Khaas Baat India

Khaas Baat India Khaas Baat India is a unit of Khaas Baat Media Group. It is a news channel that transmits news of the country, the world and your area to you.

Khaas Baat Media Group has always given priority to fair journalism.

16/09/2025

राजारहाट गोपालपुर विधायक श्रीमती। अदिति मुंशी ने पत्रकारों से हमारे पड़ोस, हमारे समाधान के बारे में बात की

16/09/2025

हमारे गौरवशाली IPGMER और SSKM अस्पताल को BRICS नेटवर्क में केवल दो चुनिंदा स्वास्थ्य संस्थानों में से एक के रूप में चुना गया है। इस अंतर्राष्ट्रीय मान्यता ने बंगाल के मुकुट पर एक और पंख जोड़ दिया है। हमारी मातृभूमि की सरकार ने पहले इस संस्थान को 'उत्कृष्टता केंद्र' घोषित किया था। मैं इस गौरवपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय सफलता के लिए बंगाल की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूँ। इस मान्यता के सम्मान में, हम अपनी राज्य सरकार की ओर से SSKM अस्पताल को 10 लाख रुपये का अनुदान भी दे रहे हैं। पिछले 14 वर्षों में बंगाल की स्वास्थ्य सेवाओं में आए निरंतर विकास के एक हिस्से के रूप में, आज मैंने SSKM अस्पताल परिसर में उस अस्पताल के लिए कुल 18 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारम्भ किया, जिनकी कुल परियोजना लागत 261.48 करोड़ रुपये है। इनमें से 15 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिन पर हमने 162 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए। 3 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिनकी लागत लगभग 100 करोड़ रुपये होगी। आज उद्घाटन की गई प्रत्येक परियोजना बहुत महत्वपूर्ण है। लेकिन सबसे उल्लेखनीय है नई अत्याधुनिक निजी केबिन बिल्डिंग, जिसे वुडबर्न वार्ड का दूसरा आधुनिक संस्करण कहा जा सकता है। इस 10 मंजिला इमारत में 131 केबिन हैं। यहाँ लोगों को बड़े कॉर्पोरेट अस्पतालों के स्तर की आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएँ बहुत कम खर्च में मिलेंगी। मैंने इस इमारत का नाम 'अनन्या' रखा है। इसकी लागत लगभग 67 करोड़ टका है। इसके अलावा, आज यहाँ गंभीर रोगियों के लिए 50 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर ब्लॉक का उद्घाटन किया गया; सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था में जटिल सर्जरी के लिए पहली रोबोटिक सर्जिकल प्रणाली; पूर्वी भारत का पहला अत्याधुनिक 'बोन बैंक'; ली रोड पर सात मंजिला छात्रावास; नई ओपीडी बिल्डिंग और मुख्य ब्लॉक को जोड़ने वाला दूसरा गैंगवे, इत्यादि। इसके अलावा, यहाँ मौजूद अत्याधुनिक कैंसर हब में कैंसर रोगियों के उपचार में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करने के लिए तीन प्रकार के आधुनिक उपकरणों की खरीद की भी आज घोषणा की गई। इसकी लागत 99 करोड़ 48 लाख टका होगी। मैं स्वास्थ्य विभाग और इस संस्थान से जुड़े सभी डॉक्टरों, नर्सों, छात्रों और अन्य लोगों को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि इन परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन से मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना संभव हो सकेगा। आम लोगों को इसका फायदा होगा। इसके अलावा, आज 2 और बड़ी इमारतों का उद्घाटन किया गया, जिसमें मौलाली में औषधि नियंत्रण निदेशालय की नई सात मंजिला इमारत और स्वास्थ्य भवन की 6 मंजिला एनेक्सी बिल्डिंग शामिल है। इन 2 इमारतों की लागत 48 करोड़ 92 लाख टका थी। हमने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन किया है। पिछले 14 वर्षों में, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बजट आवंटन लगभग 6 गुना बढ़ गया है। 2010-11 में, आवंटन 3 हजार 584 करोड़ टका था। 2025-26 में, यह बढ़कर 21 हजार 355 करोड़ टका हो गया है। बंगाल के 2 करोड़ 45 लाख परिवारों के 8 करोड़ 72 लाख से ज़्यादा लोग स्वास्थ्य साथी के तहत स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त कर रहे हैं। इसके तहत राज्य के लोगों को निजी नर्सिंग होम में लगभग 90 लाख चिकित्सा सेवाएँ पूरी तरह निःशुल्क मिली हैं। इसकी लागत 12 हज़ार करोड़ टका आई है। 'हेल्थ हिंट' टेलीमेडिसिन परियोजना के तहत, लगभग 10,000 केंद्रों से प्रतिदिन औसतन 80,000 लोग विशेषज्ञ डॉक्टरों से निःशुल्क टेली-परामर्श सेवाएँ प्राप्त कर रहे हैं। 54.5 करोड़ लोग पहले ही लाभान्वित हो चुके हैं। 'चोखेर आलो' परियोजना के तहत, 21.73 लाख मोतियाबिंद के ऑपरेशन निःशुल्क किए गए हैं और बुजुर्गों व छात्रों के बीच 29.25 लाख चश्मे वितरित किए गए हैं। हमने 'शिशुसाथी' परियोजना के तहत बच्चों के लिए निःशुल्क हृदय शल्य चिकित्सा भी सुनिश्चित की है। देश का सबसे अच्छा सरकारी स्वास्थ्य ढांचा अब बंगाल में है। हमने स्वास्थ्य ढांचे के विकास पर लगभग 70,000 करोड़ टका खर्च किए हैं। 14 सरकारी मेडिकल कॉलेज, 42 सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, 13,500 स्वास्थ्य केंद्र, 76 सीसीयू, 3 एचडीयू और 17 मदर एंड चाइल्ड हब स्थापित किए गए हैं। एमबीबीएस की सीटें 1,355 से बढ़कर 5,700 हो गई हैं और 14,000 डॉक्टरों की भर्ती की गई है। नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थानों की संख्या 57 से बढ़कर 451 हो गई है, जबकि सीटों की संख्या 2,265 से बढ़कर 28,547 हो गई है। सरकारी अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ की संख्या 33,831 से बढ़कर 59,113 हो गई है और पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या 3,488 से दोगुनी से भी ज़्यादा बढ़कर 8,300 हो गई है। महिला डॉक्टरों के लिए 150 करोड़ रुपये की लागत से 7 छात्रावास भी बनाए जा रहे हैं। 'रतिरे साथी' परियोजना पर 130 करोड़ रुपये से ज़्यादा खर्च किए जा चुके हैं। आशा और आईसीडीएस लड़कियों के काम को सुविधाजनक बनाने के लिए 1 लाख आंगनवाड़ी और 70,000 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। इसके लिए बजट में 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। सभी स्तरों पर, पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी, इंटर्न, हाउस स्टाफ के वजीफे में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। दक्षिण 24 परगना जिले के गरिया-मथुरापुर रोड पर नए सूर्यपुर ब्रिज का उद्घाटन एस.एस.के.एम. अस्पताल में इसी समारोह से किया गया। पिछला पुराना पुल ढह गया था, इसलिए हमने उसका पुनर्निर्माण किया। इस 11 मीटर चौड़े, 2-लेन पुल के निर्माण की लागत 7.84 करोड़ रुपये थी। इससे कोलकाता और दक्षिण 24 परगना के जॉयनगर, मथुरापुर, कुलपी आदि क्षेत्रों के बीच सड़क संपर्क में काफी सुधार होगा। सुंदरवन में रहने वाले लाखों लोगों को लाभ होगा।

