Adiwashi Arjun Bargot

Adiwashi Arjun Bargot यदि मन में बैर है,तो मंदिर,मस्जिद,गिरजा,गुरुद्वारा जाना सिर्फ एक सैर है। जोहार�

17/05/2023

आदिवासी परिवार स्थापना दिवस
◆◆💐💐◆◆
आज ही के दिन यानी 17 मई 2015 को आदिवासी परिवार नाम की एक नई सोच,विचारधारा का आगाज हुआ था।
जिसका उद्देश्य आदिवासी समुदाय जो सामाजिक,सांस्क्रतिक, धार्मिक,क्षेत्र आदि प्रकार के वैचारिक विभाजन हो चुके को वैचारिक एकीकरण करना तथा वैचारिक एकीकरण करते हुए भारतीय लोकतंत्र में आदिवासी समुदाय के मूलभूत आवश्यकताओं व जल जंगल जमीन के संरक्षण हेतु अपनी एक आवाज तथा व्यवस्था तैयार करना व संविधान में प्रदत्त 5th व 6th अनुसूची की भावना अनुसार संरक्षण करना, जिससे सदियों से शोषण,अत्याचार,गैर जनजातियों के अतिक्रमण आदि से बचाया जा सके ।
ताकि पूरा समुदाय ही नही अपितु हर जाति,वर्ग क्षेत्र,राज्य,देश के लोग आदिवासी समुदाय की मानवतावादी सोच के साथ सामंजस्य बिठा सके और समानता आधारित जीवन जी सके।

आप सभी महानुभवों,विचारकों,कार्यकर्ताओं,सदस्यों तथा फॉलोवर्स को आदिवासी परिवार रूपी विचारधारा को अनवरत आगे बढ़ाने की बहुत बहुत शुभकामनाएं जोहार।

आज का नारा-
आदिवासी बचाओ प्रकृति बचाओ

14/05/2023

अनुसूचित क्षेत्र में संवैधानिक रूप से राजस्थान सरकार द्वारा पहले से ही 100 % आरक्षण पे स्केल 1 -11 तक सरकारी नॉकरियो में दिया हुआ है।
45 अनुसूचित जनजाति
5% अनुसूचित जाति
50% अनारक्षित
अलग से भर्तीहेतु TSP की विज्ञप्ति जारी होती है।
लेकिन----रोस्टर की वजह से सब सत्यानाश हो गया।
असंवैधानिक
1- रोस्टर नीति बंद की जावे
2- अनुसूचित जनजातियों के अलावा अन्य हेतु विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र नही बनाए जावे।
3- अनुसूचित क्षेत्र की आने वाली रिक्तियां केवल अनुसूचित जनजातियों से भरी जावे। मामला यही ठीक हो जाएगा।
अब 73 वालो को कौन समझाए की यह संवैधानिक रूप से कभी नही मिलेगा।जब तक 5 वी अनुसूची 244(1) है ।
क्योकि जनसंख्या के अनुपात में अनुसूचित क्षेत्र हेतु आरक्षण व्यवस्था का कोई प्रावधान नही है।
यह सब मांगे ट्राइबल एडवाइजरी कमेटी के एक प्रस्ताव लेने और राज्यपाल महोदय के हस्ताक्षर से सम्भव है।
हमारे लोग कितने ही सालों से आंदोलन,धरना व ज्ञापन दे रहे हैं लेकिन क्या कभी कोई विचार किया किसी भी सरकार ने?
इसका समाधान केवल व्यवस्था परिवर्तन है बाकी हम उन लोगो के सामने गिड़गिड़ाएंगे जिनके नथ की डोरी किसी गैर के पास है तो कभी भी मांगे पूरी नही होनी है।
जोहार

14/05/2023
14/05/2023

जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग करने वाले सभी (विधायकों व मंत्रीयों) मसिहाओं से कहना चाहूंगा की आपको आमजन ने अपनी बात रखने के लिए उचित मंच (विधानसभा भवन )दिलाया है उसी मंच के माध्यम से आप विधानसभा में बात क्यों नही करते चार वर्ष बित जाने के बाद आप वापस बेरोजगारों को लेकर रोड़ पर प्रदर्शन करने व सामाजिक आन्दोलन की बात करते हो आपकी ही सरकार में , विपक्ष की जनता सरकार के सामने अपनी उचित मांग के लिए रोड़ पर प्रदर्शन व आन्दोलन करें तो जायज है क्योंकि उनके पास अपनी बात रखने के लिए उचित मंच नहीं अपना विधायक या नेता नहीं है अपनी ही सरकार में बेरोजगारों व गरीब मजदूर , किसानों को रोड़ पर अपनी स्वार्थ के लिए घसीटना कितना बेवकूफी कार्य है

विश्व रत्न विश्व भूषण महान इतिहासकार संविधान निर्माता भारत रत्न महाविद्वान महानायक अर्थशास्त्री क्रांतिसूर्य युगपुरुष पर...
14/04/2023

विश्व रत्न विश्व भूषण महान इतिहासकार संविधान निर्माता भारत रत्न महाविद्वान महानायक अर्थशास्त्री क्रांतिसूर्य युगपुरुष परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. #भीमराव_अंबेडकर की 132 जयंती पर शत-शत जोहार नमन।

शिक्षित बनो
संगठित रहो
संघर्ष करो

मंदिर का मतलब है....गुलामी का रास्ता!स्कूल का मतलब है..जीवन में प्रकाश का रास्ता!!राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले जी य...
11/04/2023

मंदिर का मतलब है....
गुलामी का रास्ता!
स्कूल का मतलब है..
जीवन में प्रकाश का रास्ता!!

राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले जी यह मानते थे कि जब तक भावी पीढ़ी का निर्माण करने वाली माताएं और बहनें अशिक्षा अंधविश्वास व पांखडवाद के अंधकार में डूबी रहेगी तब तक हमारा देश व समाज की वास्तविक उन्नति नहीं हो सकती और इसलिए उन्होंने महिलाओं को शिक्षित करने पर बल दिया।
जब इस कार्य के लिए उन्हें कोई महिला शिक्षिका नहीं मिली तो उन्होंने स्वयं अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले को शिक्षित कर शिक्षिका का बनाया जिससे वह महिलाओं को शिक्षा दे सके और 1848 में प्रथम महिला विद्यालय की स्थापना की।

महात्मा फुले ने किसानों और श्रमिकों के हितों व उनके समृद्ध जीवन के लिए भी अनेकों प्रयास किए और उन्हें शिक्षित और संगठित किया। उन्होंने देश के युवाओं से आह्वान किया था कि वे देश, समाज, संस्कृति को सामाजिक बुराइयों तथा अशिक्षित से मुक्ति करे और स्वस्थ व सदृढ़ समाज के निर्माण के लिए आगे आए।

ऐसे महान विचारक, समाज सुधारक, सामाजिक परिवर्तन के क्रांतिकारी, स्त्री शिक्षा के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जन्म जयंती पर उन्हें कोटी कोटी जोहार नमन 💐🌷🙏🏹

आदिवासी अर्जुन बरगोट
आदिवासी परिवार भीलप्रदेश

18/03/2023

#जोहार #आदिवासी िवासी Aadiwasi Video

14/03/2023

दक्षिणी राजस्थान से आदिवासियों की आवाज बुलंद हो रही हैं इससे SC ST OBC MINORITY समाज के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। इसी हौंसले से राजस्थान में जातिवाद सामंतवाद मनुवाद की जड़ें खोखली हो रही है। सच्चे इतिहास की परतें खुलने से विदेशी शासक वर्ग साफ दिख रहा है। भारत भूमि से बाहर विदेश से कौन कौन आए, उजागर हो रहे हैं। इसलिए अपने आप को बचाने के लिए SC का गुलाम चमचा आगे किया है। कैलाश मेघवाल नक्सलवाद क्या है? परिभाषा बताओं।

अपने लिये सब जीते है दुसरो के लिए जीना, लक्ष्य जब तक पूरा ना हो जाएं अपने कार्य को जारी रखने की प्रेरणा देने वाली।भारत क...
10/03/2023

अपने लिये सब जीते है दुसरो के लिए जीना,
लक्ष्य जब तक पूरा ना हो जाएं अपने कार्य को जारी रखने की प्रेरणा देने वाली।
भारत की प्रथम शिक्षिका, मनुवाद के खिलाफ ताउम्र संघर्षरत रहीं क्रान्तिज्योति माता सावित्री बाई फुले जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन जोहार!

अपने लिये सब जीते है दुसरो के लिए जीना, लक्ष्य जब तक पूरा ना हो जाएं अपने कार्य को जारी रखने की प्रेरणा देने वाली।भारत क...
10/03/2023

अपने लिये सब जीते है दुसरो के लिए जीना,
लक्ष्य जब तक पूरा ना हो जाएं अपने कार्य को जारी रखने की प्रेरणा देने वाली।
भारत की प्रथम शिक्षिका, मनुवाद के खिलाफ ताउम्र संघर्षरत रहीं क्रान्तिज्योति माता सावित्री बाई फुले जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन जोहार!

होली किसान-कबिलाईयों का कुदरती फसलोत्सव त्यौहार है, जिसे इन तथाकथित धर्म के ठेकेदारों ने ही अपना पेट पालने अर्थात् धंधे ...
07/03/2023

होली किसान-कबिलाईयों का कुदरती फसलोत्सव त्यौहार है, जिसे इन तथाकथित धर्म के ठेकेदारों ने ही अपना पेट पालने अर्थात् धंधे के लिए संक्रमित किया है, इन प्रचलित काल्पनिक कथा-कहानियों से इस उत्सव का दूर-दूर तक कहीं कोई संबंध नहीं है!
यही हकीक़त है!
🌳जोहार🌳
#आदिवासी_फसली_उत्सव

पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष उमेश जी डामोर की पुत्री के ढुंढोत्सव कार्यक्रम में शरीक हुए।
03/03/2023

पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष उमेश जी डामोर की पुत्री के ढुंढोत्सव कार्यक्रम में शरीक हुए।

पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष व आसपुर विधायक प्रत्याशी उमेश जी डामोर की पुत्री के ढुंढोत्सव कार्यक्रम में शरीक हुए।
03/03/2023

पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष व आसपुर विधायक प्रत्याशी उमेश जी डामोर की पुत्री के ढुंढोत्सव कार्यक्रम में शरीक हुए।

दुनिया में जिसने प्राकृतिक तरीको को जीवंत रखा है वो  #आदिवासी है हम!  #जोहार_आदिवासियत 🌱🍀🌿🍃
24/02/2023

दुनिया में जिसने प्राकृतिक तरीको को जीवंत रखा है वो #आदिवासी है हम!

#जोहार_आदिवासियत 🌱🍀🌿🍃

I've just reached 100 followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏...
22/02/2023

I've just reached 100 followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉

Address

314022
Aspur
314022

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Adiwashi Arjun Bargot posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share