The Haryana News

The Haryana News Contact for News and Advertisement 8013012348

आगामी दिनांक 18 सितंबर 2025 (गुरुवार) को मेरे जन्मदिन के शुभ अवसर पर, सनातन धर्म सेवा समिति, सालवान रोड, असंध में एक विश...
15/09/2025

आगामी दिनांक 18 सितंबर 2025 (गुरुवार) को मेरे जन्मदिन के शुभ अवसर पर, सनातन धर्म सेवा समिति, सालवान रोड, असंध में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीया कुमारी सैलजा जी, श्री बीरेंद्र सिंह जी, श्री डी.पी. रॉय जी एवं श्री किशोरी शर्मा जी की भी विशेष उपस्थिति रहेगी।

आप सभी स्नेहीजनों से विनम्र निवेदन है कि इस अवसर पर पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँ और मुझे अपना आशीर्वाद अवश्य प्रदान करें।
निवेदक : शमशेर सिंह गोगी
पूर्व विधायक असंध

उत्तर प्रदेश के एक्टर उत्तर कुमार रेप केस में गिरफ्तार।गाजियाबाद पुलिस ने अमरोहा के फार्म हाउस से पकड़ा।पीड़िता ने 2020 ...
15/09/2025

उत्तर प्रदेश के एक्टर उत्तर कुमार रेप केस में गिरफ्तार।
गाजियाबाद पुलिस ने अमरोहा के फार्म हाउस से पकड़ा।पीड़िता ने 2020 में एल्बम में काम किया था।शारीरिक शोषण और जातिसूचक शब्दों का आरोप।मुकदमा शालीमार गार्डन थाने में दर्ज है।

'पाक‍िस्तान से मैच होना हमारे मुंह पर तमाचा...' ◆ पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्व‍िवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कह...
14/09/2025

'पाक‍िस्तान से मैच होना हमारे मुंह पर तमाचा...'

◆ पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्व‍िवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा

| Asia Cup 2025

14/09/2025

रोहतक में कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा द्वारा आज आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी जिला अध्यक्ष बलवान रंगा सोफे पर जगह को लेकर नाराज होकर चले गए।

मनाने के विधायक और शहरी अध्यक्ष कुलदीप KD ने लगाई दौड़।

जिला अध्यक्ष बनने के बाद पहली ही प्रेस ब्रीफिंग में कांग्रेस की कलह सामने आई।

आज का मुद्दा था शहर के ज़रूरी मुद्दों को लेकर सरकार की खिंचाई करने का, लेकिन कल की सुर्खियां कुछ और बनवा दी।

अमेरिका में हरियाणा के गांव कुराना जिला पानीपत के रहने वाले अमित कुमार सुपुत्र श्री कृष्ण कुमार की अमेरिका ट्रक हादसे मे...
12/09/2025

अमेरिका में हरियाणा के गांव कुराना जिला पानीपत के रहने वाले अमित कुमार सुपुत्र श्री कृष्ण कुमार की अमेरिका ट्रक हादसे में मौत हो गई।

Arkansas I-40 Exit 166 पर अचानक ट्रक का नियंत्रण खो गया और ट्रक में आग लग गई अमित से ट्रक से निकला नही गया और भाई इस दुनिया को छोड़कर चला गया
ॐ शांति ॐ

एसडीएम ने ब्लॉक टी.बी. फोर्म व एनीमिया मुक्त कार्यक्रम को लेकर ली अधिकारियों की बैठकअसंध 9 सितम्बर। उपमंडल अधिकारी (ना0)...
09/09/2025

एसडीएम ने ब्लॉक टी.बी. फोर्म व एनीमिया मुक्त कार्यक्रम को लेकर ली अधिकारियों की बैठक