सियालदह और गांधीधाम के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी -------------------------आसनसोल:रेलवे ने आगामी पूजा, दिवाली और छ...
16/09/2025

सियालदह और गांधीधाम के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी


-------------------------
आसनसोल:रेलवे ने आगामी पूजा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को देखते हुए सियालदह और गांधीधाम के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन आगामी पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को अतिरिक्त क्षमता और सुविधा प्रदान करेगी।09437 गांधीधाम – सियालदह पूजा स्पेशल 17.09.2025 और 08.10.2025 के बीच (04 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को 18:25 बजे गांधीधाम से प्रस्थान करेगी और अपनी यात्रा के तीसरे दिन 16:30 बजे सियालदह पहुंचेगी तथा 09438 सियालदह – गांधीधाम पूजा स्पेशल 20.09.2025 और 11.10.2025 के बीच (04 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को 05:15 बजे सियालदह से प्रस्थान करेगी और अपनी यात्रा के तीसरे दिन 02:00 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। उक्त ट्रेन अपने मार्ग पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगी।

दुबई: एशिया कप 2025 से हटने की धमकी देने के 24 घंटे के भीतर-भीतर पाकिस्तान अपनी औकात में आ गया।भारत से मिली करारी हार और...
16/09/2025

दुबई: एशिया कप 2025 से हटने की धमकी देने के 24 घंटे के भीतर-भीतर पाकिस्तान अपनी औकात में आ गया।भारत से मिली करारी हार और हाथ मिलाने के विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ‘धमकी की राजनीति’ से यू टर्न ले लिया है।भारत के खिलाफ मैच के दौरान रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर हंगामा खड़ा करने वाले पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि अगर पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से नहीं हटाया गया तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा, लेकिन जब टूर्नामेंट से बाहर होने का असली डर सामने आया तो पाकिस्तान ने तुरंत कदम पीछे खींच लिए। 🏏👏💥

