News Darshan 24

News Darshan 24 न्यूज़ दर्शन 24 आपकी आवाज हमारे जरिये

*इनेलो की रैली में आ सकते हैं जगदीप धनखड़:अभय चौटाला पूर्व उपराष्ट्रपति से मिलेंगे; सैलजा के करीबी पूर्व MLA कांग्रेस छो...
24/09/2025

*इनेलो की रैली में आ सकते हैं जगदीप धनखड़:अभय चौटाला पूर्व उपराष्ट्रपति से मिलेंगे; सैलजा के करीबी पूर्व MLA कांग्रेस छोड़ सकते हैं*
*JUST INDIA BREAKING*

हरियाणा की राजनीति में आने वाले दिनों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला आज (23 सितंबर) शाम पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलेंगे।यह मुलाकात दिल्ली के छतरपुर स्थित फॉर्म हाउस में होगी। जहां इन दिनों धनखड़ रह रहे हैं। अभय चौटाला उन्हें ताऊ देवीलाल की जयंती पर 25 सितंबर को रोहतक में हो रही रैली का निमंत्रण देंगे। इनेलो के वरिष्ठ नेता उमेद लोहान ने इसकी पुष्टि की।उम्मीद जताई जा रही है कि ताऊ देवीलाल को अपना आदर्श मानने वाले जगदीप धनखड़ इस निमंत्रण को स्वीकार कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो इस्तीफे के बाद धनखड़ का यह पहला पब्लिक कार्यक्रम होगा।वहीं कांग्रेस नेता पूर्व वित्त मंत्री संपत सिंह ने भी अभय सिंह चौटाला के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए रोहतक रैली में जाने का फैसला कर लिया है। अगर ऐसा हुआ तो भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस की राजनीति को झटका लग सकता है।

*BJP विधायक अत्री की मुश्किलें बढ़ीं:हाईकोर्ट ने रिटर्निंग अधिकारी तलब किया; बृजेंद्र सिंह बोले- 150 पोस्टल बैलेट के लिफा...
24/09/2025

*BJP विधायक अत्री की मुश्किलें बढ़ीं:हाईकोर्ट ने रिटर्निंग अधिकारी तलब किया; बृजेंद्र सिंह बोले- 150 पोस्टल बैलेट के लिफाफे ही नहीं खोले*
*JUST INDIA BIG BREAKING*
हरियाणा में उचाना से भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने उचाना विधानसभा चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी को तलब कर लिया है। मंगलवार को पूर्व सांसद और उचाना से कांग्रेस प्रत्याशी रहे बृजेंद्र सिंह की याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें बृजेंद्र सिंह के बयान दर्ज हुए।
बृजेंद्र सिंह ने कोर्ट को बताया कि काउंटिंग के दौरान रिटर्निंग अधिकारी ने 150 वोटों के लिफाफे खोले ही नहीं। हाईकोर्ट ने इस मामले में रिटर्निंग अधिकारी को तलब करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 8 अक्टूबर निर्धारित की है।
बृजेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं। 2024 विधानसभा चुनाव में बृजेंद्र सिंह भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र अत्री से केवल 32 वोटों से हार गए थे। इसके बाद बृजेंद्र सिंह ने अमान्य घोषित किए गए 215 पोस्टल बैलेट की दोबारा गिनती कराने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
वहीं विधायक देवेंद्र अत्री ने भी बृजेंद्र सिंह की याचिका को खारिज करने के लिए हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसे हाईकोर्ट 18 सितंबर को अस्वीकार कर चुका है

24/09/2025
खेल एवं व्यायाम से मिलता है स्वास्थ्य और अनुशासन : अनिल जयभारतअसंधपावर फिटनेस जिम, जलमाना के तत्वावधान में एक दिवसीय राज...
23/09/2025

