Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News हमारी आवाज जनता की आवाज।
सच दिखाना ही हमारी पहचान।
देश की हर खबर सबसे पहले ।
(1)

 : उन्नाव की आस्था पटेल ने प्रदेश में लहराया परचमकक्षा 10वीं में 97.33% अंक के साथ प्रदेश में 4वां स्थान, जिले का बढ़ाया...
25/04/2025

: उन्नाव की आस्था पटेल ने प्रदेश में लहराया परचम
कक्षा 10वीं में 97.33% अंक के साथ प्रदेश में 4वां स्थान, जिले का बढ़ाया मान।
बीघापुर के पतिराजा महिपाल इंटर कॉलेज की छात्रा है आस्था।
उन्नाव के 114 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा, कुल 38,449 छात्र हुए थे शामिल।

Manipur: कमजोंग में हथियारबंदों ने दो गांवों के कई घरों को आग लगाकर किया राख, खेतों में काम करने गए थे लोगManipur: मणिपु...
25/04/2025

Manipur: कमजोंग में हथियारबंदों ने दो गांवों के कई घरों को आग लगाकर किया राख, खेतों में काम करने गए थे लोग

Manipur: मणिपुर के कमजोंग जिले में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने दो गांवों के सात से अधिक घरों में आग लगा दी, जिसके बाद प्रशासन ने दोनों गांवों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया। घटना के समय ग्रामीण खेतों में काम कर रहे थे।

अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू

कामजोंग जिले के उपायुक्त रंगनामी रंग पीटर ने स्थिति को देखते हुए दोनों गांवों में दोपहर 2:00 बजे से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 (1) के तहत जारी किया गया है, जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
#मणिपुर

मालेगांव बम विस्फोट मामले में प्रज्ञा ठाकुर को मौत की सजा दी जाए: NIABJP कि वर्तमान सांसद सहित 7 लोगों को बनाया गया था अ...
24/04/2025

मालेगांव बम विस्फोट मामले में प्रज्ञा ठाकुर को मौत की सजा दी जाए: NIA
BJP कि वर्तमान सांसद सहित 7 लोगों को बनाया गया था अपराधी।

Malegaon Blast Case: महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव शहर में 29 सितंबर 2008 को बड़ा बम धमाका हुआ था. इस धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे. यह धमाका मुस्लिम बहुल इलाके में एक मस्जिद के पास हुआ था. इस मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता और पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और उनके साथियों को दोषी बनाया था. हालांकि, बाद में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और उनके साथियों को NIA ने क्लीन चिट दे दी थी. इसके बाद से ही NIA पर सवाल उठ रहे थे. अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी का रुख बदल गया है जांच एजेंसी ने मुंबई की एक कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि आरोपियों को बेकसूर मानने की बात गलत है और उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

कोर्ट से NIA ने की थी ये अपील
कोर्ट में दाखिल की गई रिपोर्ट करीब 1500 पन्नों की है, जिसमें सभी गवाहों और सबूतों का जिक्र है. कोर्ट ने एनआईए की उस अपील को खारिज कर दिया जिसमें कुछ गवाहों को सजा से बचाने की मांग की गई थी. इस केस में साध्वी प्रज्ञा के साथ-साथ मेजर उपाध्याय, स्वामी दयानंद पांडे, कर्नल पुरोहित और कुछ दूसरे पर बम धमाके की साजिश रचने का इल्जाम है. पहले इस मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस ने की थी और उसी ने साध्वी प्रज्ञा को मुख्य मुल्जिम बताया था. अब देखना होगा कि कोर्ट का अंतिम फैसला क्या आता है, लेकिन एनआईए के बदले रुख ने इस केस को फिर से चर्चा में ला दिया है.

https://youtu.be/kUb1XWHD12A?si=ue_bUMLOpOkoUAcP

20/03/2025

क्या है Grok
आजकल हो रहा है वायरल।
इंटरनेट की दुनिया में मचाए है धमाल।
अंधभक्तों की हो रही है किरकरी।
Grok AI tool आजकल बहुत वायरल हो रहा है इंटरनेट पर धूम मचाए है। इससे कुछ भी पूछो देता है सटीक जवाब।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को विधानसभा में नागपुर हिंसा पर बयान दिया था और हिंसा के लिए हाल मे...
20/03/2025

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को विधानसभा में नागपुर हिंसा पर बयान दिया था और हिंसा के लिए हाल में आई फिल्म 'छावा' को ज़िम्मेदार ठहराया था.