16/09/2025

देवघर:◼️ _*उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री रवि आनंद (भा०प्र०से०) के द्वारा समाहरणालय सभागार में आयोजित हुआ जनता दरबार*_

◼️ _*जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़; 125 से अधिक लोगों ने उपायुक्त के समक्ष रखी अपनी समस्याएं; कई समस्याओं का मिला ऑन स्पॉट समाधान*_

◼️ _*जिलेवासियों से अपील है सप्ताह में प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन में अपनी समस्याओं को रख सकते हैं; प्रखंड में समाधान नहीं होने पर जिला स्तरीय जनता दरबार हमारे समक्ष अपनी परेशानियों/समस्याओं को बताएं यथासंभव समाधान किया जाएगा - उपायुक्त*_

आज दिनांक 16.09.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्री रवि आनंद (भा०प्र०से०) के द्वारा सभागार प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं को सुना गया।

_*125 से लोगों के आवेदनों पर हुई सुनवाई; कई समस्याएं हुई ऑन स्पॉट निष्पादित*_

जनता दरबार में आज करीब 125 से अधिक फरियादियों ने अपनी शिकायतें को उपायुक्त के समक्ष रखा। जिसमें से 50 समस्याएं मईया सम्मान योजना से जुड़ी थी शेष समस्याएं आवास, आंगनवाड़ी नियुक्ति, वृद्धा पेंशन, आपदा, जमीन विवाद, पीएम किसान, अबुआ आवास आदि से जुड़े थे। उपायुक्त द्वारा सभी समस्याओं को सुनते हुए अग्रतर कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जनता दरबार में आए कई समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान किया गया। वहीं लंबित शिकायतों के त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया सभी प्रखंडों में प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है, आप अपने प्रखंड में जाकर भी अपना समस्याओं को रख सकते हैं, अगर प्रखंड स्तर आपकी समस्याओं का निष्पादन नहीं होता है तो जिला स्तरीय जनता दरबार में आएं हमारे समक्ष अपनी समस्याओं को रखें, ताकि इसका समाधान किया जा सके।

*_उल्लेखनीय है कि_* प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से मध्याह्न 1 बजे तक उपायुक्त श्री रवि आनंद (भा०प्र०से०) के द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार आयोजित किया जा रहा है।

देवघर: जिला प्रशासन के आधिकारियों ने शहीद अग्निवीर नीरज कुमार को दी श्रद्धांजलि। 🌹💐🕊️
16/09/2025

देवघर: जिला प्रशासन के आधिकारियों ने शहीद अग्निवीर नीरज कुमार को दी श्रद्धांजलि। 🌹💐🕊️

16/09/2025

रानीगंज के 89 नंबर वॉर्ड में आमादेर पाड़ा अमादेर समाधान कैंप का आयोजन रानीगंज ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश यादव पहुंचे शिविर में

REPORT: Faizan Siddiqui

16/09/2025

आज कोलकाता के उत्तर 24 परगना जिले के बारानगर नगर पालिका के वार्ड 32 में "हमारा पड़ोस, हमारा समाधान" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वार्ड 32 की महापौर श्रीमती सुमित्रा बिस्वास महाशय भी उपस्थित थीं।

16/09/2025

नेपाल के बाद अब गुजरात में भी मोदी सरकार के पतन की आहट सुनाई देने लगी है। बारानगर नगर पालिका के सीआईसी सदस्य श्री जयंत रॉय हमसे चर्चा कर रहे हैं।

16/09/2025

बंगाल के युवराज अभिषेक बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, "हमारा पड़ोस ही हमारा समाधान है"

15/09/2025

थोड़ी देर पृष्ठभूमि में रहें।
बाकी 24 घंटे बाद।
आप भी आइए, कलिसुतपुर के लुप्त इतिहास को जानें।
उत्तर 24 परगना के बारानगर में बंधुदल स्पोर्टिंग क्लब की दुर्गा पूजा में आइए।

इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर में सोमवार शाम बड़ा हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने 10-15 लोगों को कुचल दिया।ह...
15/09/2025

इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर में सोमवार शाम बड़ा हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने 10-15 लोगों को कुचल दिया।हादसे में दो की मौत और कई घायल हुए. ट्रक के नीचे फंसी बाइक में आग लगने से ट्रक भी जल उठा। 🚨💥🔥

Address

Saidulajab
Delhi
110030

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khaas Baat India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khaas Baat India:

Share