pilot sukh dev Gurjar

pilot sukh dev Gurjar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from pilot sukh dev Gurjar, Digital creator, Asind.

01/10/2025

जातिगत नफ़रत का शिकार RAS सुमन गुर्जर को निलंबित करना सरकार की जातीय मंशा को दर्शाता है जिस भी राज्य में भाजपा की सरकार है वहाँ के गुर्जर समाज के लोगो के साथ अन्याय करने काम bjp कर रही है है
क्या आज के समय मे गुर्जर होना भाजपा की नजर मे सबसे बड़ा अपराध है!! Bhajanlal Sharma ji 🙏

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं         ...
01/10/2025

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Govind singh Dotasra Sukh Dev Gurjar

Indian National Congress
29/09/2025

Indian National Congress

26/09/2025

आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अपने नेता #आदरणीय_श्री_अखिलेश_यादव_जी से मिलकर दादरी में शाँति पूर्वक पंचायत कर रहे लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजने जाने के प्रकरण को विस्तृत रूप से बताया ! साथ ही सलावा में ग़रीब मुस्लिम परिवारों के घर तोड़े जाने के प्रकरण को बताया ! जिस पर उनके द्वारा गंभीर चिंता व्यक्त की गई !
आदरणीय अध्य्क्ष जी जल्द ही पीड़ित परिवारो से मिलेंगे और
उन आंदोलनकारियों से मिलने मेरठ जेल पहुँचेंगे !

26/09/2025

Naresh Meena ❣️🙏

विधायक मुकेश भाकर:मुख्य वजह यह थी कि सचिन पायलट जी का मेवाड़ और यहां के कार्यकर्ताओं से गहरा गाव है। साथ ही उनकी सांवरिय...
26/09/2025

विधायक मुकेश भाकर:
मुख्य वजह यह थी कि सचिन पायलट जी का मेवाड़ और यहां के कार्यकर्ताओं से गहरा गाव
है।

साथ ही उनकी सांवरिया सेठ के प्रति आस्था भी है।

सवाल:
आप चाहते थे कि विरोधियों को जवाब दिया जाए? क्योंकि पायलट पर अक्सर यह ठप्पा लगता है कि वे केवल पूर्वी राजस्थान के नेता हैं।

क्या इसी वजह से यहां शक्ति प्रदर्शन किया गया?

विधायक मुकेश भाकर:
नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है। हमें तो कभी ऐसा लगा ही नहीं कि पायलट साहब केवल पूर्वी राजस्थान तक सीमित हैं।

हम तो खुद उनके साथ कई अन्य जगहों पर भी गए हैं।
मारवाड़ हो या जैसलमेर—जहाँ-जहाँ गए, वहाँ जनता ने उनका जबरदस्त स्वागत किया।

पूर्वी राजस्थान तो बिल्कुल दूसरा छोर है।

आज आप मेवाड़ में देख लीजिए, यहाँ किसी एक जाति के लोग नहीं, बल्कि छत्तीस जातियों के लोग मौजूद हैं।

और यह सब अपने नेता सचिन पायलट से प्यार करते हैं, इसलिए यहां बड़ी संख्या में लोग खुद-ब-खुद बाहर निकलकर आए हैं।

26/09/2025

भारत के महान अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन 🙏

🙏🇮🇳

20/04/2024

गांवों में कुर्सी बेंचने वाले भी 400-400 ही बोलते हैं फिर 150-180 में बेच जाते हैं
😝😝😝😝

08/01/2024

#टी_टी_साहब की हालत उस स्टूडेंट के जैसी हो गई है जिसे #परीक्षा में खूब #नकल करवाई गई लेकिन फिर भी #फैल हो गया😂😂

16/10/2023

मांडल वालों इस बार पायलट साहब की लाज बचा लेना नही तो फिर धुरकारेगा ।
(अबकी बार भड़ाना सरकार मांडल में )

पोलो के शानदार खिलाड़ी खेल मंत्री अशोक जी चांदना को जन्मदिन की ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं।ईश्वर आपको हमेशा स्वस्थ व खुश र...
13/10/2023

पोलो के शानदार खिलाड़ी खेल मंत्री अशोक जी चांदना को जन्मदिन की ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं।

ईश्वर आपको हमेशा स्वस्थ व खुश रखें।
अशोक चांदना

Address

Asind

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when pilot sukh dev Gurjar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share