09/09/2025
एसडीएम ने ब्लॉक टी.बी. फोर्म व एनीमिया मुक्त कार्यक्रम को लेकर ली अधिकारियों की बैठक
असंध 9 सितम्बर। उपमंडल अधिकारी (ना0) असन्ध राहुल (आईएएस) की अध्यक्षता में मंगलवार को ब्लॉक टी.बी. फोर्म व एनीमिया मुक्त कार्यक्रम की बैठक आयोजित की गई, जिसमें चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, संबंधित विभागों के अधिकारियों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में एसडीएम राहुल (आईएएस) ने आमजन को टी0बी0 रोग व एनीमिया मुक्त कार्यक्रम बारे जागरूक करने, इसकी रोकथाम, उपचार और अन्य संबंधित विषयों पर उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि क्षय रोग से पीडि़त व्यक्तियों को गोद लेने हेतु विभिन्न विभागों से निक्षय मित्र बने है, इनमें एसडीएम कार्यालय से 12, बीडीपीओ कार्यालय से 20, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से 10, 17 पार्षद व सामाजिक संस्था जेसीआई से 10 निक्षय मित्र शामिल है। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा0 जयपाल चहल ने टी0बी0 व एनीमिया मुक्त कार्यक्रम के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में दंत चिकित्सक डॉ. विभूति, पीएचसी पोपडा, दंत चिकित्सक डा0 यशपाल, पी0एच0सी0उपलाना, नगरपालिका वाईस चेयरमेन राजेन्द्र कुमार, बीईओ सतीश कुमार, सुरेंद्र कुमार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से दीपक कुमार, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सुनीता, सियाराम, एसटीएस सतीश कुमार व प्रदीप कुमार मौजूद रहे।