News Darshan 24

News Darshan 24 न्यूज़ दर्शन 24 आपकी आवाज हमारे जरिये

25/10/2025
जिन्हें पब्लिक डीलिंग की समझ नहीं, उन्हें चौकी-थानों से हटाएं। DGP*हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने पुलिस...
22/10/2025

जिन्हें पब्लिक डीलिंग की समझ नहीं, उन्हें चौकी-थानों से हटाएं। DGP

*हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को चौथा लेटर जारी किया है। इस लेटर में उन्होंने प्रदेश के थानों में तैनात सभी SHO, DSP, ACP, SP, DCP, CP, IG, ADG रेंज के अधिकारियों से कहा, "मैं चाहता हूं कि आप यह समझें कि सरकारी दफ्तर लोगों के पैसे से बने हैं। ये उनकी सहायता और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हैं।*

*मेरा मानना है कि पब्लिक डीलिंग एक बेहतरीन कला है। इसका संबंध आपके ऑफिस के डिजाइन, सॉफ्ट-स्किल और प्रबंधन क्षमता से है। सबसे पहले अपने ऑफिस की टेबल का साइज छोटा करें। अपनी और विजिटर्स की कुर्सी एक जैसी करें। अपनी कुर्सी पर तौलिए का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। इसका कोई मतलब नहीं है। जिन्हें पब्लिक डीलिंग की समझ नहीं, उन्हें चौकी-थानों से हटाएं।*

21/10/2025

#पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि सुनील कौशिक अरडाना की ओर से दीपावली व भैयादूज की हार्दिक शुभकामनाएं

अमृतसर-सहरसा गरीब रथ ट्रेन में आग:लुधियाना के सरहिंद स्टेशन क्रॉस करते ही AC बोगी में शॉर्ट सर्किट, सामान छोड़कर भागे यात...
18/10/2025

अमृतसर-सहरसा गरीब रथ ट्रेन में आग:लुधियाना के सरहिंद स्टेशन क्रॉस करते ही AC बोगी में शॉर्ट सर्किट, सामान छोड़कर भागे यात्री

पंजाब के अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ ट्रेन में शनिवार सुबह पंजाब में लुधियाना के सरहिंद स्टेशन के पास आग लग गई। यह आग 19 नंबर AC बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। इसमें लुधियाना के भी कई व्यापारी सफर कर रहे थे।बोगी नंबर 19 में सवार एक यात्री ने आग लगते ही ट्रेन की चेन खींच दी। इससे ट्रेन रुक गई। इसके बाद बोगी में सवार यात्री अपना सामान छोड़ तुरंत नीचे उतरे। अफरातफरी के बीच ट्रेन से उतरने में कई यात्रियों को चोटें आई हैं। कुछ यात्री अपने बच्चों के साथ सफर कर रहे थे। हादसा देख उनमें चीख-पुकार मच गई। मगर, सभी को सुरक्षित उतार लिया गया।

उधर, सूचना मिलते ही रेलवे, फायरबिग्रेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग में बोगी नंबर 19 पूरी तरह चल गया। इसके साथ में लगे बोगी नंबर 18 को भी आग से नुकसान पहुंचा है। फिलहाल, अंबाला से रेलवे की टेक्निकल टीमें भी मौके पर पहुंच गई थी। आग में जली बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया गया था। ट्रेन को अंबाला के लिए रवाना कर दिया गया था, जहां उसमें नए कोच लगाए जाएंगे।
उधर, रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। दोपहर को अंबाला डिवीजन के डीआरएम भी घटनास्थल का जायजा लेंगे।

DFSC को थप्पड़ मारा फिर क्यों फूट-फूटकर रोए किसान नेता चढ़ूनीहरियाणा के कुरुक्षेत्र में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (चढ़...
15/10/2025

DFSC को थप्पड़ मारा फिर क्यों फूट-फूटकर रोए किसान नेता चढ़ूनी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (DFSC) राजेश कुमार को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद अपनी परेशानी बताते हुए फूट-फूट कर रोने लगे। चढ़ूनी अन्य किसानों के साथ लघु सचिवालय में धान की खरीद न होने को लेकर धरना देने पहुंचे थे।विवाद के बाद पुलिस ने चढ़ूनी समेत 30 से ज्यादा किसानों को हिरासत में ले लिया। उन्हें झांसा थाने ले जाया गया। चढ़ूनी को हिरासत में लिए जाने के बाद अन्य किसान झांसा थाने के बाहर पहुंच गए और उन्होंने थाने के बाहर ही धरना शुरू कर दिया। वहां पुलिस फोर्स और किसानों के बीच जबरदस्त धक्कामुक्की हुई। वहीं अब किसानों को पुलिस ने बातचीत के लिए सर्किट हाउस बुलाया है।थप्पड़ विवाद से पहले किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह किसानों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि आपने (किसानों) थप्पड़ मारा है। एक अरेस्ट होगा, या सारे अरेस्ट होंगे। इस पर सभी किसान हाथ उठाकर चढ़ूनी का समर्थन करते हैं।

हरियाणा के नए डीजीपी का एडिशनल चार्ज मिला है OP सिंह को, जो 1992 बैच के IPS अधिकारी हैं, और बिहार राज्य के रहने वाले हैं...
14/10/2025

