Dr. Virender Singh Chauhan

Dr. Virender Singh Chauhan निदेशक, हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान
प्रदेश प्रवक्ता,भाजपा
संस्थापक, रेडियो ग्रामोदय 90.4 , Gondar

डॉ. वीरेंद्र सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा

हरियाणा के सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में एक परिचित चेहरा डॉ. वीरेंद्र सिंह 2016-2023 तक हरियाणा सरकार के स्वायत्तशासी संस्थान हरियाणा ग्रंथ अकादमी में बतौर उपाध्यक्ष/निदेशक कार्यरत रहे हैं।हरियाणा के मुख्यमंत्री हरियाणा ग्रन्थ अकादमी के पदेन अध्यक्ष होतें हैं।

डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान मूल रूप से करनाल जिले के गोंदर ग्राम के निवास

ी हैं। प्रारंभिक शिक्षा गाँव से हुई.कुरूक्षेत्र के गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में पढ़ते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क में आये।
कुरुक्षेत्र विवि के यूनिवर्सिटी कालेज से स्नातक के बाद पत्रकारिता को अध्ययन और व्यवसाय के क्षेत्र के तौर पर चुना।जनसंचार में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार से स्नातकोत्तर व पीएचडी की उपाधियाँ प्राप्त की।

बाल्यकाल से राष्‍ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक प्रो. चौहान ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के विद्यार्थी के रूप में आकाशवाणी के कुरूक्षेत्र केंद्र के ‘युवाओं के लिए’ व ‘सन्निहित तीरे’ कार्यक्रमों के ज़रिये मीडिया जगत में पदार्पण किया। उसके बाद दैनिक दिव्य हिमाचल में उप-संपादक, अमर उजाला में ब्यूरो चीफ, दैनिक ट्रिब्यून रोहतक में स्टाफ रिर्पोटर के रूप में कार्य किया।

एक दशक से अधिक मुख्यधारा के मीडियाकर्मी के नाते कार्य करने के बाद मीडिया शिक्षण से जुड़े और वर्ष 2007 में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में रीडर व विभागाध्यक्ष के नाते शिक्षण कार्य आरम्भ किया। इसी कड़ी में उन्होंने सामुदायिक रेडियो क्षेत्र में पदार्पण करते हुए हरियाणा के किसी भी सरकारी विश्वविद्यालय के पहले सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘रेडियो सिरसा’ की संकल्पना से स्थापना तक का कार्य किया और निदेशक का पदभार संभाला। प्रो. चौहान कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्‍ट्रीय सेक्रेटरी जनरल और हरियाणा भाजपा के प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी भी रहे।

सामाजिक संस्था मानव सेवा चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष के रूप में करनाल के गोंदर गांव में प्रदेश का पहला ग्राम्य सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘रेडियो ग्रामोदय’ स्थापित किया है। ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कार्य करते हुए स्वामी विवेकानंद के 150 वें जयन्ती वर्ष में अन्य समाजसेवी मित्रों के साथ ‘ग्रामोदय अभियान’ का श्री गणेश किया।
-टीम ग्रामोदय / Email: [email protected]

लो जी देखो इनकी सोच
17/07/2025

लो जी देखो इनकी सोच

मित्रों की मंगलकामनाओं का सिलसिला …
17/07/2025

मित्रों की मंगलकामनाओं का सिलसिला …

17/07/2025
नीलोखेड़ी । सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतरने के कार्य में लगे अधिकारी खुले मन के साथ समर्पित होकर काम करते हैं तो ही य...
17/07/2025

