम्मेलन नर्सिंग अभ्यास में नवीनतम तकनीकी प्रगति की पड़ताल करने और रोगी देखभाल पर उनके प्रभाव और तेजी से बदलते स्वास्थ्य देखभाल परिदृश्य में नर्सिंग के भविष्य को शिक्षित करता है. सम्मेलन में अतिथि और वक्ता के रूप में प्रो. डॉ. बी. कैमाला- प्रिंसिपल आईक्यू सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज, दुर्गापुर, डॉ. सयान मुखर्जी- असिस्टेंट रजिस्ट्रार वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज कोलकाता, प्रो. डॉ. जैनी केम्प- नर्स एंटरप्रेन्योर नई दिल्ली, डॉ. जमुना रानी आर- एसोसिएट प्रोफेसर एम्स कल्याणी, प्रो. डॉ. नीरजा शास्त्री- प्रिंसिपल आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुर्गापुर, प्रो. डॉ. गुणाधर मैती- वाइस प्रिंसिपल आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुर्गापुर, मुख्य रूप से उपस्थित थे.
प्रो. डॉ. बी. कैमाला- प्रिंसिपल आईक्यू सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज, दुर्गापुर ने कहा कि आज नर्सें चिकित्सकों, विशेषज्ञों और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों के साथ संवाद करने के लिए केवल आमने-सामने की बैठकों या कागजी कार्रवाई पर निर्भर नहीं हैं. मरीज़ों की देखभाल में डिजिटल उपकरणों का उपयोग नर्सों के लिए मानक अभ्यास बनता जा रहा है।’
डॉ. सायन मुखर्जी – सहायक रजिस्ट्रार, पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, कोलकाता ने छात्र को सलाह देते हुए कहा कि मोबाइल स्वास्थ्य ऐप, टेलीमेडिसिन प्लेटफ़ॉर्म और रिमोट मॉनिटरिंग डिवाइस जैसी तकनीकें स्वास्थ्य सेवा सेटिंग्स में तेज़ी से एकीकृत हो रही हैं। ये उपकरण नर्सों को वास्तविक समय में रोगी की स्थिति पर नज़र रखने की अनुमति देते हैं, जिससे बार-बार व्यक्तिगत रूप से जाने की आवश्यकता कम हो जाती है और अधिक व्यक्तिगत देखभाल संभव हो पाती है।'

आद्य शक्ति वृद्धाश्रम, सकतोड़िया में विद्यार्थियों ने फैलाया सेवा और संवेदना का संदेश-----------------------++ आसनसोल:श्...
26/07/2025

आद्य शक्ति वृद्धाश्रम, सकतोड़िया में विद्यार्थियों ने फैलाया सेवा और संवेदना का संदेश
-----------------------++
आसनसोल:श्री श्री अकादमी, आसनसोल के विद्यार्थियों ने अड्डा शक्ति वृद्धाश्रम सकतोड़िया का भ्रमण कर वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और संवेदना का परिचय दिया।विद्यालय की कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों ने आटा, दाल और आलू जैसे खाद्य पदार्थ एकत्रित कर आश्रम को भेंट किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने स्वयं निर्मित शुभकामना कार्ड बुजुर्गों को भेंट किया और मधुर भजनों की प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। विद्यार्थियों ने बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया।
भ्रमण के दौरान कई विद्यार्थी भावुक हो उठे और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने बुजुर्गों से आत्मीय बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस पहल से वरिष्ठ नागरिकों को विशेष अपनापन और सम्मान का अनुभव हुआ।
वृद्धाश्रम के संचालक श्री समीर आचार्य के निस्वार्थ कार्यों के प्रति आभार जताते हुए विद्यालय की ओर से उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस सेवा गतिविधि से विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व और सहानुभूति की भावना मजबूत हुई। साथ ही, विद्यार्थियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया ताकि यह कार्यक्रम अनुशासित और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khaas Baat India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khaas Baat India:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share