डॉ. वीरेंद्र सिंह, निदेशक, हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान(HIRD)
हरियाणा सरकार के प्रदेश प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा
हरियाणा के सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में एक परिचित चेहरा डॉ. वीरेंद्र सिंह 2016-2023 तक हरियाणा सरकार के स्वायत्तशासी संस्थान हरियाणा ग्रंथ अकादमी में बतौर उपाध्यक्ष/निदेशक कार्यरत रहे हैं।हरियाणा के मुख्यमंत्री हरियाणा ग्रन्थ अकादमी के पदेन अध्यक्ष होतें हैं।
डॉ. वीर
ेंद्र सिंह चौहान मूल रूप से करनाल जिले के गोंदर ग्राम के निवासी हैं। प्रारंभिक शिक्षा गाँव से हुई.कुरूक्षेत्र के गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में पढ़ते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क में आये।
कुरुक्षेत्र विवि के यूनिवर्सिटी कालेज से स्नातक के बाद पत्रकारिता को अध्ययन और व्यवसाय के क्षेत्र के तौर पर चुना।जनसंचार में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार से स्नातकोत्तर व पीएचडी की उपाधियाँ प्राप्त की।
बाल्यकाल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक प्रो. चौहान ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के विद्यार्थी के रूप में आकाशवाणी के कुरूक्षेत्र केंद्र के ‘युवाओं के लिए’ व ‘सन्निहित तीरे’ कार्यक्रमों के ज़रिये मीडिया जगत में पदार्पण किया। उसके बाद दैनिक दिव्य हिमाचल में उप-संपादक, अमर उजाला में ब्यूरो चीफ, दैनिक ट्रिब्यून रोहतक में स्टाफ रिर्पोटर के रूप में कार्य किया।
एक दशक से अधिक मुख्यधारा के मीडियाकर्मी के नाते कार्य करने के बाद मीडिया शिक्षण से जुड़े और वर्ष 2007 में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में रीडर व विभागाध्यक्ष के नाते शिक्षण कार्य आरम्भ किया। इसी कड़ी में उन्होंने सामुदायिक रेडियो क्षेत्र में पदार्पण करते हुए हरियाणा के किसी भी सरकारी विश्वविद्यालय के पहले सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘रेडियो सिरसा’ की संकल्पना से स्थापना तक का कार्य किया और निदेशक का पदभार संभाला। प्रो. चौहान कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सेक्रेटरी जनरल और हरियाणा भाजपा के प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी भी रहे।
सामाजिक संस्था मानव सेवा चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष के रूप में करनाल के गोंदर गांव में प्रदेश का पहला ग्राम्य सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘रेडियो ग्रामोदय’ स्थापित किया है। ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कार्य करते हुए स्वामी विवेकानंद के 150 वें जयन्ती वर्ष में अन्य समाजसेवी मित्रों के साथ ‘ग्रामोदय अभियान’ का श्री गणेश किया।
-टीम ग्रामोदय / Email: [email protected]