हरियाणा के नए डीजीपी का एडिशनल चार्ज मिला है OP सिंह को, जो 1992 बैच के IPS अधिकारी हैं, और बिहार राज्य के रहने वाले हैं, इससे पूर्व शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया है, जो अभी तक हरियाणा के DGP थे।

DGP हटेगा तभी दिंवंगत IPS Y पुरनकुमार का पोस्टमार्टम होगा - IAS अमनीत कुमारहरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के ...
13/10/2025

DGP हटेगा तभी दिंवंगत IPS Y पुरनकुमार का पोस्टमार्टम होगा - IAS अमनीत कुमार

हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड का मामला सुलझ नहीं रहा है। लगातार 6 दिन से IPS के परिवार और सरकार के बीच गतिरोध बना हुआ है। आज (सोमवार) को सातवां दिन है। परिवार की सहमति न मिलने की वजह से शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया।सोमवार को भी अमनीत पी कपूर से मिलने आने वालों का दौर जारी है। सत्ता पक्ष के लोग, विपक्ष समेत प्रशासनिक अधिकारी लगातार उनके आवास पहुंच रहे हैं। हरियाणा सरकार के नुमाइंदों ने फिर मनाने की कोशिश की है। लेकिन परिवार मांगों पर अड़ा हुआ है।

12/10/2025

*महापंचायत में सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया*
चंडीगढ़
महापंचायत में सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया। इसमें डीजीपी शत्रुजीत कपूर को हटाने की मांग की गई। यदि ऐसा नहीं हुआ प्रदर्शन उग्र किया जाएगा।

महापंचायत के बाद लोग हरियाणा के गवर्नर अशीम घोष को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने नहीं जाने दिया। इसके बाद गवर्नर खुद IAS अमनीत पी. कुमार से मिलने पहुंचे। उन्होंने 22 मिनट तक मुलाकात की। इनसे पहले हरियाणा CID के ADGP सौरभ सिंह भी आए हैं।

*हरियाणा के 3 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट:15 में हो रही बारिश*                                                         ...
06/10/2025

*हरियाणा के 3 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट:15 में हो रही बारिश*
हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज फतेहाबाद, हिसार, जींद, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, पानीपत, रोहतक और सोनीपत में मूसलाधार बारिश हो सकती है। सोमवार की सुबह से ही फतेहाबाद, चरखीदादरी, सिरसा, रोहतक और हिसार, अंबाला में बारिश हो रही है।पंचकूला, कैथल, महेंद्रगढ़, झज्जर के बहादुरगढ़, सोनीपत, भिवानी, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई है। कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम ने दोपहर को जारी किए अपडेट में तीन जिलों में ओलावृष्टि और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है। अंबाला और नूंह में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है।बहादुरगढ़ में बारिश और तेज हवा से एक मकान पर पेड़ गिर गया, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। यहां कई इलाकों की बिजली गुल हो गई।कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव, बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने और राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से नमी वाली हवाएं उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों की तरफ आने की संभावना है।इन मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से राज्य में 7 अक्टूबर के दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

जो कांग्रेस को तोड़ने की बात करते हैं, हम उनका विरोध करते हैं  बीरेंद्र सिंह*जींद जिले में आज (रविवार को) कांग्रेस के राष...
05/10/2025

जो कांग्रेस को तोड़ने की बात करते हैं, हम उनका विरोध करते हैं बीरेंद्र सिंह

*जींद जिले में आज (रविवार को) कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सद्भाव यात्रा दनौदा गांव से शुरू हुई। इससे पहले बिनैण खाप के चबूतरे पर एक सभा हुईर्। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह और पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के अलावा कई अन्य नेताओं ने ग्रामीणों को संबोधित किया। बीरेंद्र सिंह ने यहां कहा कि जो कांग्रेस को तोड़ने की बात करते हैं, हम उनका विरोध करते हैं।*

केंद्र सरकार का फैसला, राज्य सरकार को नहीं देंगे*दिल्ली *पंजाब के लिए घोषित 1600 करोड़ रुपए का राहत पैकेज सीधे किसानों क...
27/09/2025

केंद्र सरकार का फैसला, राज्य सरकार को नहीं देंगे*
दिल्ली
*पंजाब के लिए घोषित 1600 करोड़ रुपए का राहत पैकेज सीधे किसानों को मिलेगा*

केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने शनिवार (27 सितंबर) को कहा है कि पंजाब के लिए घोषित 1600 करोड़ रुपए का राहत पैकेज सीधे किसानों के खातों में भेजा जाएगा, राज्य सरकार को नहीं।
उन्होंने बताया कि जैसे ही गिरदावरी (फसल के नुकसान का सर्वे) पूरा होगा, पैसा किसानों को मिल जाएगा। अगर जरूरत पड़ी, तो अतिरिक्त मदद भी दी जाएगी।
ये राहत पैकेज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद घोषित किया था। लेकिन पंजाब सरकार ने कहा है कि यह रकम बहुत कम है और इससे किसानों की पूरी मदद नहीं हो पाएगी।

Address

Assandh

Telephone

+919068777770

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Darshan 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Darshan 24:

Share