उन्होंने कहा था कि फिल्म में शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज पर औरंगज़ेब के अत्याचार को दिखाया गया है. इससे लोगों की भावनाएं भड़क उठीं.

हालांकि आंबेकर ने 'छावा से लोगों में औरंगज़ेब के प्रति नाराज़गी होने' में पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया.

आरएसएस के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि हिंसा नागपुर में आरएसएस के मुख्यालय से काफी दूर हुई है.

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली में होलिका दहन वाली रात डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस यशपाल सिंह के सरकारी बंगले में आग लग गई. यह ...
15/03/2025

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली में होलिका दहन वाली रात डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस यशपाल सिंह के सरकारी बंगले में आग लग गई. यह इतनी भीषण थी कि आग की लपटों ने घर के सारा सामान चपेट में ले लिया. थाना कोतवाली के कचहरी रोड के पास ही सरकारी आवास में आग लगने की घटना हुई. बंगले में रखी पिस्तौल की मैगजीन से कारतूस तक खाक गए. साथ ही तमाम सरकारी कागजों के साथ ही सरकारी गाड़ी तक जल गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. जांच की जा रही है. डीएसपी यशपाल सिंह ने शरारती तत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाया है.

Kanpur: सेंट्रल पर भीड़ बेकाबू, एसी कोच के शीशे उखाड़े, प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर नहीं बची जगह, तस्वीरेंKanpur News: म...
19/02/2025

Kanpur: सेंट्रल पर भीड़ बेकाबू, एसी कोच के शीशे उखाड़े, प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर नहीं बची जगह, तस्वीरें

Kanpur News: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर खड़े होने की जगह नहीं बची। भीड़ बढ़ी तो गाड़ियां आउटर पर खड़ी की गईं।

MahaKumbh: कायम की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, वसंत पंचमी पर भी मुस्लिमों ने की ये तैयारी; खुले रहेंगे दरवाजेमहाकुंभ के स...
02/02/2025

MahaKumbh: कायम की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, वसंत पंचमी पर भी मुस्लिमों ने की ये तैयारी; खुले रहेंगे दरवाजे

महाकुंभ के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या के मौके पर शहर में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली थी। रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते जब बंद हो गए तो पुराने शहर के मुस्लिम समुदाय ने श्रद्धालुओं के लिए अपने घरों के दरवाजे खोल दिए।

वसंत पंचमी पर भी मुस्लिम समाज श्रद्धालुओं की आवभगत करेगा। मौनी अमावस्या पर भी मुस्लिम समुदाय ने अपने घरों के दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए खोले थे। अब वसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं के लिए मस्जिदों, इमामबाड़ों के दरवाजे खुले रहेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे.  नेहरू अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने पहुंचे. ...
02/02/2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे. नेहरू अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने पहुंचे. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से उनका हाल चाल जाना और इलाज के विषय में जानकारी हासिल की.इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टरों से भी घायलों की विस्तृत रिपोर्ट ली और सभी को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

भारतीय WWE रेसलर ग्रेट खली ने लगाई संगम कुंभ में डुबकी। #कुंभ
02/02/2025

भारतीय WWE रेसलर ग्रेट खली ने लगाई संगम कुंभ में डुबकी।
#कुंभ

31/01/2025

प्रयागराज - महाकुंभ मे मची भगदड़ के बाद श्रद्धालुओं की मदद के लिए मुस्लिम समाज आया सामने।
प्रयागराज के लोगों ने पेश की भाई-चारे और एकता की मिसाल ।

Auraiya - औरैया के ककोर में समाज कल्याण विभाग के द्वारा सामूहिक विवाह समारोह संपन्न किए गया।जिसमें बहुत से जोड़े का विवा...
21/01/2025

Auraiya - औरैया के ककोर में समाज कल्याण विभाग के द्वारा सामूहिक विवाह समारोह संपन्न किए गया।
जिसमें बहुत से जोड़े का विवाह सम्पन्न कराया गया।

Address

Auraiya

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttar Pradesh News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share