17/05/2023
आदिवासी परिवार स्थापना दिवस
◆◆💐💐◆◆
आज ही के दिन यानी 17 मई 2015 को आदिवासी परिवार नाम की एक नई सोच,विचारधारा का आगाज हुआ था।
जिसका उद्देश्य आदिवासी समुदाय जो सामाजिक,सांस्क्रतिक, धार्मिक,क्षेत्र आदि प्रकार के वैचारिक विभाजन हो चुके को वैचारिक एकीकरण करना तथा वैचारिक एकीकरण करते हुए भारतीय लोकतंत्र में आदिवासी समुदाय के मूलभूत आवश्यकताओं व जल जंगल जमीन के संरक्षण हेतु अपनी एक आवाज तथा व्यवस्था तैयार करना व संविधान में प्रदत्त 5th व 6th अनुसूची की भावना अनुसार संरक्षण करना, जिससे सदियों से शोषण,अत्याचार,गैर जनजातियों के अतिक्रमण आदि से बचाया जा सके ।
ताकि पूरा समुदाय ही नही अपितु हर जाति,वर्ग क्षेत्र,राज्य,देश के लोग आदिवासी समुदाय की मानवतावादी सोच के साथ सामंजस्य बिठा सके और समानता आधारित जीवन जी सके।
आप सभी महानुभवों,विचारकों,कार्यकर्ताओं,सदस्यों तथा फॉलोवर्स को आदिवासी परिवार रूपी विचारधारा को अनवरत आगे बढ़ाने की बहुत बहुत शुभकामनाएं जोहार।
आज का नारा-
आदिवासी बचाओ प्रकृति बचाओ