असंध 9 सितम्बर। उपमंडल अधिकारी (ना0) असन्ध राहुल (आईएएस) की अध्यक्षता में मंगलवार को ब्लॉक टी.बी. फोर्म व एनीमिया मुक्त कार्यक्रम की बैठक आयोजित की गई, जिसमें चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, संबंधित विभागों के अधिकारियों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में एसडीएम राहुल (आईएएस) ने आमजन को टी0बी0 रोग व एनीमिया मुक्त कार्यक्रम बारे जागरूक करने, इसकी रोकथाम, उपचार और अन्य संबंधित विषयों पर उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि क्षय रोग से पीडि़त व्यक्तियों को गोद लेने हेतु विभिन्न विभागों से निक्षय मित्र बने है, इनमें एसडीएम कार्यालय से 12, बीडीपीओ कार्यालय से 20, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से 10, 17 पार्षद व सामाजिक संस्था जेसीआई से 10 निक्षय मित्र शामिल है। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा0 जयपाल चहल ने टी0बी0 व एनीमिया मुक्त कार्यक्रम के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में दंत चिकित्सक डॉ. विभूति, पीएचसी पोपडा, दंत चिकित्सक डा0 यशपाल, पी0एच0सी0उपलाना, नगरपालिका वाईस चेयरमेन राजेन्द्र कुमार, बीईओ सतीश कुमार, सुरेंद्र कुमार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से दीपक कुमार, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सुनीता, सियाराम, एसटीएस सतीश कुमार व प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

गांव बस्सी में प्रशाशन ने तोड़ दिए 14 मकान, अवैध कब्जा पर उपमंडल प्रशासन की कार्यवाहीकोई भी व्यक्ति ग्राम पंचायत की जमीन...
09/09/2025

गांव बस्सी में प्रशाशन ने तोड़ दिए 14 मकान, अवैध कब्जा पर उपमंडल प्रशासन की कार्यवाही

कोई भी व्यक्ति ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा न करें - बीडीपीओ प्रशांत कुमार

असंध, 9 सितंबर। असंध के गांव बस्सी में मंगलवार को अवैध कब्जा वाली जगह पर उपमंडल प्रशासन असंध द्वारा कार्यवाही करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त करवाकर उक्त जमीन को ग्राम पंचायत बस्सी को सौंप दिया गया।
इस संबंध में बीडीपीओ असंध प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके संज्ञान में आया था कि गांव बस्सी में गांव की गली और फिरनी पर लगभग 14 घरों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। इसी दिशा में कार्यवाही करते हुए एसडीएम कोर्ट असंध द्वारा विसीएल एक्ट के अंतर्गत कब्जा कार्यवाही करने के आदेश प्राप्त हुए और प्रशासन द्वारा उन्हें ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया और आज गांव बस्सी में जमीन को कब्जा मुक्त करवाकर ग्राम पंचायत को सौंप दिया गया।
इसके अतिरिक्त बीडीपीओ प्रशांत कुमार ने समस्त आमजन से प्रशासन की तरफ से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा न करें इससे ग्राम पंचायत को वित्तीय नुकसान होता है और ऐसा करने वालों पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत जेसी महाविद्यालय में प्रतियोगिता का किया आयोजनअसंध‌,9  सितंबर ।‌ जीवन चानन स्नातकोत्तर महिला मह...
09/09/2025

हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत जेसी महाविद्यालय में प्रतियोगिता का किया आयोजन
असंध‌,9 सितंबर ।‌ जीवन चानन स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष में हिंदी पखवाड़ा बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में कविता पाठ प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी विभाग की ओर से किया गया।
यह कार्यक्रम हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. हेमलता शर्मा के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रेखा शर्मा ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्राओं से इसमें सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में डॉक्टर सुरेखा, बीना सिंह,रिद्धि का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का परिचय दिया।
फोटो कैप्शन, प्रतियोगिता में भाग लेती छात्राए

पंजाब भीषण बाढ़ की चपेट में है। अनगिनत परिवार बेघर हो गए हैं और उन्हें हमारी मदद की बेहद ज़रूरत है।आइए, हम सब मिलकर इस आ...
01/09/2025

पंजाब भीषण बाढ़ की चपेट में है। अनगिनत परिवार बेघर हो गए हैं और उन्हें हमारी मदद की बेहद ज़रूरत है।

आइए, हम सब मिलकर इस आपदा की घड़ी में पंजाब के साथ खड़े हों, हर संभव सहयोग दें।

#पंजाब

01/09/2025

यमुनानगर में उफान पर यमुना, हथिनीकुंड बैराज पर दर्ज किया गया 3 लाख 11 हजार 332 क्यूसेक पानी, हाई फ्लड घोषित

#यमुनानगर

31/08/2025

पंजाब में 3 सितंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल। शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान।

31/08/2025

कैथल में घग्गर खतरे के निशान में महज दो फीट नीचे, दो गांवों में टूटे तटबंध

#कैथल

Address

Assandh
132039

Telephone

+918013012348

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Haryana News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Haryana News:

Share