खेल एवं व्यायाम से मिलता है स्वास्थ्य और अनुशासन : अनिल जयभारत

असंध
पावर फिटनेस जिम, जलमाना के तत्वावधान में एक दिवसीय राज्य स्तरीय बेंच प्रेस स्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को हुआ जिसमें प्रदेशभर के अनेक जिलों से करीब 200 खिलाड़ी – पुरुष एवं महिलाएं – भाग लेने पहुंचे। सभी ने पावर लिफ्टिंग में जोर आज़माइश कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और चैंपियन का खिताब जीतने का प्रयास किया।
उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कांग्रेस नेता अनिल जयभारत का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। उन्होंने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि “खेल और व्यायाम हमें न केवल शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य प्रदान करते हैं, बल्कि यह हमें एक-दूसरे के प्रति आदर और अनुशासन की सीख भी देते हैं।” उन्होंने युवाओं से अपने जीवन में किसी न किसी खेल को नियमित रूप से शामिल करने का आग्रह किया और कहा कि खेल नशे व अन्य विकारों से दूर रहने में मदद करते हैं।
पावर फिटनेस जिम के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष – सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर-1, मास्टर-2 और दिव्यांग वर्ग के मुकाबले हुए। मुख्य आयोजक बिंदु चौधरी और जतिन शर्मा ने बताया कि मंगलवार को अंतिम मुकाबलों के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ।
इस अवसर पर विधायक असंध योगेंद्र राणा, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि विक्रमजीत राणा, सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप कश्यप सहित कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता ने स्मृति चिह्न भेंट किए। कार्यक्रम में कोच नरेश गोगी, शमशेर सिंह, सुभाष मूंड, मुनीश कुमार, नंबरदार राजा राम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन: जलमाना में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कांग्रेस नेता अनिल जयभारत खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फिर से सीएम देखना चाहती है जनता: शेरी असंध । भूपेंद्र सिंह हुड्डा 10 साल हरियाणा के मुख्यमंत्री ...
23/09/2025

भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फिर से सीएम देखना चाहती है जनता: शेरी
असंध । भूपेंद्र सिंह हुड्डा 10 साल हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे है। उनके कार्यकाल में हर वर्ग खुशहाल था । उन्होंने हरियाणा को विकास के मामले में नंबर वन बना दिया। हरियाणा की जनता फिर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएम देखना चाहती है। उपरोक्त विचार हरियाणा किसान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शेर प्रताप शेरी ने जारी एक बयान में कहे। शेरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी हरियाणा में मजदूरों, किसानों और युवाओं के मुद्दे उठा रही है और आगे भी उठाती रहेगी । उन्होंने कहा कि हुड्डा ने न सिर्फ हरियाणा का विकास किया, बल्कि उसे एक नया रूप भी दिया। चाहे सड़कों का जाल बिछाने की बात हो , बिजलीघर लगाने की बात हो , उद्योग लगाने की बात हो या फिर रोजगार देने की बात , भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने कार्यकाल में जबरदस्त काम किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा राज में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है, जिसके चलते प्रदेश वासियों का जीना मुहाल हो बन चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में हर वर्ग परेशान और हताश हो चुका है और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है, जिसकी तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है। शेरी ने जीएसटी व वोट चोरी को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा । कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें सभी वर्गों के हित सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में जीएसटी के माध्यम से सरकार ने लाखों-करोड़ों रुपये एकत्र किए,जिसका बोझ गरीब और माध्यम वर्ग पर पड़ा । जीएसटी की वजह से गरीबों पर आर्थिक बोझ बढ़ा है। इसी कारण कांग्रेस ने इसे गब्बर सिंह टैक्स का नाम दिया। अब भाजपा सरकार जीएसटी कम करने की बात करके उत्सव मना रही है। उन्होंने कहा कि जीएसटी नियमों में कई बार बदलाव करके व्यापारियों व आम जनता को परेशान किया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे कांग्रेस की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएं और तब तक संघर्ष जारी रखें जब तक वोट चोरी के खिलाफ यह लड़ाई जन आंदोलन का रूप न ले ले।
फोटो कैप्शन, पत्रकारों से बातचीत करते हरियाणा किसान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शेर प्रताप शेरी

Address

Assandh

Telephone

+919068777770

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Darshan 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Darshan 24:

Share