नीलोखेड़ी । सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतरने के कार्य में लगे अधिकारी खुले मन के साथ समर्पित होकर काम करते हैं तो ही योजनाओं के चमत्कारिक परिणाम सामने आते हैं । हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने आज देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए मनरेगा अधिकारियों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. संस्थान परिसर में इन अधिकारियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय वन सेवा के अधिकारी षणमुख कुमार ने की. षणमुख कुमार आंध्र प्रदेश सरकार में मनरेगा निदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं.
डॉ. चौहान ने कहा कि प्रशिक्षु अधिकारियों को करनाल और कुरुक्षेत्र जिले के जिन बेहतरीन विकास कार्यों से रूबरू कराया गया, उनके प्रेरणादायक उदाहरणों को संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अपने अंदाज में लागू करने का प्रयास करें। संस्थान के निदेशक ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान , हैदराबाद की मदद से आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभागी अधिकारियों ने जो अपने क्षेत्र के प्रेरणादायक अनुभव साझा किए, उनका भी हरियाणा में सदुपयोग करने का प्रयास किया जाएगा । महात्मा गांधी नरेगा स्कीम के आंध्र प्रदेश के निदेशक श्री वाई वी षण्मुख ने हरियाणा में नरेगा स्क्रीन के तहत गंदे पानी के प्रबंधन की सराहना की और साथ ही गांव के स्तर पर नर्सरी बनाने का सुझाव भी दिया ।

इस कार्यक्रम में देशभर से मनरेगा स्कीम में कार्यरत 27 अधिकारियों ने हिस्सा लिया । भ्रमण के दौरान अधिकारियों को करनाल के सुलतानपुर , बूटेडी एवं कुरुक्षेत्र के कोल्हापुर एवं इशरगढ़ ग्राम पंचायतों में हुए महात्मा गांधी नरेगा स्कीम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्यों का अवलोकन कराया गया । इस दौरान प्रतिभागियों ने कार्यक्रम से संबंधित अपने अनुभव भी साझा किए । राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान , हैदराबाद के फैकल्टी डॉ राजेश्वर ने भी इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आयोजकों को बधाई दी।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग , हरियाणा के सिस्टम एनालिस्ट संदीप वाही, सहायक प्रोफेसर संदीप भगद्वाज, सहायक प्रोफेसर सुशील मेहता ,सहायक प्रोफेसर कमलदीप सांगवान उपस्थित रहे ।

मनरेगा अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न…
17/07/2025

मनरेगा अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न…

जय हो …
17/07/2025

जय हो …

आदरणीय राम कुमार जी बताते हैं कि उनके परिवार की अगली पीढ़ी ने सारंगी नहीं थामी। बिरादरी में  गिने चुने लोग बचे हैं।परंपर...
17/07/2025

आदरणीय राम कुमार जी बताते हैं कि उनके परिवार की अगली पीढ़ी ने सारंगी नहीं थामी। बिरादरी में गिने चुने लोग बचे हैं।परंपरा की सरिता का यूँ थमना चिंतन का विषय है।

17/07/2025

श्रावण कृष्ण सप्तमी है आज। विक्रमी संवत् 2082 चल रहा है, यह तो आपको याद रहना ही चाहिए। यदि नहीं तो आज से हर दिन एक बार फेसबुक पर या डायरी में लिखना शुरू करें । आखिर ज्ञान परंपरा का अंग व विरासत है अपनी।

आज दैनिक भास्कर में पंडित विजय शंकर ने अपने कॉलम ‘जीने की राह’ में लिखा है कि शिवजी को जल्द बहुतों पसंद है।आइए सावन कि ...
17/07/2025

आज दैनिक भास्कर में पंडित विजय शंकर ने अपने कॉलम ‘जीने की राह’ में लिखा है कि शिवजी को जल्द बहुतों पसंद है।आइए सावन कि इस महीने में हम यह निर्णय करें कि पानी बचाएंगे तभी सावन का आनंद आएगा।
आपकी क्या राय है ? कमेंट करके जरूर बताइएगा और आप इस बारे में ख़ुद कुछ कर रहे हैं तो उसका भी जिक्र अवश्य करिए।

सुप्रभात … आ नो भद्रा क्रतवो यन्तु विश्वत:
17/07/2025

सुप्रभात … आ नो भद्रा क्रतवो यन्तु विश्वत:

सालवन और पधाना अर अरडाना , राखियो रोज का आना जाना।
16/07/2025

सालवन और पधाना अर अरडाना , राखियो रोज का आना जाना।

Address

Assandh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Virender Singh Chauhan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dr. Virender Singh Chauhan:

Share